Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

YONO SBI ke Benefits : Yono SBI क्या है, और इसके फायदे, उपयोग

YONO SBI ke Benefits

भारतीय स्टेट बैंक (YONO SBI ke Benefits) देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। एसबीआई बैंक दुनिया के सबसे बड़े निगमों की सूची में 500 से 232 वें स्थान है और यह बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं या मोबाईल Application लॉन्च करके सुविधा प्रदान करता रहता है। इस पोस्ट में एसबीआई बैंक की महत्वपूर्ण मोबाईल App YONO SBI के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

YONO SBI ke Benefits
YONO SBI ke Benefits

Yono SBI Kya Hai

योनो एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक का एक मोबाईल सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से ग्राहक अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है तथा इसकी सहायता से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, बैंक स्टेटमेंट सहित ऑनलाइन बैंकिंग के सभी कार्य आसानी से कर सकते है। YONO (You Only Need One) Mobile Application की सहायता से आप अपने मोबाईल से ही बैंकिंग के सभी कार्य कर सकते है।

How to Download YONO SBI

YONO SBI Mobile App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में जाना होगा। प्ले स्टोर में सर्च बार में YONO SBI सर्च करें। अब एसबीआई का मोबाईल एप योनो एसबीआई दिखाई देगा उसके नीचे Install का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें। इंस्टॉल पर क्लिक करके के बाद आपके मोबाईल में योनो एसबीआई मोबाईल एप इंस्टॉल हो जाएगा। इस अब आप यूज कर सकते है।

YONO SBI ke Benefits

योनो एसबीआई मोबाईल सॉफ्टवेयर की सहायता से आप घर बैठे अनेक काम कर सकते है जिसके लिए आपको बार बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आपके समय की भी बचत होगी। योनो एसबीआई की सहायता से होने वाले कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में नीचे बताया है।

Cash Withdrawal – इस एप की मदद से एसबीआई ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के 20000 रुपये तक का कैश विड्रॉल कर सकता है। इस एप से कैश विड्रॉल की सुविधा एसबीआई बैंक के एटीएम, बैंक ब्रांच पर उपलब्ध होगी।

Account Balance Check – एसबीआई के इस मोबाईल एप की सहायता से ग्राहक अपने मोबाईल से ही अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहक को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए योनो एसबीआई मोबाईल एप में लॉगिन करके डैश्बोर्ड पर View Balance का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

Recharge – इस एप की सहायता से एसबीआई यूजर अपने मोबाईल से डिश रिचार्ज, पानी का बिल, बिजली का बिल, मोबाईल रिचार्ज आदि का भुगतान कर सकते है।

Payment Transfer – पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए Yono सबसे बेहतरीन ऑप्शन है Benefits of Yono SBI इसके माध्यम से यूजर ₹25000 तक Quick Transfer व अकाउंट ऐड करके  प्रतिदिन अधिकतम ₹10 लाख तक का पेमेंट ट्रांसफर कर सकता है।

SBI ATM Card Apply – एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को योनो ऐप के माध्यम से एटीएम जारी करने का ऑप्शन भी देती है साथ ही अपने पुराने एटीएम कार्ड बंद करने, एटीएम कार्ड को रिप्लेस करने, ब्लॉक करने, व ATM Card को अस्थाई तौर पर ब्लॉक करने का ऑप्शन भी देता है।

Important Links

YONO SBI App LinkClick Here
YONO SBI Lite App LinkClick Here
SBI Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here