Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Skill Training Center 2023 कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए एक अप्रैल को ईओआई होगी जारी

Skill Training Center 2023

कौशल एवं नियोजन Skill Training Center 2023 राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए एक अपै्रल को ईओआई आमन्ति्रत की जाएगी जिससे प्रशिक्षण प्रदाता ब्लॉक अथवा जिले में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर विभागीय योजनाओं से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सकें। कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए एक अप्रैल को ईओआई होगी जारी- कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री

Skill Training Center 2023

कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम Skill Training Center 2023 द्वारा ब्लॉक अथवा जिला में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए ईओआई जारी करती है तथा प्रशिक्षण प्रदाता आवेदन कर कहीं भी कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत शामिल बेरोजगार जो सरकार में इंर्टनशिप कर रहे हैं, उनके लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण का कोई प्रस्ताव नहीं है।

कौशल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए एक अप्रैल को ईओआई होगी जारी

इससे पहले कौशल एवं नियोजन Skill Training Center 2023 राज्य मंत्री ने विधायक श्री सुमित गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विभागीय पोर्टल के अनुसार उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय बीकानेर में  12 फरवरी 2023 को 34 हजार 972 (स्नातक एवं  उच्च योग्यताधारी ) शिक्षित बेरोजगार  आशार्थी पंजीकृत  हैं। उन्होंने जिला बीकानेर में शिक्षित  बेरोजगारों का विधान सभा क्षेत्र वार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होेंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र लूणकरणसर में 737 आवेदनकर्ता बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है, जिनमें 224 महिला एवं 513 पुरुष लाभार्थी हैं तथा 158 पात्र आवेदन जांच उपरान्त योजनान्तर्गत एक समय में दो लाख आशार्थियों को लाभांवित की सीमा निर्धारित होने के कारण लम्बित है, जिनमें 54 महिला एवं 104 पुरुष आशार्थी हैं। उन्होंने बताया कि जांच हेतु कोई आवेदन लंबित नहीं है।

Join Telegram Click Here
HomeClick Here