Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शैक्षिक प्रबंधन प्रश्नोतर पार्ट – 3 | School Management Question

School Management Question In hindi, School Management Important Question PDF, Download School Management Question PDF, शैक्षिक प्रबंधन प्रश्नोतर

 

101. ई – संचार का संबंध है
( अ ) पेंशनर्स से
( ब ) खिलाड़ियों से
( स ) शिक्षकों से
( द ) कर्मचारियों से
उतर – ( अ )

102. भारत में रेडियो प्रसारण की शुरूआत हुई थी ?
( अ ) 1910 के दशक में
( ब ) 1920 के दशक में
( स ) 1930 के दशक में
( द ) 1940 के दशक में
उतर –  ( ब )

103. क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा किन क्षेत्रों में शोध कार्य किया जाता है ?
( अ ) पाठ्यक्रम विकास
( ब ) शिक्षक शिक्षा
( स ) पर्यावरण शिक्षा
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

104. विद्यालय प्रबंध समिति में महिला सदस्यों की संख्या होनी चाहिए –
( अ ) 50 प्रतिशत
( ब ) 25 प्रतिशत
( स ) 33 प्रतिशत
( द ) 20 प्रतिशत
उतर – ( अ )

105. प्रिग्स तथा जटरमैन के अनुसार पर्यवेक्षण का सिद्धांत है –
( अ ) सहकारिता
( ब ) उत्साहवर्धक व प्रभावी
( स ) लचीलापन
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

106.  प्रभावशाली पर्यवेक्षण में बाधा है –
( अ ) पक्षपातपूर्ण व्यवहार
( ब ) सीमित एवं अपर्याप्त संबंध
( स ) वास्तविक अनुभवों का अभाव
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

107. राजकीय संस्था है –
( अ ) निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा
( ब ) निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा
( स ) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

108. दैनिक पाठ योजना के प्रारूप के पद होते है ।
( अ ) 6
( ब ) 8
( स ) 10
( द ) 12
उतर – ( स )
109. नियोजन में सफलता का तत्व हैं –
( अ ) योजनाएँ उपलब्ध साधनों के अनुकूल बनाई
( ब ) मानवीय कार्यों के महत्व को समझा जाएँ
( स ) योजना के उद्देश्य सुनिश्चित , स्पष्ट एवं संभव हो
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

110. पाठ्य सहगामी क्रियाओं का प्रकार है –
( अ ) साहित्यिक क्रियाएँ
( ब ) समाज कल्याण संबंधी क्रियाएँ
( स ) खेलकूद तथा शारीरिक व्यायाम
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

111. राजस्थान नि : शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 के जिस अध्याय में विशालय प्रबंध समिति का प्रावधान है , वह है –
( अ ) अध्याय – 2
( ब ) अध्याय – 3
( स ) अध्याय – 1
( द ) अध्याय 5
उतर – ( अ )

112. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय है –
( अ ) रात्रिकालिन
( ब ) आवासीय
( स ) मध्यकालीन
( द ) चलते – फिरते
उतर – ( ब )

113. हिन्दुस्तान स्काउट संघ की स्थापना कब की गई ?
( अ ) 1931 में
( ब ) 1934 में
( स ) 1937 में
( द ) 1940 में
उतर – ( द )

114.  मिलिटरी स्कूलों को पब्लिक स्कूल के रूप में मान्यता कब प्राप्त हुई ?
( अ ) 1950 में
( ब ) 1952 में
( स ) 1954 में
( द ) 1955 में
उतर – ( ब )

115. आदर्श विद्यालय योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है ?
( अ ) 2009 – 10 से
( ब ) 2010 – 11 से
( स ) 2008 – 09 से
( द ) 2007 – 08 से
उतर – ( अ )

116. भारत में दूरदर्शन का पहला प्रसारण कब हुआ था ?
( अ ) 1956 में
( ब ) 1958 में
( स ) 1965 में
( द ) 1959 में
उतर – ( द )

117.  राजस्थान सरकार के 2011 के नियम 11 के अनुसार प्रति बालक व्यय की पूर्ति की जाएगी –
( अ ) राज्य सरकार द्वारा
( ब ) केन्द्र सरकार द्वारा
( स ) स्थानीय प्रशासन द्वारा
( द ) अभिभावकों द्वारा
उतर – ( अ )

118. अनिवार्य एवं मुक्त शिक्षा अधिनियम के संबंध में सही कथन है –
( अ ) बालक का सर्वागीण विकास होना चाहिए
( ब ) बालक की शारीरिक व मानसिक योग्यताओं को बढ़ाकर उनका विकास किया जाएगा
( स ) भय , चिन्ता और तनाव से मुक्त कर बालक को स्वतंत्र रूप से विचार व्यक्त करने में सहयोग दिया जाएगा
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

119.  क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय का नाम परिवर्तित कर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान कब रखा गया ?
( अ ) 1965 में
( ब ) 1963 में
( स ) 1961 में
( द ) 1958 में
उतर – ( अ )

120. आर . बर्टन तथा बुकनर ने अनुसार पर्यवेक्षण का सिद्धान्त है –
( अ ) लोकतांत्रिक
( ब ) रचनात्मक
( स ) वैज्ञानिक
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

121. व्यक्तियों की संख्या के आधार पर पर्यवेक्षण होता है –
( अ ) पैनल पर्यवेक्षण
( ब ) व्यक्तित्व पर्यवेक्षण
( स ) अ व ब दोनों
( द ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( द )

122.  राजस्थान की स्थापना रियासतों में विलीनीकरण के फलस्वरूप किस वर्ष हुई ?
( अ ) 1946 में
( ब ) 1949 में
( स ) 1953 में
( द ) 1956 में
उतर – ( ब )

123. पाठ्य सहगामी क्रिया है –
( अ ) स्वायत्त शासन व्यवस्था
( ब ) सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
( स ) विषय क्लबों का निर्माण
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

124. प्रधानाध्यापक का व्यावसायिक गुण है –
( अ ) विषयगतज्ञान
( ब ) सामान्य ज्ञान
( स ) व्यावसायिक ज्ञान
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

125.  समय सारणी निर्माण का सिद्धांत है –
( अ ) शिक्षकों के हितों का ध्यान
( ब ) व्यापकता
( स ) साधनों की उपलब्धता
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

126. सर्वशिक्षा अभियान में कितने मुख्य कार्यक्रम है ?
( अ ) 8
( ब ) 10
( स ) 12
( द ) 6
उतर – ( अ )

127.  स्काउट का नियम है –
( अ ) स्काउट विश्वसनीय होता है
( ब ) स्काउट वफादार होता है
( स ) स्काउट विनम्र होता है
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

128. कौनसा वर्ष सम्पूर्ण भारत में गाइडिंग शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया ?
( अ ) 2008
( ब ) 2010
( स ) 2012
( द ) 2005
उतर – ( ब )

129. स्कूल – स्कूलों का मुख्य उद्देश्य है –
( अ ) योग्य नागरिक तैयार करना
( ब ) अच्छे राजनीतिज्ञ तैयार करना
( स ) अच्छे प्रबंधक तैयार करना
( द ) रक्षा सेना के अधिकारी तैयार करना
उतर – ( द )

130. किस शहर में नॉलेज सेंटर कार्यशील कर दिए गए है –
( अ ) जयपुर एवं अजमेर
( ब ) कोटा एवं उदयपुर
( स ) जोधपुर एवं बीकानेर
( द ) अ व ब दोनों
उतर – ( द )

131. राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के बालकों के लिए विद्यालय स्थापित किया जाना चाहिए ।
( अ ) 1 किमी . की दूरी पर
( ब ) 2 किमी . की दूरी पर
( स ) 3 किमी . की दूरी पर
( द ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( अ )

132. मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अनुसार विद्यार्थियों के लिए क्या सुविधा निर्धारित है –
( अ ) सभा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सुविधाएँ प्रदान करना
( ब ) विधायती जीवन में बिना भेदभाव सभी विद्यार्थियों को पूरा सम्मान मिले
( स ) विद्यार्थी की आवश्यकतानुसार योजनागत ढंग से शिक्षण कराया जाएँ
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

133.  क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान नाम कब दिया गया ?
( अ ) 1990 में
( ब ) 1992 में
( स ) 1994 में
( द ) 1995 में
उतर – ( द )

134. शैक्षिक प्रबंध है –
( अ ) एक सार्वभौमिक क्रिया
( ब ) समन्वित दृष्टिकोण
( स ) एक समूह संज्ञा
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

135. पर्यवेक्षण का कार्य है –
( अ ) शिक्षा की उत्पादकता में वृद्धि
( ब ) नेतृत्व प्रदान करना
( स ) व्यक्तियों की कार्य क्षमता में वृद्धि
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

136. शैक्षिक अनुसंधान , पाठ्यक्रम निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्य हेतु नोडल संस्थान हैं –
( अ ) राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद
( ब ) निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा
( स ) राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
( द ) राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल
उतर – ( स )

137. शिक्षण की अल्पकालिक योजना के कितने रूप है –
( अ ) दो
( ब ) तीन
( स ) चार
( द ) पाँच
उतर – ( अ )

138. संस्थागत नियोजन का कार्य है ?
( अ ) चरित्र निर्माण योजनाएँ
( ब ) खेल के मैदान की व्यवस्था
( स ) शिक्षकों का व्यावसायिक विकास
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

139. समाज कल्याण संबंधी क्रियाएँ है –
( अ ) समाज क्रियाएँ
( ब ) श्रमदान
( स ) सहकारी क्रियाएँ
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

140. विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होनी चाहिए –
( अ ) प्रत्येक तीन मास में कम से कम एक बार
( ब ) प्रत्येक छह मास में कम से कम एक बार
( स ) प्रत्येक मास में कम से कम एक बार
( द ) एक वर्ष में कम से कम एक बार
उतर – ( अ )

141. सर्व शिक्षा अभियान में कितने हस्तक्षेप है ?
( अ ) दस
( ब ) बारह
( स ) पन्द्रह
( द ) बीस
उतर – ( स )

142.  भारत में छात्र स्काउट संघ की स्थापना कब की गयी ?
( अ ) 1922 में
( ब ) 1920 में
( स ) 1924 में
( द ) 1928 में
उतर – ( स )
143. राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्काउट शिविर को कहते है ?
( अ ) जम्बूरी
( ब ) लम्बूरी
( स ) कम्बूरी
( द ) तम्बूरी
उतर – ( अ )

144. ‘शीलम् परम भूषणम् ‘ किसका आदर्श वाक्य है ?
( अ ) राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूलों का
( ब ) स्काउट्स का
( स ) मॉडल स्कूलों का
( द ) नवोदय स्कूलों का
उतर – ( अ )

145. राजस्थान में सेटेलाइट कार्यक्रम के प्रसारण के लिए ‘ हब ’ HUB की स्थापना कहाँ की गई है ?
( अ ) जयपुर में
( ब ) उदयपुर में
( स ) कोटा में
( द ) बीकानेर में
उतर – ( अ )

146. श्रव्य दृश्य सामग्री है –
( अ ) विडियो सीडी
( ब ) प्रदर्शन
( स ) कार्यशालाएँ
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

147. अनिवार्य एंव मुफ्त शिक्षा अधिनियम में स्थानीय सरकार का कार्य है ?
( अ ) प्रत्येक बालक को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाना
( ब ) शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना
( स ) विद्यालय भवन , शिक्षक और शिक्षण सामग्री की व्यवस्था करना
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

148.  क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय , अजमेर का पाठ्यक्रम किस संस्था से मान्यता प्राप्त है ?
( अ ) NCTE
( ब ) NCERT
( स ) DIET
( द ) IASE
उतर – ( अ )

149. उस शैक्षिक तकनीशियन का नाम बताएँ जिसने शिक्षण प्रबंध हेतु प्रसिद्ध चार सोपानों को विकसित किया है ?
( अ ) बी . एफ . स्किनर
( ब ) बी . ओ . स्मिथ
( स ) टी . वी . ग्रीन
( द ) आई . के . डेवीज
उतर – ( द )

150. पर्यवेक्षण की व्यक्तिगत विधि है ?
( अ ) शिक्षक नियुक्ति
( ब ) शिक्षक अवलोकन
( स ) प्रयोग
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

School Management Question In hindi, School Management Important Question PDF, Download School Management Question PDF, शैक्षिक प्रबंधन प्रश्नोतर

Download All Subject Notes & Question PDF

Leave a Comment