Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शैक्षिक प्रबंधन प्रश्नोतर पार्ट – 1 | School Management Question

School Management Question In hindi, School Management Important Question PDF, Download School Management Question PDF, शैक्षिक प्रबंधन प्रश्नोतर

 

1. शैक्षिक प्रबंध की आवश्यकता किस कारण से है ?
( अ ) साधनों का अधिकतम उपयोग
( ब ) संस्था ख्याति में सुधार
( स ) परिवर्तनों का प्रेरक एवं माध्यम
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

2. निम्न में से कौनसी विधि पर्यवेक्षक की सामूहिक विधि है ?
( अ ) क्रियात्मक अनुसंधान
( ब ) मूल्यांकन
( स ) प्रदर्शन शिक्षण
( द ) सर्वेक्षण पत्रिका
उतर – ( द )

3. राजस्थान मदरसा बोर्ड कहाँ स्थित है ?
( अ ) बीकानेर
( ब ) अजमेर
( स ) जयपुर
( द ) उदयपुर
उतर – ( स )

4. प्रत्येक योजना का निर्माण करने में सामान्यतः जितने प्रथों के उत्तर ज्ञात करना आवश्यक होता है , उनकी संख्या होती है-
( अ ) 3
( ब ) 4
( स ) 5
( द ) 6
उतर – ( अ )

5. निम्नांकित में से संस्थागत नियोजन द्वारा किया जाने वाला कार्य है ?
( अ ) शारीरिक विकास योजनाएँ
( ब ) विद्यालय भवन निर्माण
( स ) विद्यालय प्रागंण को आकर्षक बनाना
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

6. निम्न में से साहित्यिक क्रिया का उदाहरण है ?
( अ ) विद्यालय पत्रिका
( ब ) भाषण प्रतियोगिता
( स ) गोष्ठी
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

7. अच्छे विद्यालय भवन की आवश्यकता का कारण है –
( अ ) अध्ययन अध्यापन को प्रभावशाली बनाने के लिए
( ब ) सह – संबंध क्रियाओं के सम्यक विकास के लिए
( स ) अच्छी नागरिकता , अच्छे विचार तथा शैक्षिक प्रेम पैदा करने के लिए
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

8. स्काउट झण्डे का आकार होता है –
( अ ) 4 1/2फीट लम्बा , 3 फीट चौड़ा
( ब ) 5 फीट लम्बा , 3 1/2 फीट चौड़
( स ) 4 फीट लम्बा , 2 1/2 फीट चौड़ा
( द ) 3 फीट लम्बा , 2 फीट चौड़ा
उतर – ( अ )

9. पब्लिक स्कूल की विशेषता है –
( अ ) आवासीय विद्यालय
( ब ) किशोरों की शिक्षा पर ध्यान
( स ) किशोरों के व्यक्तित्व के पूर्ण विकास पर ध्यान
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

10. किस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण स्तर की आधारभूत सुविधाओं की मोनीटरिंग करना है ?
( अ ) ई – मित्र
( ब ) सी . एम . आई . एस .
( स ) ई – ग्राम
( द ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( स )

11. श्रव्य – दृश्य साधनों का उद्देश्य है –
( अ ) छात्रों को अभिप्रेरित करना
( ब ) पाठ को रुचिकर व सरल बनाना
( स ) पाठ को बोधगम्य बनाना
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

12. राजस्थान का वह एकमात्र जिला , जिसमें 7 पूर्व प्राथमिक विद्यालय है , वह है –
( अ ) जयपुर
( ब ) अजमेर
( स ) कोटा
( द ) जोधपुर
उतर – ( ब )

13. चाइल्ड ट्रेकिंग सर्वे किया जाता है –
( अ ) माध्यमिक शिक्षा के लिए
( ब ) उच्च शिक्षा के लिए
( स ) तकनीकी शिक्षा के लिए
( द ) सर्व शिक्षा अभियान के लिए
उतर – ( द )

14. डाइट का पूरा नाम है –
( अ ) जिला शिक्षा संस्थान
( ब ) जिला प्रशिक्षण संस्थान
( स ) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
( द ) जिला शिक्षण संस्थान
उतर – ( स )

15. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा संबंधी संविधान संशोधन अधिनियम वर्ष 2002 में पारित हुआ था , यह संशोधन अधिनियम था –
( अ ) 82 वाँ
( ब ) 84 वाँ
( स ) 86 वाँ
( द ) 89 वाँ
उतर – ( स )

16. “सामान्य उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए प्रत्येक मानवीय संस्था को ही शैक्षिक प्रबंघ कहा जा सकता है।” कथन किसका है ?
( अ ) जे . डी . मुने का
( ब ) जे . बी . समिर्स को
( स ) लूथर गुलिक का
( द ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( अ )

17. पर्यवेक्षक का गुण है –
( अ ) शिक्षा सिद्धान्तों का ज्ञान
( ब ) मनोविज्ञान का ज्ञाता
( स ) उदार दृष्टिकोण
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

18. पंजीयक , विभागीय परीक्षाएँ कहाँ स्थित है ?
( अ ) जयपुर
( ब ) उदयपुर
( स ) बीकानेर
( द ) अजमेर
उतर – ( स )

19. पूरे शिक्षण सत्र को सामान्यतः कितने उप – सत्रों में विभक्त किया गया है ?
( अ ) तीन
( ब ) चार
( द ) पाँच
उतर – ( अ )

20. संस्थागत नियोजन का लक्षण है –
( अ ) स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप
( ब ) सुस्पष्ट व पूर्व निर्धारित उद्देश्य
( स ) स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर –  ( द )

21. शिक्षक का गुण हैं –
( अ ) छात्रों की देख – रेख
( ब ) विषयगत ज्ञान
( स ) सृजनात्मकता
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

22. समय सारणी के निर्माण की समस्या हैं –
( अ ) शिक्षकों का अभाव
( ब ) शिक्षकों का व्यवहार
( स ) भौतिक संसाधनों का अभाव
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

23. सर्व शिक्षा अभियान का लक्ष्य है –
( अ ) समुदाय की सक्रिय भागीदारी
( ब ) सामाजिक अन्तरालों को पाटना
( स ) क्षेत्रीय और लिंग संबंधी भेदभाव मिटाना
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

24.  स्काउट / गाइड का आदर्श वाक्य है –
( अ ) भरसक प्रयत्न करो
( ब ) तैयार रहो
( स ) सेवा हेतु सदा तैयार रहो
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

25. स्काउटिंग संस्था का यह प्रयत्न होता है कि प्रत्येक बालक . . . . . . . . . . . . . . बने ।
( अ ) विश्वसनीय
( ब ) समाजसेवी
( स ) विनम्र
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

26. सैनिक स्कूलों में किस प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित होती रहती है ?
( अ ) शैक्षिक दक्षता
( ब ) शरीरिक क्षमता
( स ) ड्रिल
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

27. वर्तमान में राजस्थान मेंकियोस्कों की संख्या है , लगभग –
( अ ) 500
( ब ) 550
( स ) 600
( द ) 650
उतर – ( ब )

28. शैक्षिक प्रबंधन सूचना तंत्र का उद्देश्य है –
( अ ) राज्य स्तर पर सूचना संकलन
( ब ) जिला स्तर पर सूचना संकलन
( स ) प्रबंध को परिणामदायी बनाना
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

29. जिला स्तर पर प्रशिक्षण संस्थाओं की स्थापना कब की गई ?
( अ ) 1982 में
( ब ) 1988 में
( स ) 1990 में
( द ) 1895 में
उतर – ( ब )

30.  निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक 60 बालकों तक शिक्षकों की संख्या होनी चाहिए –
( अ ) 2
( ब ) 3
( स ) 4
( द ) 5
उतर – ( अ )

31.  “प्रबंध में अर्थ पूर्वानुमान लगाना , योजना बनाना , संगठन करना , निर्देशन करना , समन्वय करना तथा नियंत्रण करना है” कथन किसका है ?
( अ ) हेनरी फेयोल का
( ब ) एफ . डब्ल्यू . टेलर का
( स ) न्यूमैन का
( द ) प्रो . ऐलन का
उतर – ( अ )

32. सहानुभूति , वस्तुनिष्ठता तथा मूल्याकंन का पर्यवेक्षण सिद्धान्त किसने दिया ?
( अ ) आर . बर्टन ने
( ब ) बुनकर ने
( स ) पेंक ने
( द ) क्रीस ने
उतर – ( स )

33. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना कब हुई ?
( अ ) 1948 में
( ब ) 1950 में
( स ) 1952 में
( द ) 1956 में
उतर – ( ब )

34.  ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक शिक्षा की प्रबंध व्यवस्था पंचायती राज व ग्रामीण विभाग को कब सौंपी गई ?
( अ ) 1959 में
( ब ) 1961 में
( स ) 1964 में
( द ) 1969 में
उतर – ( अ )

35. शैक्षिक सुधार कार्यक्रम है –
( अ ) छात्र उपस्थिति में वृद्धि
( ब ) पाठ्यक्रम को उन्नत बनाना
( स ) शारीरिक शिक्षा व्यवस्था
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

36. प्रधानाध्यापक का प्रशासकीय गुण है –
( अ ) कुशल प्रशासक
( ब ) नियोजन कर्ता
( स ) समायोजन शक्ति
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

37. समय सारणी का महत्व है –
( अ ) विद्यालय कार्यक्रमों का ज्ञान
( ब ) मैतिक गुणों का विकास
( स ) अनुशासन स्थापना संभव
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

38. कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विधालय योजना का उद्देश्य है –
( अ ) वंचित वर्ग की बालिकाओं में क्षमता का विकास करना
( ब ) वंचित वर्ग की बालिकाओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा देना
( स ) अ व ब दोनों
( द ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( स )

39. भारत स्काउट गाइड संघ की स्थापना कब की गई ?
( अ ) 1940 में
( ब ) 1942 में
( स ) 1944 में
( द ) 1945 में
उतर – ( अ )

40. स्काउटिंग के नियमों की संख्या है –
( अ ) 7
( ब ) 9
( स ) 10
( द ) 12
उतर – ( ब )

41. जिस शैक्षिक सेटेलाइट द्वारा पूरे राजस्थान में शैक्षिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाता है , इसका नाम है –
( अ ) एज्यूसैट ( Eduset )
( ब ) केल्यूसैट
( स ) कम्प्यूसैट
( द ) ई सैर
उतर – ( अ )

42. त्रि – आयामी साधन है –
( अ ) मॉडल
( ब ) नमूने
( स ) कठपुतली
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

43. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?
( अ ) 1955 में
( ब ) 1957 में
( स ) 1960 में
( द ) 1962 में
उतर – ( ब )

44. डाइट की स्थापना की जाती है ?
( अ ) राज्य स्तर पर
( ब ) जिला स्तर पर
( स ) ब्लॉक स्तर पर
( द ) सभी स्तरों पर
उतर – ( ब )

45. ‘मलैया एवं मलैया’ की कृति है
( अ ) शिक्षा प्रशासन
( ब ) शिक्षा पर्यवेक्षण
( स ) शैक्षिक सुधार
( द ) शिक्षा प्रशासन एवं पर्यवेक्षण
उतर – ( द )

46. पर्यवेक्षण को उत्तम अध्यापन एवं अधिगम की स्थितियों के विकास में योगदान प्रदान करने वाला किसने बताया ?
( अ ) फ्रेड सी . अय्यर
( ब ) इब्ल्यू . किम्वाल
( स ) फ्रान्सेस जान
( द ) एन . बी . बुच
उतर – ( ब )

47. शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का विभाजन कब किया गया ?
( अ ) 1995 में
( ब ) 1997 में
( स ) 1999 में
( द ) 1991 में
उतर – ( अ )

48.  प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का स्थापना वर्ष है ?
( अ ) 1946
( ब ) 1948
( स ) 1950
( द ) 1952
उतर – ( स )

49. निम्नांकित में शैक्षिक सुधार कार्यक्रम है –
( अ ) छात्रों की संख्या में वृद्धि
( ब ) शिक्षण पद्धतियों में सुधार
( स ) अनुशासनहीनता में सुधार
( द ) उपर्युक्त सभी
उतर – ( द )

50. निम्नांकित में से कौनसा व्यक्तिगत गुण प्रधानाध्यापक में होना चाहिए ?
( अ ) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
( ब ) आशावादी दृष्टिकोण
( स ) लोकतंत्रात्मक भावना
( द ) उपरोक्त सभी
उतर – ( द )

School Management Question In hindi, School Management Important Question PDF, Download School Management Question PDF, शैक्षिक प्रबंधन प्रश्नोतर

Download All Subject Notes In Hindi PDF

Leave a Comment