Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

RPSC School Lecturer Exam Time Table स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा टाइम टेबल जारी

RPSC School Lecturer Exam Time Table

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल (RPSC School Lecturer Exam Time Table) जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर तथा श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर विषयवार किया जाएगा जिसका टाइम टेबल लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के अंत में उपलब्ध करवाया गया है जहां से इसकी पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।

RPSC School Lecturer Exam Time Table
RPSC School Lecturer Exam Time Table

School Lecturer Vacancy Educational Qualification – RPSC School Lecturer Eligibility

१. सरकार द्वारा मान्य शिक्षा स्नातक (बी.एड.) और सुसंगत विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या उसके समतुल्य कोई अन्य अर्हता।
२. (सभी विषय पदों हेतु) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

1. Bachelor of Education (B.Ed.) recognized by the Government and Master’s degree in the relevant subject or any other qualification equivalent thereto.
2. (For all subject posts) Practical knowledge of Hindi written in Devanagari script and knowledge of Rajasthani culture.

यह भी पढ़ें>> स्कूल व्याख्याता भर्ती 2022 परीक्षा पाठ्यक्रम एवं पैटर्न

RPSC School Lecturer Vacancy Age Limit

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की गई है जिसकी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन का अध्ययन अवश्य करें।

RPSC School Lecturer Exam Time Table

RPSC School Lecturer Bharti 2022 Post Details

क्र. सं.विषयकुल पद
1.हिन्दी1462
2.इतिहास807
3.वाणिज्य130
4.राजनीति विज्ञान1196
5.अंग्रेजी272
6.संस्कृत194
7.जीव विज्ञान162
8.रसायन विज्ञान122
9.गृह विज्ञान22
10.गणित63
11.भौतिक विज्ञान82
12.कृषि विज्ञान280
13.भूगोल793
14.अर्थशास्त्र62
15.समाज शास्त्र13
16.लोक प्रशासन9
17.उर्दू40
18.चित्रकला140
19.संगीत12
20.पञ्जाबी15
21.शा. शि112
22.कोच (फुटबाल)3
23.कोच (जिमनास्टिक)1
24.कोच (हॉकी)1
25.कोच (खो-खो)1
26.कोच (कुश्ती)1
कुल पद6000

How To Apply For RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2022

1. अभ्यर्थियों द्वारा आयोग की वेबसाईट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध apply online link को सेलेक्ट कर SSO पोर्टल पर लोगिन कर Recruitment Portal सर्विस का चयन करना होगा।
2. Recruitment Portal पर आधार आधारित One Time Regirstration कर अभ्यर्थी परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
3. अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरकर Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से भुगतान कर आवेदन क्रमांक जनरेट करना होगा।
4. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग न करें।
5. अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधाओं में किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं किया जायेगा।
6. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अन्तिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transaction का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके।

Time Table Click Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
Join Telegram Click Here

RPSC School Lecturer Vacancy 2022, RPSC 1st Grade Bharti 2022, Rajasthan School Lecturer Bharti 2022, rpsc school lecturer eligibility, rpsc school lecturer bharti 2022

Leave a Comment