RPSC EO,RO Exam Center Distric
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC EO,RO Exam Center Distric) द्वारा 14 मई 2023 को आयोजित होने जा रही EO और RO की परीक्षा के लिए बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों के लिए EXAM CENTER DISTRIC की जानकारी जारी कर दी है ! आपको बता दे की राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 29 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर RPSC RO and EO Recruitment 2022 के नाम से अधिसूचना जारी की गई थी। इसके फॉर्म सितम्बर 2022 तक भरे गये थे !

EO और RO भर्ती में पद
यह भर्ती राजस्थान सरकार के अधीन विभाग के लिय है जिसमे RO – Revenue Officer अर्थात् राजस्व अधिकारी ग्रेड -2 का अधिकारी होगा ,वही EO – Executive Officer अर्थात् अधिशाषी अधिकारी ग्रेड -4 का अधिकारी होगा ! यह भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार के अधीन 77 पदों के लिए आयोजन करवाई जाएगी !
EO और RO भर्ती के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में इसकी योग्यता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है ! इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त देश में विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऊपरी आयु में भी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है!
केसे जाने EO और RO भर्ती के लिए अपना आवंटित परीक्षा जिला
अभ्यर्थी जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रखे है और अपना परीक्षा जिला जानना चाहते है वो अपने SSO Portal पर जाकर लॉग इन कर परीक्षा जिला जान सकते है ! RPSC EO,RO Exam Center Distric
इसके बाद आरपीएससी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की अधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ और SSO Porta पर उपलोड कर देगी ,जहा से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आवेदन क्रमांक और जन्म दिनाक लगाकर डाउनलोड कर सकते है !