Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

REET Level 1 Document Verification : अध्यापक लेवल 1 दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी

REET Level 1 Document Verification

अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) संस्कृत / सामान्य (नॉन टीएसपी/टीएसपी) के वरीयतानुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (REET Level 1 Document Verification) हेतु संस्कृत शिक्षा विभाग ने ऑफिसियल आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार रीट परीक्षा 2021 के प्राप्तांक के आधार पर पात्रता जाँच हेतु रिक्तियों का दो गुणा तक अभ्यर्थियों की अस्थायी वरीयता सूची जारी कर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन दिनांक 15.09.2022 से दिनांक 20.09.2022 के मध्य आमंत्रित किया गया था। दस्तोवज सत्यापन में अनुपस्थित रहें अभ्यर्थियों के स्थान पर आमंत्रित किए जाने वाले अभ्यर्थियों एवं अनुपस्थित रहें अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। आदेश डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के अंत में उपलब्ध करवाया गया है।

REET Level 1 Document Verification
REET Level 1 Document Verification

निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01-02-2022 दिनांक 27.06.2022 के तहत अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) संस्कृत / सामान्य (नॉनटीएसपी / टीएसपी) सीधी भर्ती 2022 हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा अंकित रीट परीक्षा 2021 के प्राप्तांक के आधार पर पात्रता जाँच हेतु रिक्तियों का दो गुणा तक अभ्यर्थियों की अस्थायी वरीयता सूची जारी कर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन दिनांक 15.09.2022 से दिनांक 20.09.2022 के मध्य आमंत्रित किया गया था। दस्तोवज सत्यापन में अनुपस्थित रहें अभ्यर्थियों के स्थान पर आमंत्रित किए जाने वाले अभ्यर्थियों एवं अनुपस्थित रहें अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अन्तिम अवसर प्रदान करते हुये राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, गांधी नगर सर्किल के पास, महात्मा गांधी मार्ग, जयपुर में निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार आमंत्रित किया जाता है

REET Level 1 Document Verification Time Table

पदक्रम संख्यादिनांकसमय
सामान्य NONTSP01 से 127 तक10.10.2022प्रात: 10.00 बजे
सामान्य TSP01 से 16 तक10.10.2022प्रात: 10.00 बजे
संस्कृत NONTSP01 से 163 तक11.10.2022प्रात: 10.00 बजे
संस्कृत TSP01 से 70 तक12.10.2022प्रात: 10.00 बजे
संस्कृत NONTSP/TSPदिनांक 19.09.2022 एवं 20.09.2022 में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी12.10.2022प्रात: 10.00 बजे
सामान्य NONTSP/TSPदिनांक 15.09.2022 एवं 16.09.2022 अनुपस्थित रहें अभ्यर्थी13.10.2022प्रात: 10.00 बजे

समस्त अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं चैक लिस्ट के अनुसार दस्तावेजों की पूर्ति कर समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज अपने साथ अनिवार्य रूप से लाने हैं। दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

विभागीय वेवसाईट http://rajsanskrit.nic.in पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर समस्त वांछित दस्तावेजों की फोटोप्रति निर्देशानुसार संलगन कर साथ लाना अनिवार्य है।

राजस्थान राज्य से बाहर की डिग्री होने की स्थिति में शैक्षणिक योग्यता के संबंध में संबंधित बोर्ड / विश्वविद्यालय से मान्यता की पुष्टि प्रमाण तथा प्रशैक्षणिक योग्यता के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) से मान्यता की पुष्टि का प्रमाण साथ लाना अनिवार्य है। REET Level 1 Document Verification

Download ListClick Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here