REET Final Cut Off 2021
रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ मार्क्स 2021 । रीट लेवल 1 मे अंतिम रूप से कितने अंकों पर चयन हो जाएगा । (REET Level 1 Final Cut Off 2021) : राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सरकारी विद्यालयों मे रीट लेवल 1 शिक्षक के 15500 पदों के लिए प्रारम्भिक मेरिट लिस्ट 27 फरवरी 2022 को जारी कर दी है । जिसमे लगभग 31000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है । इस बार रीट लेवल 1 की कट ऑफ अप्रत्याशित देखने को मिली । शिक्षा विभाग के रात दिन की मेहनत अब लाएगी रंग, शिक्षा विभाग कटऑफ राज्य स्तर पर करेगा जारी, ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थियों को अलग अलग जिलों में दी जाएगी नियुक्ति, नियुक्ति के लिए रात दिन प्रयास कर रहा शिक्षा विभाग , REET लेवल वन के आधार पर होगी 15500 टीचर्स की नियुक्ति, अब तक जारी कट ऑफ के आधार पर हो रही दस्तावेजों की जाँच, लेकिन इस आधार पर नही मिलेगी सभी को नियुक्ति,5 अप्रेल के बाद कभी भी आ सकती है नई कट ऑफ

रीट लेवल 1 कट ऑफ 2021 मे सामान्य वर्ग की कट ऑफ 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 कटऑफ रहा है। ये कट ऑफ दो गुना अभ्यर्थियों के अनुसार है । अब चयनित अभ्यर्थियों के मन मे सवाल है कि ये कट ऑफ और कितनी हाई जाएगी । क्योंकि दस्तावेज सत्यापन होने के बाद कट ऑफ का बढ़ना वाजिब है । ऐसे मे हम किस प्रकार से फाइनल कट ऑफ का अनुमान लगा सके । इसी को लेकर आज हम इस पेज पर आपको सटीक जानकारी देने की कोशिश कर रहे है ।

REET Level 1 Final Cut Off 2021 Release Date
रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कब जारी होगी ? : रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग ने डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाएं है । राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे । इसके बाद संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर पर दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है । शिक्षा विभाग के कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च 2022 तक डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन कार्य पूर्ण हो जाएगा । इसके बाद 15500 पदों के लिए शिक्षा विभाग एक नई मेरिट लिस्ट जारी करेगा । मेरिट लिस्ट के साथ ही शिक्षा विभाग फाइनल कट ऑफ मार्क्स जारी करेगा । शिक्षा विभाग संभवत: 25 मार्च 2022 के बाद कभी भी फाइनल कट ऑफ जारी कर सकता है ।
REET लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कितनी रहेगी ?
शिक्षा विभाग द्वारा घोषित कट ऑफ के बाद सभी अभ्यर्थियों मे असमंजस की स्थिति हो रही है । साथियों जैसा आपको पता है 1 नंबर मे हजारों अभ्यर्थी शामिल हो जाते है । तो कट ऑफ तो बढ़ेगी । अब ये कट ऑफ कितने नंबर बढ़ेगी इसकी जानकारी नीचे दी गई है । वैसे इस बार भी दो गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी होने के बाद आपके मन मे एक सवाल और होगा वो है वैटिंग लिस्ट आएगी या नहीं । तो आपको बता दे वैटिंग लिस्ट तो इस बार भी आएगी ।
शिक्षा विभाग ने दो गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी कर उनके दस्तावेज सत्यापन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है । रीट लेवल 1 चयनित 31000 अभ्यर्थियों मे जितने अभ्यर्थी डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करवाएंगे उनकी मेरिट वाइज़ एक लिस्ट जारी कर दी जाएगी । जिसमे पूरे 15500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा । अब 31000 अभ्यर्थियों मे से जिन्होंने डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन नहीं करवाया वे अभ्यर्थी तो पहले ही बाहर हो चुके । अब जो 15000 चयनित अभ्यर्थी जिनकी लिस्ट जारी होगी उनमे से कितने अभ्यर्थी पद ग्रहण करते है । इनमे से किसी कारणवश कई अभ्यर्थी पद ग्रहण नहीं करते है तो सीटे रिक्त रहती है । इनकी सूचना निदेशालय के पास जाएगी ।
रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ के बाद वैटिंग लिस्ट जारी होगी
निदेशालय रिक्त पदों के विरुद्ध फिर से एक वैटिंग लिस्ट जारी करेगा । वैटिंग लिस्ट मे आने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा से डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी । वैटिंग लिस्ट चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विद्यालय मे पद ग्रहण करना होगा । ये प्रक्रिया तब तक अनवरत रूप से चलती रहेगी जब तक सभी पदों पर नियुक्ति न हो जाए । इस प्रकार से अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी की कट ऑफ कितनी होगी ।
How to Download REET Level 1 Cut Off Marks 2021
राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 भर्ती 2021 की कट ऑफ मार्क्स सूची डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते है ।
- रीट लेवल 1 कट ऑफ मार्क्स 2021 डाउनलोड करने के अभ्यर्थी को सबसे पहले विभागीय वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- यहाँ पर आपको School Education मे जाना है ।
- इसमे आपको Elementary School पर क्लिक करना है ।
- फिर होम पर क्लिक करे ताकि होम पेज पर जाए ।
- यहाँ पर आपको Primary and Upper primary Teacher Recruitment 2021-22 पर क्लिक करे ।
- इसमे से आपको Teacher लेवल 1 पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर आपको REET Level 1 Cut Off Marks शो होगा।
- इस पर क्लिक करके रीट मेरिट लिस्ट 2021 पीडीएफ़ डाउनलोड किया जा सकता ।
REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : General Category
रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 130 रही । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।
Category | Official Cut Off | Final Cut Off (Expected) |
Male | 130 | 133-134 |
Female | 130 | 132-133 |
WD | 93 | 95-96 |
DIV | 117 | 120-121 |
REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : OBC Category
रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित OBC वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 127 रही । OBC वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर भी सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा । OBC वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।
Category | Official Cut Off | Final Cut Off (Expected) |
Male | 127 | 131-132 |
Female | 127 | 130-131 |
WD | 76 | 79-80 |
DIV | 111 | 114-115 |
REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : EWS Category
रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित EWS वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 124 रही । EWS वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल सकता है । EWS वर्ग के अभ्यर्थी अभी सामान्य वर्ग मे शामिल है । जैसे ही सामान्य वर्ग की कट ऑफ बढ़ेगी । वो EWS वर्ग मे शामिल हो जाएंगे । ऐसे मे EWS वर्ग मे 5-6 अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है । EWS वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।
Category | Official Cut Off | Final Cut Off (Expected) |
Male | 124 | 128-129 |
Female | 124 | 127-128 |
WD | 75 | 78-79 |
DIV | 106 | 109-110 |
REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : MBC Category
रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित MBC वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 122 रही । MBC वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर सामान्य प्रभाव पड़ेगा । MBC वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।
Category | Official Cut Off | Final Cut Off (Expected) |
Male | 122 | 125-126 |
Female | 121 | 124-125 |
WD | 75 | 77-78 |
DIV | 75 | 77-78 |
REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : SC Category
रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित SC वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 119 रही । SC वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर कुछ खास प्रभाव देखने को मिलेगा । सामान्यत: 2-3 अंकों की बढ़ोतरी संभव है । SC वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।
Category | Official Cut Off | Final Cut Off (Expected) |
Male | 119 | 121-122 |
Female | 119 | 121-122 |
WD | 75 | 77-78 |
DIV | 75 | 77-78 |
REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : ST Category
रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित ST वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 110 रही । ST वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर भी कुछ खास प्रभाव नहीं होगा । इसमे भी 2-3 अंकों की बढ़ोतरी संभव है । ST वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।
Category | Official Cut Off | Final Cut Off (Expected) |
Male | 110 | 112-113 |
Female | 110 | 112-113 |
WD | 75 | 77-78 |
DIV | 76 | 77-78 |
रीट लेवल 1 कट ऑफ मार्क्स 2021 Important Links
REET Level 1 Merit List PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |