Table of Contents
REET Breaking News
REET Breaking News, reet 50000 Latest News, REET Today News, REET Today Latest News रीट भर्ती में 50000 पद करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आया बयान। OTS में प्रशिक्षु RAS ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा की “मैं चाहता हूँ कमियाँ दूर हो, अभी भी कई धरने होते है। लेकिन जो काम संभव न हो उनके लिए धरना ठीक नहीं है। रीट भर्ती में सबसे बड़ा मुद्दा 50000 पद करने को लेकर है वर्तमान में रीट में 31000 पद है और राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा की सीटें 50,000 करने को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी अनेक तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं

शिक्षक भर्ती में रोजगार देने के लिए के लिए सरकार जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करना चाहती है ताकि किसी प्रकार की अभ्यर्थियों को दिक्कत नहीं हो और जल्द से जल्द को रोजगार दिया जा सके रोजगार के लिए REET शिक्षक भर्ती में रीट काउंसलिंग का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह सरकार के द्वारा जारी कर दिया जाएगा जिसके अंतर्गत जॉइनिंग जिले का नाम सब्जेक्ट वाले जगह के लिए फॉर्म भरवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें>> REET Counselling Document List रीट काउंसलिंग के समय ये दस्तावेज तैयार

रीट 2021 मे पात्र अभ्यर्थियों के आँकड़े
reet 2021 लेवल 1 मे पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 3,30,604 है जिसमे 60% से ऊपर अंक वाले 1,63,074 अभ्यर्थी है वही 55% से ऊपर अंक वाले 1,40,040 अभ्यर्थी है । रीट लेवल 2 मे 60% से ऊपर अंक वाले 3,29,640 अभ्यर्थी है वही 55% से ऊपर अंक वाले 3,82,112 अभ्यर्थी है ।
रीट 2021 भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या रहेगी ?
रीट 2021 शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर विज्ञप्ति जारी करेगा । इसके बाद अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगेगा । आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे । जिसके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इसके बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अभ्यर्थियों की मेरिट जारी करेगा, जिसका फाइनल कट ऑफ भी जारी होगा। इसी मेरिट के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती होगी।
शिक्षा निदेशालय बीकानेर लेवल 1 शिक्षक भर्ती रीट प्रमाण पत्र के अंकों के आधार पर होगी । रीट लेवल 1 प्राप्त अंकों से फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । रीट लेवल 2 के लिए रीट प्रमाण पत्र के अलावा पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।