Table of Contents
REET 2022 Notification, Latest News, Application Form
वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का विज्ञापन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। रीट परीक्षा के लेवल प्रथम मे सिर्फ BSTC के अभ्यर्थी ही शामिल किए जाएंगे एवं वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों को अब तक रीट से वंचित रखा गया था जिसे संशोधन कर इस विषय के अभ्यर्थियों को सामाजिक अध्ययन लेवल – 2 में शामिल किया गया है REET 2022 Notification, REET 2022 Application Form, REET Notification, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 अधिसूचना, REET 2022 Notification, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET), BSER REET 2022 Notification, REET 2022 Notification, रीट समाचार

REET 2020 Notification
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि | Update Soon |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | Update Soon |
चालान मुद्रित कर बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा कराने तिथि | Update Soon |
Admit Card | Update Soon |
Exam Date | 14 – 15 मई 2022 |
Application Fee
Level – I या II (एक परीक्षा) | 550/- |
Level – I&II (दोनों परीक्षा) | 750/- |
शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 1 से 5 (Level – I) :- न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) या प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।
कक्षा 6 से 8 (Level – II) :- स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत। “अथवा” न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उतीर्ण या दो वर्षीय बी.एड कोर्स में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।
प्रमाण पत्र की वैधता
REET – 2022 की पात्रता परीक्षा में उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों को REET कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि से 03 वर्ष तक रहेगी।
न्यूनतम उतीर्नाँक
REET में उतीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% उतीर्नाँक अनिवार्य है।
जनरल कैटेगरी के छात्र को पास होने के लिए 60% अंक लाना अनिवार्य है। वहीं, अनुसूचित जनजाति (ST) व अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के परीक्षाथियों के लिए यह 55% तय की गई है।
वहीं सभी श्रेणी की विधवा, परित्यक्ता महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 50 प्रतिशत, दिव्यांग श्रेणी में आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए 40% और सहरिया जनजाति के लिए सहरिया क्षेत्रों में 36% प्राप्तांक लाना अनिवार्य किया है। वहीं, टीएसपी यानी ट्राइबल सब प्लान इलाके के एसटी के लिए 36% प्राप्तांक अनिवार्य किया है।
◆ तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 31 हजार पदों को भरने के लिए 2021 में आगामी रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । इससे बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेगे । जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) के अभ्यर्थियों के लिए इनमें से 6,080 पद टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे ।
REET 2022 Selection Process
◆ REET लेवल 2 के पदों पर चयन में रीट एग्जाम के 90 प्रतिशत व स्नातक के 10 प्रतिशत के आधार पर होगा। एवं रीट लेवल 1 के पदों पर चयन रीट एग्जाम के आधार पर ही होगा।
REET 202 Exam Date
◆ REET की लिखित परीक्षा 14 व 15 मई 2022 को आयोजित की जाएगी
- स्तर द्वितीय (कक्षा 6 से 8) – प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक
- स्तर प्रथम (कक्षा 1 से 5) – अपराह्न 2:30 से सायं 505:00 बजे तक
Important Links
Download Notification | Update Soon |
Download Syllabus & Exam Pattern | Click Here |
Download Previous Year Question Paper | Click Here |
Download Test Paper | Click Here |
Download Complete Study Material | Click Here |
REET Study Material
◆ REET 2022 से सम्बंधित सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री, सिलेबस, टेस्ट पेपर, टॉपिक वाइज टेस्ट पेपर, टॉपिक वाइज सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स डाउनलोड करने के लिए नीचे गये गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
REET Bharti 2022 की एग्जाम 14 व 15 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) एक पात्रता परीक्षा है। जो NCTE के गाइड लाइन के अनुसार आयोजित की जाती है। रीट 2022 के पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया जा रहा है। लेकिन REET Level 2nd की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। 2nd लेवल में वेटेज को कम करके 90:10 कर दिया गया है एवं 1st लेवल की चयन प्रक्रिया यथावत रहेगी।
REET Exam 2022 के syllabus में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया जाएगा एवं इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनको 2:30 घण्टे में हल करना होगा। REET 2022 का Syllabus, Exam Pattern डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”5″ post_type=”any” tax_term=”781″ order=”desc”]