Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

REET 2022 Notification Latest News रीट 2022 विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया लेटेस्ट अपडेट

REET 2022 Notification Latest News

REET 2022 Notification Latest News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर रीट 2022 की विज्ञप्ति संभवतः मार्च के सप्ताह में राज्य सरकार की मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2022 की विज्ञप्ति की तैयारी में जुटा हुआ है। और अनुमान है कि अप्रैल में रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन भराए जा सकेंगे। राजस्थान सरकार ने 23 और 24 जुलाई को इस परीक्षा का आयोजन कराने की तिथि पहले ही घोषित कर चुकी है ऐसे में रीट 2022 की विज्ञप्ति जारी करके जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएंगे। REET 2022 Notification Latest News, REET 2022 Form News, REET 2022 Breaking News, REET 2022 Application Form,

REET 2022 Notification Latest News

इस बार भी रीट 2022 के आयोजन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। बोर्ड के द्वारा रीट 2022 की विज्ञप्ति तैयार की जा रही है। विज्ञप्ति तैयार होते ही इसे राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद विज्ञप्ति को जारी करके ऑनलाइन आवेदन भरवाए जाएंगे। संभवतया इसी माह रीट 2022 की विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी जाएगी। तथा अप्रैल में बोर्ड ऑनलाइन आवेदन मांगेगा।

REET 2022 Post Details

शिक्षा मंत्री डा० बी.डी.कल्ला बता चुके है की रीट परीक्षा जो कि केवल पात्रता परीक्षा होगी, 23-24 जुलाई, 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जायेगी। अध्यापक लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। डा० कल्ला ने बताया कि अध्यापक लेवल-1 के 15,000 तथा लेवल-2 के 31,500 अर्थात् कुल 46,500 नये पदो के लिए उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जावेगा। रीट परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की पुनः प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी।

REET 2022 Qualification

कक्षा 1 से 5 (Level – I) :- न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) या प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।

कक्षा 1 से 5 (Level – I) :- न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) या प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत।

REET 2022 की तैयारी कैसे करें Click Here
REET 2022 Syllabus & Exam PatternClick Here
REET Previous Year Question PaperClick Here
REET Test PaperClick Here
Download Complete Study MaterialClick Here

REET 2022 की परीक्षा कब होगी ?

REET 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 तथा 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा।

रीट 2022 Syllabus क्या होगा ?

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) एक पात्रता परीक्षा है। जो NCTE के गाइड लाइन के अनुसार आयोजित की जाती है। रीट 2022 के पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया जा रहा है। लेकिन REET Level 2nd की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। 2nd लेवल में चयन के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा एवं 1st लेवल की चयन प्रक्रिया यथावत रहेगी।

REET 2022 Exam Pattern क्या रहेगा ?

रीट Exam 2022 के syllabus में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया जाएगा एवं इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनको 2:30 घण्टे में हल करना होगा। REET 2022 Breaking News, REET 2022 Application Form,