Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

RBSE Supplementary Exam Form 2022 राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू

RBSE Supplementary Exam Form 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम यानी पूर्व परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 रखी गई है राजस्थान बोर्ड द्वारा इस संबंध में 14 जून 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अंदर पूरक परीक्षाओं को लेकर नोटिस जारी किया गया है इसमें पूर्व परीक्षा का आयोजन प्रायोगिक में 21 जुलाई 2022 से और पूरक परीक्षा सैद्धांतिक का 4 अगस्त 2022 से शुरू होगी RBSE Supplementary Exam Form 2022 वर्ष 2022 की पूरक परीक्षा के लिये ऑनलाईन शुल्क जमा कराने की तिथियां निम्नानुसार है :-

RBSE Supplementary Exam Form 2022
RBSE Supplementary Exam Form 2022
परीक्षा शुल्क का प्रकार परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा कराने तथा शालाओं द्वारा चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अन्तिम तिथिशाला द्वारा बैंक रसीद एवं अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अन्तिम तिथि
1. सामान्य परीक्षा शुल्कसोमवार 11 जुलाई 2022गुरुवार 14 जुलाई25 जुलाई 2022
2. एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहितसोमवार 18 जुलाई 2022गुरुवार 21 जुलाई 2022
3. असाधारण विलम्ब शुल्क रूपये 1500/- तथा एक परीक्षा शुल्क रु600/- सहित कुल रू.2100/परीक्षा प्रारम्भ होने तक (शुल्क केवल पूरक परीक्षा केन्द्र पर बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा होगा।)
पूरक परीक्षा 2022 की तिथियाँ 
पूरक परीक्षा (प्रायोगिक)गुरुवार 21 जुलाई 2022
पूरक परीक्षा (सैद्धांतिक)गुरुवार 04 अगस्त 2022 से

 

परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये 800/- तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये 850/- निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क रू. 100/- प्रति विषय पृथक से देना होगा विद्यालय एवं परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इन्तजार नहीं करें तथा पूरक परीक्षा शुल्क जमा कराने की कार्यवाही शीघ्र करें विशेष योग्यजन (दिव्यांग) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र / पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हें टोकन शुल्क 50/- रु. जमा कराना होगा।

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश 

01. सभी विद्यालयों को पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य है। नियमित परीक्षार्थियों का पूरक परीक्षा शुल्क संबंधित विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का शुल्क उनके मुख्य परीक्षा केन्द्र द्वारा ऑनलाईन जमा कराना होगा। पूरक परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किये जायेगें। असाधारण विलम्ब शुल्क रू. 1500/- एवं एक परीक्षा शुल्क रू. 600/- सहित रू. 2100/- का बैंक ड्राफ्ट संबंधित पूरक परीक्षा के केन्द्र पर जमा करवाकर परीक्षा में प्रवेशाज्ञा दी जा सकेगी।

02. विद्यालयों द्वारा पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा कराने की व्यवस्था – बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर School login करके पूरक परीक्षा 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा, तत्पश्चात् शाला का नाम तथा उनके पूरक परीक्षा योग्य समस्त परीक्षार्थियों के नामांक, नाम, पिता का नाम इत्यादि सूचना प्रदर्शित होगी। शाला द्वारा जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क जमा कराना है इनके नामांक के समक्ष सही का चिन्ह (1) पर क्लिक करें तत्पश्चात् बड़ौदा राज. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में किसी भी एक बैंक का चयन करें तथा शाला द्वारा शुल्क जमा कराये जाने वाले परीक्षार्थियों की सूची व चयनित बैंक का परीक्षा शुल्क का चालान मुद्रित करना होगा।

RBSE Supplementary Exam Form 2022

परीक्षार्थियों की मुद्रित सूची व चालान बैंक में प्रस्तुत कर परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराऐ शेष रहे परीक्षार्थी जो पूरक परीक्षा नहीं देना चाहते अथवा जिनका पूरक परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, नामावली (NOMINAL ROLL) में उनके नामांक के समक्ष स्वतः ही NAP (NOT APPLIED) मुद्रित हो जायेगा ऐसे परीक्षार्थी पूरक परीक्षा के केन्द्र पर असाधारण विलम्ब शुल्क एवं एक परीक्षा शुल्क का बैंक ड्राफ्ट जमा करवाकर पूरक परीक्षा में बैठ सकेंगें। OnlineChalan मुद्रण दिनांक से निर्धारित अंतिम तिथि तक परीक्षा शुल्क की राशि बैंक में जमा करायी जा सकेगी चालान में शुल्क जमा कराने की प्रारम्भिक एवं अन्तिम तिथि मुद्रित होगी, इस अवधि में ही बैंक में शुल्क जमा कराना अनिवार्य है। बैंकों द्वारा रू. 12/- प्रति चालान कमीशन चार्ज किया जायेगा।

03. परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराना :- परीक्षा शुल्क का चालान 4 पर्ण एवं प्रतिपर्ण में मय शुल्क विवरण व अग्रेषण सूची भी दो प्रतियों में मुद्रित की जानी है। चालान व अग्रेषण सूची की एक-एक प्रतियाँ एवं परीक्षा शुल्क निर्धारित अवधि में बैंक में नकद जमा कराना है शुल्क जमा करने के पश्चात् अग्रेषण सूची की एक प्रति तथा चालान फार्म की 3 प्रतियाँ सील लगाकर बैंक द्वारा वापस लौटा दी जायेगी, जिस पर Transaction No. भी अंकित किया जायेगा।

04. एक से अधिक बार ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु पुनः क्रम संख्या 2 से 3 तक की प्रक्रिया अपनायें।

05. शाला द्वारा बैंक में जमा किये शुल्क के चालान की विद्यालय प्रति एवं अग्रेषण की एक प्रति स्वंय के पास सुरक्षित रखी जाये तथा परीक्षार्थियों की दूसरी सूची एवं शुल्क जमा चालान की दो प्रतियां बोर्ड कार्यालय को स्पीड पोस्ट से अनिवार्यत: भेजें। अधिक जानकारी हेतु बोर्ड के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0145-2632866, 2632867 2632868 पर सम्पर्क करें।

Important Links 

Download Official Notification – Click Here



Official Website – Click Here




Join Telegram – Click HereHome – Click Here