Rajasthan ke Bhautik Pradesh Question, राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं भौतिक प्रदेश प्रश्नोतर, Rajasthan Sthiti Vistar bhautik Pradesh
राजस्थान की स्थिति, विस्तार एवं भौतिक प्रदेश प्रश्नोतर (Rajasthan ki Sthiti, Vistar & bhautik Pradesh Question)
प्रश्न 1. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
(1) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(2) रोजा भाखर पहाड़ियाँ
(3) इसराना भाखर पहाड़ियाँ
(4) गिर्वा पहाड़ियाँ (1)
प्रश्न 2. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
(1) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
(2) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जैसलमेर
(3) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद
(4) अजमेर, भीलवाड़ा, पाली (1)
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है-
(1) लासड़ीया पठार
(2) उड़िया पठार
(3) बघेलखण्ड पठार
(4) भोराट पठार. (3)
प्रश्न 4. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
(1) पैराबोलिक
(2) तारा
(3) बरखान
(4) घोराउड (4)
प्रश्न 6 निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
(1) प्रतापगढ़ .
(2) झालावाड़
(3) कोटा
(4) डूंगरपुर (4)
प्रश्न 5 बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(1) कांठल
(2) भाकर
(3) गिरवा
(4) मेवल (4)
प्रश्न 7 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?*
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) अलवर
(4) सीकर (3)
प्रश्न 8 निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?
(1) धोलपुर
(2) सवाई माधोपुर
(3) प्रतापगढ़
(4) बांरा (4)
प्रश्न 9 राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?
(1) करौली
(2)भरतपुर
(3) धौलपुर
(4) अलवर (3)
प्रश्न 10 बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है-*
(1) छप्पन की पहाड़ियां
(2) नाकोड़ा पर्वत
(3) उक्त 1 व 2 दोनों
(4) आडावाल पर्वत (3)
प्रश्न 11 निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?
(1) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर
(2) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली
(3) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर
(4) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो (1)
प्रश्न 12 राजस्थान के संलग्न जिले (Adjoining districts) कौनसे हैं?
(1) झालावाड़, बूँदी, टोंक
(2) सिरोही,बाड़मेर,जैसलमेर
(3) सिरोही,पाली,नागौर
(4) चुरू,झुंझुनूं, जयपुर (3)
प्रश्न 13 राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
(1) विंध्यन युग
(2) टरशियरी युग
(3) इयोसिन युग
(4) जुरासिक एवं इयोसिन युग (4)
प्रश्न 14 रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है ?
(1) धरियन
(2) बरखान
(3) खड़ीन
(4) खादर (3)
प्रश्न 15 आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?
(1) पूर्वी मैदानी भाग
(2) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
(3) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश
(4) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग (4)
प्रश्न 16. “लसाड़िया का पठार” राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(1) जैसलमेर
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) गंगानगर (2)
प्रश्न 17. राजस्थान के किस भौतिक क्षेत्र में मुकन्दरा की पहाड़ियां स्थित है?
(1) शेखावटी प्रदेश
(2) हाड़ोती पठार
(3) दक्षिणी अरावली
(4) माही बेसिन (2)
प्रश्न 18. सिरोही जिले में तीव्र ढाल एवं कटिफटी पहाड़ियों का स्थानीय नाम है –
(1) भाकर
(2) भोराट
(3) उपरमाल
(4) गिरवा (1)
प्रश्न 19. “भोराट पठार” जिसके मध्य स्थित है, वह है –
(1) अचलगढ़ एवं तारागढ़
(2) गोगुन्दा एवं बैराठ
(3) कुम्भलगढ़ एवं गोगुन्दा
(4) जरगा एवं अचलगढ़ (3)
प्रश्न 20. पश्चिमी राजस्थान में ‘पशिचमी रेतीला मैदान’ की पूर्वी सीमा निम्न में से कौनसी समवर्षा रेखा बनाती है?
(1) 15 सेमी
(2) 25 सेमी
(3) 40 सेमी
(4) 80 सेमी (3)
Rajasthan Sthiti Vistar bhautik Pradesh PDF
प्रश्न 21. गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस वृहत् भू – आकृतिक विभाग का भाग है ?
(1) पुवी मैदानी प्रदेश
(2) पश्चिमी शुष्क प्रदेश
( 3 ) हाड़ौती पठार
( 4 ) बग्घर मैदान . ( 2 )
प्रश्न 22. अरावली की निम्नलिखित पर्वत-चोटियों को उनकी ऊँचाई के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
( । ) जरगा , अचलगढ़ , कुम्भलगढ़ , रघुनाथगढ़
( 2 ) जरगा, रघुनाथगढ़ , कम्बलगढ़ , अचलगढ़
( 3 ) अचलगढ़ , रघुनाथगढ़ , जरगा , कुम्भलगढ़
( 4 ) कुम्भलगढ़ , अचलगढ़ , जरगा , रघुनाथगढ़ ( 1 )
प्रश्न 23. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है ?
( 1 ) 41 प्रतिशत
( 2 ) 61 प्रतिशत
( 3 ) 52 प्रतिशत
( 4 ) 56 प्रतिशत ( 2 )
प्रश्न 24. 23 1/2° उत्तरी अक्षांश तथा 70° पूर्वी देशांतर रेखाएँ राजस्थान के निनलिखित में से क्रमश : किन जिलों से होकर गुजरती हैं ?
( 1 ) बाँसवाड़ा व जैसलमेर
( 2 ) इँगरपुर व नागौर
( 3 ) बाँसवाड़ा व डूंगरपुर
( 4 ) डूंगरपुर व धौलपुर ( 1 )
प्रश्न 25. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई है –
( 1 ) 1050 किमी
( 2 ) 1020 किमी
( 3 ) 1010 किमी
( 4 ) 1070 किमी ( 4 )
प्रश्न 26. अरावली पर्वत श्रृंखला राजस्थान राज्य में उत्तर – पूर्व से दक्षिण – पश्चिम तक फैली हुई है । अरावली पर्वत की कुल लंबाई है –
( 1 ) 692 किमी
( 2 ) 651 किमी
( 3 ) 822 किमी
( 4 ) 782 किमी ( 1 )
प्रश्न 27. राजस्थान , गुजरात , मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है –
( 1 ) वनोन्मूलन
( 2 ) अति सिंचाई
( 3 ) गहन कृषि।
( 4 ) अति पशुचारण ( 4 )
प्रश्न 28. राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र में थार मरुभूमि स्थित है ?
( 1 ) दक्षिण – पश्चिमी क्षेत्र
( 2 ) दक्षिण – पूर्वी क्षेत्र
( 3 ) उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र
( 4 ) उत्तर – पूर्वी क्षेत्र ( 3 )
प्रश्न 29. अरावली पर्वत शिखरों में से अत्यंत ऊँचा पर्वत शिखर कौनसा है ?
( 1 ) गुरुशिखर
( 2 ) कुंभलगढ़
( 3 ) सज्जनगढ़
( 4 ) लीलागढ़ ( 1 )
प्रश्न 30. राजस्थान के जिले जहाँ से कर्क रेखा गुजरती है –
( 1 ) जैसलमेर , जोधपुर
( 2 ) जोधपुर , भरतपुर
( 3 ) बाँसवाड़ा , डूंगरपुर
( 4 ) जालौर , बाड़मेर ( 3 )
प्रश्न 31. अरावली पर्वत श्रृंखला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है ?
( 1 ) कुम्भलगढ़
( 2 ) नाग पहाड़
( 3 ) सेर
( 4 ) अचलगढ़ (3)
व्याख्या – सेर की ऊँचाई 1597 मी . है ।
प्रश्न 32. थार का मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?
(1) राजस्थान
(2) राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश
(3) राजस्थान, पंजाब
(4) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा (4)
प्रश्न 33. निम्नांकित में से किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती है?
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) जोधपुर
(4) श्रीगंगानगर (3)
प्रश्न 34. निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से अधिक दूरी पर स्थित है ?
( 1 ) जोधपुर
( 2 ) बीकानेर
( 3 ) उदयपुर
( 4 ) कोटा ( 3 )
प्रश्न 35. मध्य प्रदेश राज्य के साथ राजस्थान राज्य के कितने जिलों की सीमा रेखाएँ जुड़ी हुई हैं ?
( 1 ) 7
( 2 ) 8
( 3 ) 9
( 4 ) 6 ( 3 )
व्याख्या – वर्तमान में राज्य के 10 जिलों की सीमा मध्यप्रदेश से लगती है ।
प्रश्न 36. निम्न में से कौनसा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं हैं ?
( 1 ) कुम्भलगढ़
( 2 ) चित्तौड़गढ़
( 3 ) नाहरगढ।
( 4 ) गागरोन ( 4 )
प्रश्न 37. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
( 1 ) प्रथम
( 2 ) दूसरा
( 3 ) तीसरा
( 4 ) चौथा ( 1 )
व्याख्या – 1 नवम्बर , 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बन जाने के बाद क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य हो गया है । इससे पूर्व मध्यप्रदेश सबसे बड़ा राज्य था तथा राजस्थान का स्थान दूसरा था ।
प्रश्न 38. राजस्थान की किस दिशा में सतलज एवं व्यास नदियों के मैदान हैं ?
( 1 ) उत्तर एवं उत्तर – पश्चिम
( 2 ) उत्तर एवं दक्षिण
( 3 ) उत्तर एवं पूर्व
( 4 ) पश्चिम एवं पूर्व ( 1 )
प्रश्न 39. निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है ?
( 1 ) उदयपुर
( 2 ) जोधपुर
( 3 ) बाड़मेर
( 4 ) बीकानेर ( 3 )
प्रश्न 40. राजस्थान के किस जिले की अन्तर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है ?
( 1 ) जैसलमेर
( 2 ) बाड़मेर
( 3 ) चित्तौड़गढ़
( 4 ) झालावाड़ (4)
Rajasthan Sthiti Vistar bhautik Pradesh Question in Hindi
प्रश्न 41. निम्न में से कौनसा शहर रेडक्लिफ रेखा ( भारत – पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा ) से सर्वाधिक दूर स्थित है ?
( 1 ) गंगानगर
( 2 ) जैसलमेर
( 3 ) बीकानेर
( 4 ) बाड़मेर ( 3 )
प्रश्न 42. निम्न में से कौनसा जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर नहीं है ?
( 1 ) करौली
( 2 ) भीलवाड़ा
( 3 ) दौसा
( 4 ) जयपुर ( 3 )
प्रश्न 43. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है ?
( 1 ) श्रीगंगानगर
( 2 ) बाँसवाड़ा
( 3 ) धौलपुर
( 4 ) जैसलमेर ( 1 )
प्रश्न 44. राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित हैं ?
( 1 ) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
( 2 ) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
( 3 ) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में
( 4 ) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में ( 2 )
प्रश्न 45. राजस्थान का वह जिला कौनसा है , जिसकी सीमा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय दोनों हैं ?
( 1 ) बाड़मेर
( 2 ) गंगानगर
( 3 ) 1 एवं 2 दोनों
( 4 ) बीकानेर ( 3 )
प्रश्न 46. राजस्थान का मानक समय किस देशान्तर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?
( 1 ) 70 पूर्वी देशान्तर
( 2 ) 75 पूर्वी देशान्तर
( 3 ) 82 1/2 पश्चिमी देशान्तर
( 4 ) 82 1/2 पूर्वी देशान्तर ( 4 )
प्रश्न 47. मालाणी पर्वत राज्य के किन जिलों में विस्तृत है?
(1) सिरोही-जालौर
(2) जालौर-बाड़मेर
(3) पाली-बाड़मेर
(4) पाली-जालौर (2)
प्रश्न 48. राजस्थान के समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौनसा है, जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता ?
(1) भिवानी
(2) हिसार
(3) झाबुआ
(4) भुज (4)
प्रश्न 49. राज्य के शुष्क मरुस्थलीय भौतिक विभाग की निम्न में से कौनसी विशेषता नहीं है ?
( 1 ) शुष्क व विषम जलवायु
( 2 ) रेतीली बलुई मिट्टी
( 3 ) ढलान – उत्तर – पूर्व से दक्षिण – पश्चिम
( 4 ) न्यूनतम तापान्तर ( 4 )
प्रश्न 50. राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी ( लम्बवत् ) पड़ती हैं ?
( 1 ) जैसलमेर
( 2 ) उदयपुर
( 3 ) भरतपुर
( 4 ) बाँसवाड़ा ( 4 )
प्रश्न 51. राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा कौनसी है ?
( 1 ) 75 सेमी वर्षा रेखा
( 2 ) 80 सेमी वर्षा रेखा
( 3 ) 25 सेमी वर्षा रेखा
( 4 ) 50 सेमी वर्षा रेखा ( 3 )
प्रश्न 52. राजस्थान के किस शहर पर सूर्य वर्ष में एक बार लगभग लम्बवत चमकता है ?
( 1 ) जयपुर
( 2 ) डूँगरपुर
( 3 ) बाँसवाड़ा
( 4 ) उदयपुर ( 3 )
प्रश्न 53. निम्न में से राज्य के किस शहर पर सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं ?
( 1 ) उदयपुर
( 2 ) जयपुर
( 3 ) अजमेर
( 4 ) डूँगरपुर ( 4 )
व्याख्या – दिये गये जिलों में कर्क रेखा के सबसे पास हँगरपुर है । अत : वहाँ सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं ।
प्रश्न 54. राजस्थान के कुल कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा किसी न किसी दूसरे राज्य को स्पर्श करती है ?
( 1 ) 21
( 2 ) 22
( 3 ) 23
( 4 ) 24 ( 3 )
प्रश्न 55. राजस्थान की कूबड़ पट्टी कहाँ है ?
(1) भरतपुर-अलवर
(2) कोटा-बूँदी
(3) बाँसवाड़ा-डूँगरपुर
(4) नागौर-अजमेर (4)
प्रश्न 56. निम्न में से कौनसी रेखा राजस्थान से गुजरती है ?
( 1 ) मकर रेखा
( 2 ) कर्क रेखा
( 3 ) 23 1/2 उ . अक्षांश रेखा
( 4 ) 2 एवं 3 दोनों ( 4 )
प्रश्न 57. राजस्थान के किस जिले की सबसे छोटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है ?
( 1 ) बाड़मेर
( 2 ) बीकानेर
( 3 ) जैसलमेर
( 4 ) गंगानगर ( 2 )
प्रश्न 58. राज्य का वह जिला जिसकी सीमा पंजाब एवं पकिस्तान दोनों से मिलती है ?
( 1 ) हनुमानगढ़
( 2 ) बीकानेर
( 3 ) गंगानगर
( 2 ) चुरू (3)
प्रश्न 59. राजस्थान के कोनसे कस्बे का साधारण धरातल उसके पास की नदी के पेटे ( पाट ) के स्तर से नीचे है ?
( 1 ) हनुमानगढ़ जंक्शन
( 2 ) जोधपुर
( 3 ) बालोतरा
( 4 ) पाली (1)
व्याख्या- हनुमानगढ़ जंक्शन शहर का धरातल वहाँ प्रवाहित घग्घर नदी के पेट से नीचे होने के कारण घग्घर में अधिक पानी आने पर हनुमानगढ़ में भी पानी भर जाता है।
प्रश्न 60. लाठी सीरीज ( लाठी श्रृंखला ) क्षेत्र क्या है ?
( 1 ) भू – गर्भीय जलपट्टी
( 2 ) खनिज पट्टी
( 3 ) गाय की एक प्रजाति
( 4 ) वन्य जीव श्रृंखला ( 1 )
प्रश्न 61. राजस्थान का सबसे छोटा जिला (क्षेत्रफल के आधार पर ) कौनसा हैं ।
( 1 ) धौलपुर
( 2 ) दौसा
( 3 ) करौली
( 4 ) राजसमंद ( 1 )
प्रश्न 62. कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) लू – राज्य में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली गर्म पवन
( 2 ) मावट – शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
( 3 ) भभुल्या – वायु चक्रवात ( भंवर )
( 4 ) बरखान – वर्षा का ग्रामीण भाषा में सम्बोधन ( 4 )
प्रश्न 63. राजरथान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
( 1 ) 10.41%
( 2 ) 11.11 %
( 3 ) 5.6%
( 4 ) 10% ( 1 )
प्रश्न 64. राज्य में अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्व इसलिए हैं क्योंकि –
( 1 ) यहां दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियाँ पाई जाती हैं ।
( 2 ) यह वनस्पति मरुस्थल के प्रसार को दक्षिण – पूर्वी जिलों में होने से रोकती हैं ।
( 3) इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं ।
( 4) उपर्युक्त सभी ( 4 )
प्रश्न 65. महान शुष्क मरुस्थल राजस्थान के किन – किन जिलों में मुख्यत : विस्तृत है-
( 1 ) जैसलमेर , बाड़मेर , बीकानेर , जोधपुर
( 2 ) बाड़मेर , जैसलमेर , जालौर , बीकानेर
( 3 ) जैसलमेर , चुरू नागौर , बाड़मेर
( 4 ) चुरू , नागौर , बीकानेर , जैसलमेर (1)
प्रश्न 66. लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी – पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल – प्रवाह का क्षेत्र है यह कहलाता हैं
( 1 ) मेरवाड़ा प्रदेश
( 2 ) गिरवा क्षेत्र
( 3 ) शेखावाटी क्षेत्र
( 4 ) बांगड़ प्रदेश ( 3 )
प्रश्न 67. राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का विस्तार उत्तर में कहाँ तक हैं –
( 1 ) खेतड़ी ( झुंझुनू )
( 2 ) सादुलशहर ( गंगानगर )
( 3 ) नोहर ( हनुमानगढ़ )
( 4 ) लक्ष्मणगढ़ ( सीकर ) (1)
प्रश्न 68. निम्न में से देशहरों ‘ के नाम से जाने जाना वाली क्षेत्र है
( 1 ) कुंभलगढ़ व उदयपुर के बीच का क्षेत्र
( 2 ) अचलगढ़ व गोगुन्दा के बीच का क्षेत्र
( 3 ) रागा व जरगा पर्वत चोटियों के मध्यवर्ती क्षेत्र
( 4 ) प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ के बीच का पहाड़ी क्षेत्र ( 3 )
प्रश्न 69. बाँसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू – भाग को किस नाम से जाना जाता हैं –
( 1 ) कांठल
( 2 ) भाकर
( 3 ) गिरवा
( 4 ) मेवल ( 4 )
Rajasthan Sthiti Vistar bhautik Pradesh
प्रश्न 70. दक्षिण – पूर्वी पठार ( हाड़ौती का पठार ) का अधिकांश भाग किन नदियों द्वारा सिंचित हैं-
( 1 ) बनास व उसकी सहायक नदियों द्वारा
( 2 ) बनास व माही नदियों द्वारा
( ३ ) चंबल व उसकी सहायक नदियों द्वारा
( 4 ) चंबल व माही नदियों द्वारा (3)
Good work