Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Police Physical Test Update : राजस्थान पुलिस फिजिकल को लेकर बड़ी खबर

Rajasthan Police Physical Test Update

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। राजस्थान पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद अब 28 अक्टूबर 2022 से 9 नवंबर तक शारीरिक मानक परीक्षण (Rajasthan Police Physical Test Update) पीईटी, पीएसटी, पीएमटी का आयोजन किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तारीख जानने का बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता 2022 की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे। राजस्थान पुलिस फिजिकल से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।

Rajasthan Police Physical Test Update
Rajasthan Police Physical Test Update

Rajasthan Police CID IB Physical Test

कॉन्स्टेबल भर्ती-2021 के संबंध में इस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट क्रमांक 1346 दिनांक 20.10.2022 के द्वारा अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि लिखित परीक्षा में सफल एवं बैण्ड पद के अभ्यर्थी अपना प्रवेश- पत्र पुलिस वैबसाईट से दिनांक 20.10.2022 से डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त संबंध में कॉन्स्टेबल सीआईडी (आई.बी.) भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/मापतौल (PET/ PST ) परीक्षा दिनांक 31.10.2022, 01.11.2022, 02.11.2022 एवं 03.11.2022 को आयोजित किया जाना निश्चित कर प्रवेश पत्र ( Admit Card) पुलिस वैबसाईट पर अपलोड किये गये हैं । किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त नियत तिथि को शारीरिक दक्षता / मापतौल परीक्षा का आयोजन स्थगित किया गया है।

अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि शारीरिक दक्षता / मापतौल परीक्षा हेतु पुनः प्रवेश-पत्र http://recruitment2.rajasthan.gov.in पुलिस वैबसाईट पर शीघ्र उपलब्ध कराए जायेंगे। अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें तथा पुलिस वैबसाईट को अधिकारिक सूचना हेतु नियमित रूप से चैक करते रहें।

Rajasthan Police RAC Delhi Physical Test

कॉन्स्टेबल भर्ती वर्ष 2021 की विज्ञप्ति क्रमांक-2300 दिनांक 29.10.2021 एवं 2305 दिनांक 29.10.2021 के क्रम में पुलिस अधीक्षक (भर्ती एवं पदौन्नति बोर्ड) राजस्थान, जयपुर के पत्र क्रमांक 1352 दिनांक 20.10.2022 के अनुसार 8वीं बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) गाजीपुर, दिल्ली के कानि0 भर्ती वर्ष 2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक मापतौल, बियानी कॉलेज ऑफ साईन्स एण्ड मैनेजमेन्ट, बहत्तरिया भैरू मन्दिर के पीछे जोबनेर रोड़ कालवाड़ जयपुर में दिनांक 31.10.2022 को प्रातः 04:00 बजे से किया जावेगा। सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सफल अभ्यर्थी कानि० भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दू संख्या 11 में वर्णितानुसार मूल-प्रमाण पत्रों व उनकी स्वप्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुये नियत समय पर शारीरिक दक्षता परीक्षा / शारीरिक मापतील परीक्षा हेतु बियानी कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड मैनेजमेन्ट, बहत्तरिया भैरू मन्दिर के पीछे, जोबनेर रोड कालवाड़ जयपुर में सम्मलित होगें।

Rajasthan Police RAC Bharatpur

14वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी, भरतपुर की कानि भर्ती वर्ष 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST ) का आयोजन दिनांक 30.10.2022 को प्रातः 05:30 बजे से Biyani College of Science and Management Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur (Raj.) में किया जावेगा। अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र https://recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। Rajasthan Police Physical Test Update

सफल अभ्यार्थी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 11 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण-पत्रों व उनकी स्व-प्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुये दिनांक 30.10.2022 को प्रातः 05:30 बजे से Biyani College of Science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur (Raj.) में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST ) में सम्मिलित होगे।

Rajasthan Police RAC Kota Physical Test

कानिस्टेबल भर्ती वर्ष 2021 के अन्तर्गत द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल “Biyani College of science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur” में दिनांक 29.10.2022 को प्रातः 05.00 बजे से आयोजित की जायेगी। सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता / शारीरिक मापतौल परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा राजस्थान पुलिस की वैबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है । दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल के सम्बन्ध में अभ्यर्थी को आवश्यक दिशा-निर्देश उक्त प्रवेश पत्र में उपलब्ध है।

सफल अभ्यर्थी कानि. भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या-11 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण-पत्रों व उनकी स्वप्रमाणित प्रति तथा दौड़ हेतु अभ्यर्थी से राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी सक्षमता प्रमाण-पत्र व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए दिनांक 29.10.2022 को प्रातः 05.00 बजे “Biyani College of science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur” पर शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उपस्थित होंगे। आर्थिक पिछड़ा वर्ग / राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिन्होंने कानि. भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 2 (ख) के प्रावधानान्तर्गत निर्धारित परीक्षा शुल्क में छूट ली है,

ऐसे अभ्यर्थी को सम्बन्धित आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति शारीरिक नापतौल (पीएसटी) के समय भर्ती बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आय प्रमाण पत्र सही नहीं पाये जाने की स्थिति में पात्रता रद्द कर दी जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी। उक्त प्रयोजनार्थ की गई यात्रा हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Hadirani Mahila Battaliyan Ajmer Physical Test

कानिस्टेबल भर्ती 2021 के हाड़ी रानी महिला बटालियन (आई.आर.) अजमेर की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता / शारीरिक मापतोल परीक्षा वियाणी कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड मेनेजमेन्ट भरतिया भैरू मंदिर जोबनेर रोड कालवाड जयपुर में दिनांक 29-10-2022 को प्रातः 05:00 बजे आयोजित की जायेगी। जिस हेतु सफल अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइड पर अपलोड कर दिये गये है। अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र https//recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइड से डाउनलोड कर सकते है।

सफल अभ्यार्थी कानि भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दू संख्या 11 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण पत्रों व उनकी स्वयंप्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र तथा प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए दिनाक 29-10-2022 को प्रातः 05.00 बजे बियाणी कॉलेज ऑफ साइन्स एण्ड मेनेजमेन्ट भरतिया भैरू मंदिर जोबनेर रोड कालवाड जयपुर में शारीरिक दक्षता व शारीरिक गापतील परीक्षा में सम्मिलित होगें ।

Maharana Pratap Battalion RAC Physical Test

कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 महाराणा प्रताप बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) प्रतापगढ़ के कानिस्टेबल (सामान्य) टीएसपी के रिक्त पदों हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा Biyani College of Science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobner Road, Kalwar, Jaipur में दिनांक 31.10.2022 को प्रातः 05:00 बजे से आयोजित की जायेगी। उक्त दक्षता परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वैबसाईट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड करवा दिए गये हैं सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र उक्त वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सफल अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दू 11 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी स्व-प्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण-पत्र तथा प्रपत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए दिनांक 31.10.2022 प्रातः 05:00 बजे Biyani College of Science and Management, Behind Bhaitriya Bharoo Temple, Jobne Road, Kalwar, Jaipur में आयोजित शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Important Links

Rajasthan Police CID IB Physical Test Press NoteClick Here
14th Battalion RAC Bharatpur Press Note for Physical TestClick Here
2ND BATTALION RAC KOTA PRESS NOTE FOR PHYSICAL TESTClick Here
HADIRANI MAHILA BATTALIYAN AJMER PRESS NOTE FOR PHYSICAL TESTClick Here
MAHARANA PRATAP BATTALION RAC IR PRESS NOTE FOR PHYSICAL TESTClick Here
12TH BATTALION RAC IR NEW DELHI PRESS NOTE FOR PHYSICAL TESTClick Here
8th Bn RAC IR Delhi, PRESS NOTEClick Here
4th Bn RAC Jaipur, PRESS NOTE for Physical TestClick Here
11th Bn RAC IR Delhi, PRESS NOTEClick Here
3rd BN RAC Bikaner PRESS NOTEClick Here
10th BN RAC (IR) bikaner PRESS NOTEClick Here
HomeClick Here