Rajasthan Pension Yojana Status Check Online 2023
Rajasthan Pension Yojana Status Check Online 2023:-राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई प्रकार की योजनाए चला रखी है। जिनमे से एक योजना के बारे मे हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की उस योजना का लाभ कोन कोन ले सकता है। और किश प्रकार लाभ मिलेगा। rajasthan pension yojana status check online 2023 online | rajasthan pension yojana status check online 2023 online registration | rajasthan pension yojana status check online 2023 application | rajasthan pension yojana status check online now | rajasthan pension yojana status check online now free | Rajasthan Pension Yojana Status Check Online 2023

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना यह योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना मे सभी वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा और विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके । इस योजना मे राज्य सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी प्रत्येक महीने की 1 तारीख होते ही पेंशन राशि खाते मे जमा हुई या नहीं हुई इसको लेकर बैंकों के चक्कर लगाते है । आपको अब कही भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है । क्यूंकी आप अब घर बैठे राजस्थान पेंशन योजना का स्टैटस चेक कर सकते है ।
Rajasthan Pension Yojana Status 2023 Kaise Check Kare
हम इस पोस्ट मे आपको राजस्थान पेंशन योजना का स्टैटस चेक करने की सम्पूर्ण प्रोसेस आसान तरीकों मे बता रहे है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाईल से पेंशन योजना की राशि का स्टैटस चेक कर सके । राजस्थान सरकार ने अपनी बजट घोषणा मे पेंशन की राशि मे वृद्धि की घोषणा की थी । जो निम्न प्रकार है।
अप्रैल 2023 से पेंशन की न्यूनत्तम राशि 1000 रुपये कर दी गई है । जिससे पेंशनधारकों को आर्थिक संबल मिल सकेगा । यानि 1 मई 2023 से आपके खाते मे न्यूनत्तम 1000 की पेंशन आएगी । इस राशि मे हर वर्ष 10% की वृद्धि भी होगी ।
Rajasthan Pension Yojana Status Check Online 2023
राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। योजना के लिए पात्र लाभार्थियों को मासिक पेंशन प्रदान करती है।
इस योजना की स्थिति जांच करने के लिए राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जा कर चेक कर सकते है। लाभार्थी को अपने आवेदन या पेंशन भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए अपनी आवेदन आईडी या पेंशनभोगी आईडी प्रदान करने की आवश्यकता है।
Documents Required for Social Security Pension Scheme
- पहचान पत्र: आधार कार्ड (Identity Card: Aadhaar Card)
- चालू बैंक खाता (current bank account)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सक्रिय मोबाइल नंबर (active mobile number)
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज दो फोटो (Latest passport size two photographs)
- निःशक्तता का प्रमाण पत्र
- बी.पी.एल. कार्ड अथवा निराश्रित/ निर्धन का प्रमाण पत्र
- अविवाहिता होने का प्रमाणित प्रमाण-पत्र
- आयु की पुष्टि के लिए प्रमाण पत्र
- कल्याणी/परित्यक्तता का प्रमाण पत्र
How to Check Rajasthan Pension Yojana Status 2023
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023 का स्टैटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपके पास PPO नंबर होना जरूरी है।
- राजस्थान पेंशन योजना का स्टैटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए “Report” टैब पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ पर आपको Pensioner Application Status पर क्लिक करना है।
- अब कंप्युटर स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Application Number (PPO Number) डालने है।
- नीचे दिए कोड को भरकर “Show Status” पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने पेन्शनर का पूरा स्टैटस आ जाएगा ।
- इसमे नीचे की और Last Payment Date के सामने पेंशन डेट चेक करें।
- पेंशन डेट तक पेंशन राशि आपके खाते मे जमा हो चुकी है ।
- इस तरह से पेंशन राशि का स्टैटस चेक कर सकते है।