Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

राजस्थान उच्च न्यायालय परीक्षा पाठ्यक्रम Rajasthan High Court Syllabus

Rajasthan High Court Syllabus, Rajasthan High Court Exam Syllabus in Hindi PDF, Rajasthan High Court Exam Pattern

परीक्षा की स्कीम , पाठ्यक्रम एवं चयन प्रक्रिया :-

( 1 ) कार्यालय चपरासी / समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सम्मिलित हैं, जो कि क्रमशः 85 और 15 अंक के होंगे ।
( 2 ) सामान्य लिखित परीक्षा 2 घण्टे की अवधि की होगी, जिसमें मैट्रिक मानक ( Matriculation Standard ) के वस्तुनिष्ठ प्रकार – बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित होंगे।
( क ) सामान्य हिन्दी
( ख ) सामान्य अंग्रेजी
( ग ) राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां
( 3 ) लिखित परीक्षा में कुल 85 प्रश्न ( प्रत्येक 1 अंक ) होंगे जिनमें सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां हेतु क्रमश: 40, 25 एवं 20 प्रश्न हो सकेंगे ।
● गलत उत्तर हेतु कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा ।

( 4 ) लिखित परीक्षा ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जायेगी ।
( 5 ) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, कुल रिक्तियों के पांच गुना सीमा तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने हेतु योग्य घोषित किया जाएगा ।
नोट :- लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, आयु में बड़े अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।
( 6 ) साक्षात्कार, उम्मीदवार की समग्र उपयुक्तता को आकलित करने के उद्देश्य से होगा ।
( 7 ) चयन के लिए, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।
नोट :-  लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में समान कुल अंक प्राप्त करने के साथ – साथ, साक्षात्कार में भी समान अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, आयु में बड़े अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी ।

( 8 ) Qualifying Marks :-

( i ) साक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में 34 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 38 अंक प्राप्त करने होंगे ।
( ii ) चयन हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में कुल 40 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को कुल 45 अंक प्राप्त करने होंगे ।

◆ लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम ( Syllabus of Written Test ) :- Rajasthan High Court Syllabus

 ★ General Hindi :-
संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची, काल, शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द, व्यंजन ।

★ General English :-
Tenses, Articles, Active & Passive voice, Direct & Indirect Speech, Modals (Command, Request, Permission, Probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One word, Gender, Adjective, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex & compound sentences, Vocabulary.

★ Rajasthani Culture and Dialects :-
राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें, राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा, राजस्थान के मेले, त्यौहार, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक व दर्शनीय स्थल, राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार, राजस्थान के लोक देवी – देवता, राजस्थान लोकगीत एवं लोक नृत्य ।

Download Topic Wise Notes & Objective Question

1 thought on “राजस्थान उच्च न्यायालय परीक्षा पाठ्यक्रम Rajasthan High Court Syllabus”

Leave a Comment