Rajasthan High Court Syllabus, Rajasthan High Court Exam Syllabus in Hindi PDF, Rajasthan High Court Exam Pattern
परीक्षा की स्कीम , पाठ्यक्रम एवं चयन प्रक्रिया :-
( 1 ) कार्यालय चपरासी / समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सम्मिलित हैं, जो कि क्रमशः 85 और 15 अंक के होंगे ।
( 2 ) सामान्य लिखित परीक्षा 2 घण्टे की अवधि की होगी, जिसमें मैट्रिक मानक ( Matriculation Standard ) के वस्तुनिष्ठ प्रकार – बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित होंगे।
( क ) सामान्य हिन्दी
( ख ) सामान्य अंग्रेजी
( ग ) राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां
( 3 ) लिखित परीक्षा में कुल 85 प्रश्न ( प्रत्येक 1 अंक ) होंगे जिनमें सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां हेतु क्रमश: 40, 25 एवं 20 प्रश्न हो सकेंगे ।
● गलत उत्तर हेतु कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा ।
( 4 ) लिखित परीक्षा ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जायेगी ।
( 5 ) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, कुल रिक्तियों के पांच गुना सीमा तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने हेतु योग्य घोषित किया जाएगा ।
नोट :- लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, आयु में बड़े अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।
( 6 ) साक्षात्कार, उम्मीदवार की समग्र उपयुक्तता को आकलित करने के उद्देश्य से होगा ।
( 7 ) चयन के लिए, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।
नोट :- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में समान कुल अंक प्राप्त करने के साथ – साथ, साक्षात्कार में भी समान अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, आयु में बड़े अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी ।
Table of Contents
( 8 ) Qualifying Marks :-
( i ) साक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में 34 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 38 अंक प्राप्त करने होंगे ।
( ii ) चयन हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में कुल 40 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को कुल 45 अंक प्राप्त करने होंगे ।
◆ लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम ( Syllabus of Written Test ) :- Rajasthan High Court Syllabus
★ General Hindi :-
संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची, काल, शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द, व्यंजन ।
★ General English :-
Tenses, Articles, Active & Passive voice, Direct & Indirect Speech, Modals (Command, Request, Permission, Probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One word, Gender, Adjective, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex & compound sentences, Vocabulary.
★ Rajasthani Culture and Dialects :-
राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें, राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा, राजस्थान के मेले, त्यौहार, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक व दर्शनीय स्थल, राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार, राजस्थान के लोक देवी – देवता, राजस्थान लोकगीत एवं लोक नृत्य ।
Anilkumarparmar post deri th.nayagoan d. Udaipur