राजस्थान समसामयिकी / राजस्थान करंट अफेयर्स की इस पोस्ट में राजस्थान सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जो ग्राम सेवक, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा, स्कूल व्याख्याता, राजस्थान पुलिस एवं अन्य सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। Rajasthan Current Affairs 2021, rajasthan sarkar ki yojana in hindi pdf, rajasthan sarkar ki yojana 2021, rajasthan current gk 2021, current gk 2021

Table of Contents
Rajasthan Current Affairs 2021
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
1 मई, 2021 से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 45 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट बायपास सर्जरी, कैंसर और कोरोना तक के 1597 पैकेज शामिल 788 राजकीय एवं 585 निजी अस्पताल योजना से संबद्ध । पात्रता- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, एसईसीसी-2011 के पात्र परिवार, संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक तथा कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवारों को निःशुल्क तथा शेष परिवार प्रीमियम का 500 प्रतिशत (850 रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष) का भुगतान कर इस योजना में शामिल हो सकते हैं। अब तक 1.34 करोड़ परिवार पंजीकृत 5 लाख मरीजों के इलाज पर 615 करोड़ रु. की कैशलेस सुविधा।
“शुद्ध के लिये युद्ध” अभियान
खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान चलाया जा रहा है। मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का गठन किया गया। अभियान के सतत् एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए Directorate of Food Safety बनेगा।
निरोगी राजस्थान अभियान
जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण और जनचेतना कार्य के लिये 18 दिसम्बर, 2019 को निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारम्भ हुआ। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 31.03.2022 तक किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना
713 प्रकार की दवाइयों और 258 सर्जिकल आइटम्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। 3 वर्षों में 2085 करोड़ रुपये व्यय
मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना
राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों में 90, जिला अथवा उपजिला, सेटेलाइट चिकित्सालयों में 56, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 37 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व डिस्पेंसरी चिकित्सालयों में 15 प्रकार की जांचें निःशुल्क
घर-घर औषधि योजना
घर-घर औषधीय पौधों वितरण 1 अगस्त, 2021 से प्रारम्भ 1.26 करोड़ परिवारों को 5 वर्षों में तीन बार में तुलसी गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के 2-2 पौधे सहित कुल 8 औषधीय पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
राजस्थान सिलिकोसिस नीति, 2019
सिलिकोसिस बीमारी खास तौर पर खनन, पत्थर तोड़ने, पत्थर पीसकर पाउडर बनाने, गिट्टी बनाने, सेंड स्टोन से मूर्ति बनाने जैसे काम में लगे श्रमिकों को होती है। राज्य सरकार सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति को पुनर्वास के लिए 3 लाख रूपये की सहायता एवं 1500 रुपये प्रतिमाह मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन, पीड़ित की मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये की सहायत्ता एवं पत्नी को विधवा पेंशन व पालनहार योजना का लाभ दे रही है।
इंदिरा रसोई योजना
“कोई भूखा न सोए” के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 इंदिरा रसोइयों का शुभारम्भ आमजन को 8 रुपये प्रति थाली में दोपहर / रात्रि भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 12 रुपये प्रति थाली अनुदान । rajasthan current gk 2021
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
55 वर्ष से कम आयु की विशेष योग्यजन महिलाओं एवं 58 वर्ष से कम आयु के विशेष योग्यजन पुरुष को 750 रुपये प्रतिमाह 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष किन्तु 75 वर्ष से कम आयु के पेंशनर को 1000 रुपये प्रति माह 75 वर्ष व अधिक आयु के पेंशनर को 1250 रु प्रति माह एवं किसी भी आयु के कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन व्यक्ति को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। Rajasthan Current Affairs 2021
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)
राजकीय विद्यालयों के बच्चों को इंग्लिश मीडियम से शिक्षा प्रदान करवाने के उद्देश्य से कक्षा 1 से बारहवीं तक के विद्यालयों को महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल में बदला जा रहा है। 205 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू आगामी सत्र से 348 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित करने के आदेश।
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना
अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु योजना। प्रति वर्ष 1500 स्कूटी वरीयता के आधार पर देने का प्रावधान, वर्ष 2018-19 में 997, 2019-20 में 1,489 स्कूटी वितरित
यह भी पढ़ें>> Monthly Current Affairs in Hindi PDF
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
MSC, ST, OBC, GEN, EBC एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये योजना। प्रतिवर्ष 10,050 स्कूटी वरीयता के आधार पर देने का प्रावधान, वर्ष 2018-19 में 1509 तथा 2019-20 में 2,436 स्कूटी वितरित ।
राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना
राज्य में 12 दिसम्बर, 2019 को प्रारम्भ इस योजना का उद्देश्य राज्य में कृषि प्रसंस्करण के स्तर में वृद्धि करना, छीजत में कमी, मूल्य संवर्धन, कृषकों की आय में वृद्धि के साथ-साथ निर्यात को बढ़ावा देना है। योजना में 1 करोड़ रूपये तक पूंजीगत एवं 1 करोड़ रुपये तक ब्याज अनुदान दिया जाता है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
मई 2021 से बिजली के बिल में प्रतिमाह एक हजार रुपये तक व प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रुपये तक अनुदान सालाना 1450 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी ।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर 31,000 रुपये सहायता। शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवार, आस्था •कार्डधारी परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार में लाभार्थियों की कन्याओं के विवाह पर तथा महिला खिलाडियों के स्वयं के विवाह पर 21,000 रुपये सहायता। कन्या के 10वीं पास होने पर 10,000 रुपये एवं स्नातक पास होने पर 20,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक फरवरी, 2019 से शुरू पुरुष बेरोजगारों को 3,000 रुपये एवं महिला विशेष योग्यजन एवं ट्रांसजेंडर को 3500 रुपये प्रतिमाह अधिकतम दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता पात्र बेरोजगार युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिलवाकर विभिन्न विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इंटर्नशिप करवायी जायेगी 1 जनवरी, 2022 से बेरोजगारी भत्ते में 1000 रु. की वृद्धि के आदेश जारी ।
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
दिसम्बर, 2019 से लागू इस योजना का उद्देश्य उद्यमों की सरल स्थापना एवं रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराते हुए वित्तीय संस्थान के माध्यम ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराना है। योजना में 25 लाख रु. तक के ऋण पर 8 फीसदी, 5 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 6 फीसदी एवं 10 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 5 फीसदी तक ब्याज अनुदान दिया जाता है। current gk 2021
एम. एस. एम. ई. अधिनियम
स्व-प्रमाणीकरण प्रदेश में एम.एस.एम.ई. इकाइयों की सरल स्थापना एवं विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा 4 मार्च, 2019 से राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण) अधिनियम लागू किया गया। योजना के अंतर्गत उद्यमी के आवेदन के बाद आवेदन प्राप्ति का प्रमाण-पत्र उसी समय जारी कर दिया जाता है, इसके तहत उद्यमी को 3 वर्ष तक राजस्थान के अधिनियमों के अन्तर्गत विभिन्न विभागों की किसी प्रकार की स्वीकृति एवं निरीक्षण की आवश्यकता नहीं है।
राजस्थान जन आधार योजना
राज्य के हर परिवार का होगा “एक नम्बर एक कार्ड, एक पहचान” । इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण हो रहा है। Rajasthan Current Affairs 2021
Rajasthan Current Affairs 2021, rajasthan sarkar ki yojana in hindi pdf, rajasthan sarkar ki yojana 2021, rajasthan current gk 2021
यह भी पढ़ें>> Daily Current Affairs Important Question PDF