Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Adhyan Shar Sangrah Book राजस्थान अध्ययन सार संग्रह बुक, यहाँ से डाउनलोड करें

Rajasthan Adhyan Shar Sangrah Book

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान अध्ययन Rajasthan Adhyan Shar Sangrah Book की कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की पुस्तकों का हस्तलिखित सार संग्रह की बुक अवनी पब्लिकैशन द्वारा प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक रंगीन पेजों में चित्रों सहित 440 पेजों में तैयार की गई है। इस पुस्तक में राजस्थान अध्ययन की कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की पुस्तकों का सार संग्रह सहित पूर्व की परीक्षाओं में आये हुए सभी प्रश्नों को वन लाइनर रूप में सम्मिलित किया गया है।

Rajasthan Adhyan Shar Sangrah Book

आपको बता दे की यह पुस्तक उन अभ्यर्थियों की बढ़ती हुई आवश्कताओं को पूर्ण करने के लिए बेहद ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है, जो राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित R.A.S., 1st Grade, 2nd Grade, Head Master, REET, LDC, Raj. Police, S.I, Constable, PTI., VDO, Libraian, Lab Assistant, Patwar, CET सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

राजस्थान अध्ययन सार संग्रह बुक

यह पुस्तक अभ्यर्थियों को विषय की विस्तृत एवं सम्पूर्ण जानकारी देने में सहायक सिद्ध होगी क्योंकि इस पुस्तक में राजस्थन अध्ययन सार संग्रह Rajasthan Adhyan Shar Sangrah Book के अतिरिक्त राजस्थान हिन्दी ग्रन्य अकादमी की “राज इतिहास, संस्कृति, परम्परा एवं विरासत ” पुस्तक के उपयोगी तथ्यों को संग्रहित किया गया है। इस पुस्तक की भाषा को सरल एवं संक्षिप्त रखने का भरपूर प्रयास किया है एवं प्रस्तुति को ज्यादा स्पष्ट स्वरूप प्रदान करने हेतु रंगीन हस्तलिखित पुस्तक में चित्रों और आकृतियों का भी उपयोग किया गया है।

राजस्थान की भर्तियों के राजस्थान जीके के लिए विद्यार्थियों के लिए शानदार हस्तलिखित पुस्तक रंगीन पेजो के साथ चित्रात्मक प्रस्तुति के साथ इस हस्तलिखित पुस्तक में राजस्थान अध्ययन की कक्षा 6 से 10 की पुस्तकों का सार सरल भाषा मे प्रस्तुत किया गया है और साथ ही पूर्व में आये हुए प्रश्नो का भी समावेश किया गया है , पुस्तक में कुल 440 पेज और 700 से अधिक चित्रों का उपयोग किया गया है। यह पुस्तक यह लेवल प्रथम के 100 अंक और लेवल द्वितीय के 80 अंक के लिए उपयोगी है।

Rajasthan Adhyan Shar Sangrah Book

इस पुस्तक को अभ्यर्थी राजस्थान के किसी भी बुक स्टोर से या अवनी पब्लिकैशन की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकता है। बुक खरीदने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के अंत में उपलब्ध करवाया गया है तथा इस बुक का सैम्पल भी उपलब्ध करवाया गया है।

Sample Book PDF Click Here
Book LinkClick Here
Join Telegram Click Here
HomeClick Here