Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

PTET Exam Guideline : पीटीईटी परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड व दिशा निर्देश जारी

PTET Exam Guideline

पीटीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा 3 जुलाई 2022 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विभिन्न शहरों में किया किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 22 जून 2022 को ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिए गए है। तथा जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी द्वारा पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए है जिनसे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है। पीटीईटी परीक्षा 2022 के ऐड्मिट कार्ड और दिशा निर्देश डाउनलोड करने का लिंक इस पोस्ट के अंत में उपलब्धक करवाया गया है। PTET Exam Guideline

PTET Exam Guideline
PTET Exam Guideline

परीक्षार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

1. कृपया अपने निर्दिष्ट स्थान पर ही बैठें। एक बार स्थान ग्रहण करने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है।

2. उत्तर – पत्रक पर दिये गये निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को केवल काले बॉल प्वाइन्ट पेन द्वारा ही गहरा काला करें।

3. प्रश्न पत्र पुस्तिका को पॉलीबैग से बाहर निकाल लें एवं परीक्षा प्रारम्भ समय पर कार्य शुरू करें।

4. अपनी प्रश्न-पत्र पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर कुछ न लिखें। उत्तर-पत्रक पर वांछित के अतिरिक्त कुछ न लिखे।

5. कृपया सुनिश्चित करें कि OMR शीट में आपके द्वारा भरी गई प्रश्न-पत्र पुस्तिका की क्रम संख्या सही है एवं रोल नम्बर भी आपने सही लिखे हैं तथा संबंधित गोले भर दिये हैं।

6. देख लीजिए कि प्रश्न-पत्र पुस्तिका में पृष्ठ संख्या सही एवं पूर्ण है तथा क्रम से हैं।

7. कृपया देख लें कि प्रश्न-पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, कटा-फटा अथवा गायब तो नहीं हैं तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं हैं। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त सूचित करें। परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद 20 मिनट के पश्चात् प्रश्न- पत्र पुस्तिका नहीं बदली जाएगी।

8. प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना नाम, अनुक्रमांक, उत्तर-पत्रक संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करें।

9. उत्तर-पत्रक पर निर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।

10. अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थी की तलाशी ली जा सकती है।

11. प्रश्न पत्र में प्रश्नों से संबंधित शिकायत के बारे में परीक्षा कक्ष में कुछ न पूछें। यदि कोई शिकायत हो तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राधीक्षक को लिख कर दें।

Important Instructions for candidates

कृपया अपनी परीक्षा की दिनांक 03 जुलाई 2022, रविवार तथा समय प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा केंद्र पर प्रातः 11:00 बजे से पूर्व रिपोर्ट करें।

1. अपना परीक्षा प्रवेश-पत्र तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान-पत्र तथा सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र) साथ रखें। प्रवेश-पत्र पर दिए गए निर्देश भली भांति पढ़ लें।

2. परीक्षा के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट तथा ओएमआर शीट पर्यवेक्षक को जमा कराएं। ओएमआर शीट भरने हेतु काला बॉल पेन लेकर आएं।

3. परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी पानी की बोतल ही लाएं।

4. आधी बाहों के कपड़े तथा खुली चप्पल ही पहनें। पूरी बाहों की कमीज, बंद जूते, गहने तथा आभूषण न पहनें।

5. कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच ईयरफोन इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ।

6. पर्स, थैला, काला चश्मा इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ।

7. खाने की सामग्री परीक्षा केंद्र में न ले जाएँ।

8. किसी भी अन्य विद्यार्थी के साथ कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान न करें।

अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाहें न फैलाएं। विश्वसनीय जानकारी के लिए पीटीईटी- 2022 की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करें।

पीटीईटी – 2022 परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को Mission Govt Exam की ओर से अग्रिम शुभकामनायें। 

PTET Exam Guideline Important Links

Download Guideline PDF – Click Here



Download Admit Card – Click Here




Official Website – Click HereJoin Telegram – Click Here

Home – Click Here