Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर – 01 Psychology Objective Question

शिक्षा मनोविज्ञान की इस पोस्ट में मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवाया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CTET, UPTET, HTET, KVS, REET, RPSC 1st Grade, RPSC 2nd Grade एवं अन्य सभी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। Psychology Objective Question, Educational Psychology Question, शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर, REET Important Question, CTET Important Question

Psychology Objective Question, Educational Psychology Question, शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर, REET Important Question,

Psychology Objective Question

प्रश्न 1. ‘साइक्लोजी’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुयी है –
( 1 ) अंग्रेजी
( 2 ) रूसी
( 3 ) लैटिन
( 4 ) स्पेनिश
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 2. निम्न में से किसमें शिक्षा मनोविज्ञान उपयोगी नहीं है-
( 1 ) बालकों की मानसिक अस्वस्थता का पता लगाने में
 ( 2 ) शिक्षण विधियों के चयन में
 ( 3 ) छात्रों को अभिप्रेरित करने में
 ( 4 ) पशुओं में प्रयोग करने पर
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 3. निम्न में से कौनसा क्षेत्र मनोविज्ञान के अन्तर्गत नहीं आता है –
( 1 ) औद्योगिक मनोविज्ञान
( 2 ) राजनैतिक मनोविज्ञान
 ( 3 ) विकृत या ( क्लिनीकल ) मनोविज्ञान
( 4 ) असामान्य मनोविज्ञान
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 4. “ मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है” यह कथन हैं –
 ( 1 ) वुडवर्थ का
( 2 ) जेम्स ड्रेवर
 ( 3 ) वॉटसन का
 ( 4 ) स्किनर का
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 5.  लैटिन शब्द ‘साइको’ का अर्थ है-
(1) मन
( 2 ) चेतना
( 3 ) व्यवहार
( 4 ) आत्मा
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 6. निम्न में से कौनसा क्षेत्र मनोविज्ञान के अन्तर्गत नहीं आता है ?
 ( 1 ) असामान्य मनोविज्ञान
 ( 2 ) औद्योगिक मनोविज्ञान
 ( 3 ) आर्थिक मनोविज्ञान
 ( 4 ) पशु मनोविज्ञान
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 7. शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन शिक्षक को इसलिए करना चाहिये ताकि –
( 1 ) छात्राओं को आसानी से प्रभावित कर सके
( 2 ) स्वयं को समझ सके
( 3 ) पशुओं पर प्रयोग कर सके
( 4 ) शिक्षण को अधिक प्रभावी बना सके
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 8. वर्तमान समय में मनोविज्ञान है-
 ( 1 ) मस्तिष्क का विज्ञान
 ( 2 ) व्यवहार का विज्ञान
 ( 3 ) चेतना का विज्ञान
 ( 4 ) आत्मा का विज्ञान
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 9. तुम मुझे कोई भी बालक दो और मैं उसे कुछ भी बना सकता हूँ यह दावा किसका है ?
 ( 1 ) मैक्डूगल
( 2 ) कोहलर
( 3 ) वॉटसन
( 4 ) पॉवलॉव
सही उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 10. शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्त्व है । इस बात को ध्यान में रखें जो अध्यापक को निम्न में से कौनसा कार्य नहीं करना चाहिये ?
 ( 1 ) कार्य के लक्ष्य को स्पष्ट करना
 ( 2 ) शिक्षार्थी को सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना
( 3 ) इनामों का प्रलोभन देकर बालकों में प्रतिद्वन्द्वता पैदा करना
 ( 4 ) बालकों को अपने कार्य में सफलता के अवसर प्रदान करना
सही उत्तर – ( 3 )

शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौनसी मूल प्रवृत्ति बच्चों को सीखने के लिये अभिप्रेरित करने हेतु काम में ली जा सकती है ?
(1) आत्मरक्षा
(2) जिज्ञासा
(3) पुत्रेष्णा
(4) पलायन
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 12. वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन विषय है-
 (1) चेतना
(2) मस्तिष्क
(3) मानव व्यवहार
(4) आत्मा
सही उत्तर – (3)

प्रश्न 13. एक शिक्षक को अपने छात्र की प्रशंसा जिस आधार पर करनी चाहिये वह है ?
(1) जो उसकी प्रशंसा करता है
 ( 2 ) जो उससे प्रश्न पूछता है
 ( ३ ) जो शांतिपूर्वक सुनता हैं
 ( 4 ) जो सदा आज्ञा पालन करता है
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 14. किस शिक्षाविद् ने पाठ योजना के पद सुझाये ?
( 1 ) जे . एफ . हरबर्ट
( 2 ) ई . सिम्पसन
( 3 ) बी . एस . लूम
( 4 ) ई . बी . हरलॉक
सही उत्तर – (1)

प्रश्न 15. बाल विकास की दृष्टि से निम्न में से कौन महत्वपूर्ण है ?
( 1 ) भोजन एवं पोषण
 ( 2 ) वंशानुक्रम व वातावरण
 ( 3 ) प्रेम व देखभाल
( 4 ) वंशानुक्रम व शिक्षा
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 16. विद्यार्थियों में सामाजिकता के गुणों का विकास करने वाली शिक्षण विधि है ?
( 1 ) समस्या समाधान विधि
 ( 2 ) सामाजीकृत अभिव्यक्ति
 ( 3 ) प्रायोजना विधि
( 4 ) व्याख्यान विधि
सही उत्तर – (2)

प्रश्न 17. किंडरगार्टन विधि के बहुत से गुण है, परन्तु इस विधि में मुख्य महत्त्वपूर्ण है ?
 ( 1 ) निरीक्षण द्वारा सीखना
 ( 2 ) प्रायोजना विधि
 ( 3 ) समीपता द्वारा सीखना
 ( 4 ) खेल एवं करके सीखना
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 18. शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक की मदद करता है जब ?
( 1 ) वह अध्यापक को बच्चों के प्रति लापरवाह बना देता है ।
 ( 2 ) वह अध्यापक को दर्शनशास्त्र और सामाजिक विज्ञान के प्रति उपेक्षित बना देता हैं
( 3 ) वह आवश्यक पर्यावरण को दूर रखता है
( 4 ) वह अध्यापक को अधिगम के नियमों एवं प्रक्रियाओं के प्रति एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करता है
सही उत्तर – (4)

प्रश्न 19. शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है-
(1) बाल केन्द्रित शिक्षा पद्धति अपनाकर
(2) रटने को प्रोत्साहित करके
(3) अग्र शिक्षण की तकनीकी अपनाकर
(4) परीक्षा परिणामों पर केंद्रित होकर
सही उत्तर – (1)

Educational Psychology Question

प्रश्न 20. “शिक्षा मनुष्य में अंतर्निहित क्षमता का परिपूर्णता से विकास करती है” यह कथन किसका है-
(1) विवेकानन्द
(2) स्किनर
(3) पेस्टालॉजी
(4) रविन्द्रनाथ टैगोर
सही उत्तर – (1)

प्रश्न 21. शारीरिक – मानसिक एवं व्यक्तित्व विकासों की मूल आधारशिला किस काल में रखी जाता है
( 1 ) प्रौढ़ावस्था
( 2) किशोरावस्था
( 3 ) बाल्यावस्था
( 4 ) शैशवावस्था
सही उत्तर ( 3 )

प्रश्न 22. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं में निम्नलिखित में से कौन सा सम्मिलित है ?
( 1 ) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था
( 2 ) संवेदगामी क्रियात्मक अवस्था
( 3 ) मूर्त क्रियात्मक अवस्था
( 4 ) उपर्युक्त सभी
सही उत्तर ( 4 )

प्रश्न 23. यह कथन कि , एक उत्तेजक प्रतिमान , जो एक प्रतिक्रिया के समय क्रियाशील है , यदि वह दोबारा होगा तो उस प्रतिक्रिया को उत्पादित करने की प्रवृत्ति रखेगा : निम्न में से किस सीखने के सिद्धान्त को इंगित करता है ? Psychology Objective Question
( 1 ) हल का प्रबलन का सिद्धान्त
( 2 ) गुथरी का प्रतिस्थापन का सिद्धान्त
( 3 ) सीखने का क्षेत्रीय सिद्धान्त
( 4 ) स्कीनर का प्रबलन का सिद्धान्त
सही उत्तर ( 2 )

प्रश्न 24. शिक्षण अधिगम में मनोविज्ञान के महत्व के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
a . शिक्षार्थी को जानने में सहायक
b . शिक्षक को स्वयं को जानने में सहायक
c . प्रभावी अधिगम प्रक्रिया में सहायक
d . शिक्षक की व्यावसायिक वृद्धि में सहायक
( 1 ) a , c और d
( 2 ) a , b और c
( 3 ) b , c और d
( 4 ) a , c , b और d
सही उत्तर ( 4 )

प्रश्न 25. आसुबेल के अनुसार किस प्रकार के सीखने में समस्या का समाधान निहित होता है ?
( 1 ) रटकर सीखना
( 2 ) अर्थपूर्ण सीखना
( 3 ) खोजपूर्ण सीखना
( 4 ) निरन्तर सीखना
सही उत्तर ( 3 )

प्रश्न 26. दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य तथ्यों , विचारों , मतों तथा भावनाओं का आदान – प्रदान कहलाता है ।
( 1 ) अन्त : क्रिया
( 2 ) प्रेषण
( 3 ) सम्प्रेषण
( 4 ) सहसंबंध
सही उत्तर ( 3 )

प्रश्न 27.  ‘एजूकेशनल सायकोलोजी : कोगनिटिव व्यू ‘ पुस्तक किस प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक की है ?
( 1 ) अल्बर्ट बाण्डूरा
( 2 ) डेविड आसुखेल
( 3 ) बी . एफ . स्कीनर
( 4 ) जीन पियाजे
सही उत्तर ( 2 )

प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन मानसिक स्वास्थ्य के विषय में सत्य नहीं है ?
( 1 ) व्यक्तित्व की पूर्ण एवं सन्तुलित क्रियाशीलता
( 2 ) प्रक्षेपण एवं प्रतिक्रिया निर्माण की प्रक्रिया
( 3 ) तनाव , अंत : द्वन्द्व एवं हताशा को कम करना
( 4 ) जीवन की वास्तविकताओं को स्वीकार करने एवं सामना करने की योग्यता
सही उत्तर  ( 2 )

Psychology Objective Question, Educational Psychology Question, शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर, REET Important Question, CTET Important Question

यह भी पढ़ें>> Political Science Notes PDF | राजनीति विज्ञान नोट्स पीडीएफ

पर्यावरण अध्ययन हस्तलिखित नोट्स । Environment Notes PDF in Hindi

1 thought on “शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर – 01 Psychology Objective Question”

Leave a Comment