Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Learning Important Question PDF शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम प्रश्नोत्तर

Psychology Learning Question PDF, Learning Question in Hindi, Adhigam Objective Question, Learning Important Question PDF, शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम प्रश्नोत्तर, Psychology Learning Question PDF

Psychology Learning Question

प्रश्न 1. अधिगम के निम्न सिद्धान्तों में से किस में प्रतिक्रिया होने में पुनर्बलन देने का सुझाव दिया गया है –

( 1 ) सम्बन्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त
 ( 2 ) सूझ सिद्धान्त
( 3 ) चालक न्यूनता सिद्धान्त
 ( 4 ) क्रिया प्रसूत सिद्धान्त
सही उत्तर – (4)

Learning Important Question PDF शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम प्रश्नोत्तर, Adhigam Objective Question

प्रश्न 2. अधिगम सर्वोत्तम होगा जब –
( 1 ) वृद्धि होगी
( 2 ) अनुशासन होगा
( 3 ) अभिप्रेरणा होगी
( 4 ) अभिवृद्धि होगी
सही उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 3. साइकिल चलाने वाला स्कूटर चलाना शीघ्र ही सीख लेता है , यह है –
( 1 ) शून्य स्थानान्तरण
( 2 ) लम्बवत स्थानान्तरण
( 3 ) ऋणात्मक स्थानान्तरण
 ( 4 ) धनात्मक स्थानान्तरण
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 4. पावलॉव के अनुबन्ध प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया हो कहते हैं –
( 1 ) अनानुबंधित प्रक्रिया
( 2 ) अनुबंधित अनुक्रिया
( 3 ) अव्यक्त अनुक्रिया
( 4 ) अदृश्य अनुक्रिया
सही उत्तर –  ( 2 )

प्रश्न 5. पॉवलाव के शास्त्रीय अनुबन्ध में –
( 1 ) पहले भोजन उसके बाद ध्वनि उत्पन्न की गई
( 2 ) पहले ध्वनि तत्पश्चात भोजन प्रस्तुत किया गया
( 3 ) भोजन व ध्वनि साथ – साथ प्रस्तुत किये गये
( 4 ) भोजन प्रस्तुत किया गया
सही उत्तर – ( 2)

प्रश्न 6. डिस्लेक्सिया किससे संबंधित है –
( 1 ) पठन विकार से
( 2 ) व्यवहार संबंधी विकार से
( 3 ) मानसिक विकार से
( 4 ) गणितिय विकार से
सही उत्तर – ( 1 )

Learning Important Question PDF

प्रश्न 7. वाइगोत्सकी बच्चों के सीखने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हैं –
( 1 ) आनुवांशिक
( 2 ) नैतिक
( 3 ) शारीरिक
( 4 ) सामाजिक
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 8. थॉर्नडाइक के ‘प्रभाव का नियम’ का शैक्षणिक महत्व नहीं है –
( 1 ) रूचियों में वृद्धि
( 2 ) संवेगों पर नियंत्रण
( 3 ) अपराधी बालकों का उपचार
( 4 ) स्मरण शक्ति में कमी
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 9. ‘अनुभव द्वारा व्यवहार व्यवहार में परिवर्तन होना ही अधिगम है ।’ अधिगम की यह परिभाषा है –
( 1 ) बर्नहास्र्ट
( 2 ) ई . ए . पील
( 3 ) गेट्स व अन्य
( 4 ) स्कीनर
सही उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 10. निम्न में से कौनसा कारण प्रशिक्षण के स्थानान्तरण में मदद नहीं करता है
( 1 ) इच्छा शक्ति
( 2 ) उचित वातावरण
( 3 ) परिपक्वता
( 4 ) थकान व थकावट
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 11. नीचे अधिगम के सिद्धान्तों व प्रतिपादकों के जोड़े दिये गये है कौनसा कथन गलत है –
( 1 ) अनुकूलन/अनुबन्धन – अनुक्रिया – वुल्फ एवं रीड
( 2 ) अन्त : दृष्टि सूझ सिद्धान्त – वर्दीमर एवं कोहलर
( 3 ) उद्दीपन अनुक्रिया सिद्धान्त – थार्नडाइक व अन्य
( 4 ) पुनर्बलन सिद्धान्त – हल एवं स्कीनर
सही उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 12. अधिगम से सम्बंधित मनोविज्ञान की विचारधाराओं एवं उसके प्रतिपादकों में कौनसा जोड़ा सही नहीं है
( 1 ) व्यवहारवाद – वाटसन एवं गूथरी
( 2 ) फैकल्टी मनोविज्ञान – वुल्फ एवं रीड
( 3 ) गैस्टाल्ट मनोविज्ञान – थार्नडाइक व अन्य
( 4 ) पुनर्बलन – हल व स्कीनर
सही उत्तर – ( 3 )

Adhigam Objective Question

प्रश्न 13. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति मानव कल्याण के लिए परस्पर निर्भर रहकर व्यवहार करना सिखता है वह प्रक्रिया है-
( 1 ) सामाजीकरण
( 2 ) भाषा विकास
( 3 ) वैयक्ति मूल्य
( 4 ) सामाजिक परिपक्वता
सही उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 14. मनोविश्लेषणवादी सिद्धान्त के प्रतिपादक है –
 ( 1 ) कैटेल
 ( 2 ) आलपोर्ट
 ( 3 ) फ्रायड
 ( 4 ) साईमन बिने
सही उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 15. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रारम्भ करने से पहले एक कुशल अध्यापक को क्या करना चाहिए –
( 1 ) छात्र को दण्डित करना चाहिए
( 2 ) चुटकुले सुनाने चाहिए
( 3 ) अधिगम परिस्थितियां उत्पन्न करनी चाहिए
( 4 ) आराम करना चाहिए
सही उत्तर – ( 3 )

प्रश्न 16. एलेक्सिया है –
( 1 ) पढने की अक्षमता
( 2 ) लिखने की अक्षमता
( 3 ) सुनने की अक्षमता
( 4 ) सीखने की अक्षमता
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 17. मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है –
( 1 ) चिन्तन व कल्पना शक्ति के आधार पर
( 2 ) प्रभावपूर्ण व अधीनस्थ पूर्णता के आधार पर
( 3 ) स्वतंत्रता व निर्भयता के आधार पर
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – ( 1 )

प्रश्न 18. अधिगम के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त से संबंधित है –
( 1 ) थार्नडाइक
( 2 ) स्कीनर
( 3 ) कोहलर
( 4 ) पॉवलाव
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 19. पियाजे का संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनुसार इन्द्रिय गामक अवस्था किसके साथ सम्बन्धित है –
( 1 ) अनुकरण , स्मृति एवं मानसिक निरूपण
( 2 ) तार्किक रूप से समस्या समाधान की योग्यता
( 3 ) विकल्पों के निर्वचन और विश्लेषण करने की योग्यता
( 4 ) सामाजिक मुद्दों से सरोकार
सही उत्तर – ( 1 )

Learning Question in Hindi

प्रश्न 20. पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धान्त के अनुसार वह प्रतिक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया जाता है –
( 1 ) प्रत्यक्षण
( 2 ) समायोजन
( 3 ) समावेश
( 4 ) स्कीमा
सही उत्तर – ( 4 )

प्रश्न 21. यदि गणित का अधिगम भौतिकी के अधिगम में सहायक हो तो यह है –
( 1 ) शून्य स्थानान्तरण
 ( 2 ) लम्बवत स्थानान्तरण
( 3 ) सकारात्मक स्थानान्तरण
( 4 ) नकारात्मक स्थानान्तरण
सही उत्तर ( 3 )

प्रश्न 22. पावलांव के अनुवन्धन के प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थित ध्वनि को क्या कहते हैं –
( 1 ) अनुबंधित उदीपक
( 2 ) अननुबंधित उद्दीपक
( 3 ) विलम्बित उद्दीपक
( 4 ) ध्वन्यात्मक दीपक
सही उत्तर ( 1 )

प्रश्न 23. हल का सिद्धान्त किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है –
 ( 1 ) सीखने की व्याख्या से
( 2 ) सीखने की व्याख्या के सबलीकरण से
( 3 ) ध्येय क्रमारोहक से
( 4 ) सीखने की पुन : व्याख्या से
सही उत्तर  ( 2 )

प्रश्न 24. आप अपने जूते एक रैंक में रखते हैं उस रैक को उस स्थान से हटा दिया गया है , फिर भी आप जूते रखने के लिए जाते हैं , जहां पहले रैक रखी थी । ऐसा होने का कारण है । –
( 1 ) पुनर्बलन
( 2 ) अन्त : दृष्टि
( 3 ) भूल
( 4 ) अनुबन्ध
सही उत्तर ( 4 )

प्रश्न 25. अभिक्रमित अधिगम सामग्री में व्यक्ति विभिन्नता को ध्यान में रखा जाता है इसकी पुष्टिइस बात से होती है कि –
 ( 1 ) विद्यार्थी अपनी गति से सीख सकते हैं ।
( 2 ) सामग्री बहुत रोचक होती हैं ।
( 3 ) सामग्री को आसान ढंग से प्रस्तुत किया जाता है ।
( 4 ) सामग्री बहुत आकर्षक होती हैं ।
सही उत्तर ( 1 )

Psychology Learning Question PDF, Learning Question in Hindi, Adhigam Objective Question, Learning Important Question PDF, शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम प्रश्नोत्तर, शिक्षा मनोविज्ञान अधिगम प्रश्नोत्तर

Download Psychology Notes & Question PDF

Leave a Comment