Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर पार्ट – 7 | Psychology Important Question

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF Click Here For Latest News

Psychology Important Question
 

1 . निम्न में से कौनसा विकास का सिद्धान्त नहीं है ?
( 1 ) निश्चित प्रतिमान का सिद्धान्त
( 2 ) विशिष्ट से सामान्य अनुक्रियाओं की ओर बढ़ने का सिद्धान्त
( 3 ) समन्वय का सिद्धान्त
( 4 ) निरन्तरता का सिद्धान्त
उतर – ( 2 )

2 . विकास का मनोसामाजिक अवस्था दृष्टिकोण प्रतिपादित किया गया –
( 1 ) बांणडूरा
( 2 ) फ्रायड
( 3 ) ‘ कोहलबर्ग
( 4 ) एरिक्सन
उतर – ( 4 )

3 . निम्नाकित में से कौनसी अवस्था संक्रमण अवधि कहलाती है ?
( 1 ) बाल्यावस्था
( 2 ) किशोरावस्था
( 3 ) प्रौढावस्था
( 4 ) शैशवावस्था
उतर – ( 2 )

4 . व्यवहारवाद का पिता कौन है ?
( 1 ) हल
( 2 ) जे वाटशन
( 3 ) कोहलर
( 4 ) मैसलो
उतर – ( 2 )
5 . निर्मितिवादी अधिगम के पक्षघर हैं
( 1 ) स्कीनर
( 2 ) लेव वाइगोत्सकी
( 3 ) कोहलर
( 4 ) मैसलों
उतर – ( 2 )

6 , अर्थपूर्ण शाब्दिक अधिगम किसके द्वारा समझाया गया था-
( 1 ) राबर्ट गेने
( 2 ) जीन पियाजे
( 3 ) जेरोम ब्रुनर
( 4 ) डेविड आसुबेल
उतर – ( 4 )

7 . डेनियल गोलमैन सम्बन्धित हैं –
( 1 ) मानसिक स्वास्थ्य से
( 2 ) संवेगात्मक बुद्धि से
( 3 ) सृजनात्मक बुद्धि से
( 4 ) व्यक्तित्व से
उतर – ( 2 )

8 . प्रभावी शिक्षक यह है , जो –
( 1 ) कक्षा पर नियंत्रण रख सकता हैं
( 2 ) अधिक सूचना दे सकता है
( ३ ) विद्यार्थियों को अधिगम हेतु अभिप्रेरित कर सकता है
( 4 ) आबंटित कार्य का ध्यानपूर्वक संशोधन करता है
उतर – ( 3 )

9 . निम्न में से कौन सा युगम सही है ?
( 1 ) अधिगम के प्रकार – कोहलर
( 2 ) अनुभवजन्य अधिगम – काल रोजर्स
( 3 ) सामाजिक अधिगम – गेने
( 4 ) अन्तर्दृष्टिपूर्ण अधिगम – बाण्डूरा
उतर – ( 2 )

10 . प्रतिरक्षा प्रक्रिया है
( 1 ) चेतन व्यवहार
( 2 ) न्यायसंगत एवं तार्किक
( 3 ) प्रत्यक्ष विधि
( 4 ) व्यक्तित्व का रक्षा कवच
उतर – ( 4 )

11 . शिक्षण का पृच्छ प्रशिक्षण प्रतिमान विकसित किया
( 1 ) बुनर ने
( 2 ) रिचर्ड सचमैन
( 3 ) डोनाल्ड ऑलीवर
( 4 ) जॉन डीवी
उतर – ( 2 )

12 . सह्योगात्मक अधिगम का प्रत्यय किसने दिया गया ?
( 1 ) जॉनसन एवं स्मिथ
( 2 ) फेल्डर
( 3 ) हेलर
( 4 ) फिचनर एवं डेविस
उतर – ( 1 )

13 . निर्मितिवाद के सम्बन्ध में कौनसा कधन गलत है ?
( 1 ) अधिगम एक सक्रिय प्रक्रिया है
( 2 ) अधिगम विश्व का वैयक्तिक विवेचन हैं
( 3 ) शिक्षक , विश्व का वैयक्तिक विवेचन है
( 4 ) शिक्षक , विद्यार्थियों द्वारा स्वयं के ज्ञान निर्माण में सहायता करते हैं ।
उतर – ( 3 )

14 . समायोजन की समस्या के कारक हैं –
( 1 ) तनाव
( 2 ) दुश्चिन्ता
( 3 ) कुण्ठा
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

15 . निर्मितिवाद के अनुसार , शिक्षक की भूमिका होती है ।
( 1 ) सरलीकृत करने वाला
( 2 ) प्रशासक
( 3 ) टोली नायक
( 4 ) निर्देशक
उतर – ( 1 )

16 . श्रव्य – दृश्य सामग्री –
( 1 ) अब्बोध में सुविधा प्रदान करती हैं
( 2 ) अधिगमकर्ता के प्रत्यक्षीकरण को विकसित
( 3 ) अधिगमकर्ता की धारण शक्ति को बढ़ाती है
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

17 . निम्नलिखित में से कौनसा सूचना प्रक्रिया शिक्षण प्रतिमान का उदाहरण है ?
( 1 ) सामाजिक अन्तक्रिया प्रतिमान
( 2 ) निष्पत्ति प्रत्यय प्रतिमान
( 3 ) प्रयोगशाला शिक्षण प्रतिमान
( 4 ) समूह अन्वेषण प्रतिमान
उतर – ( 2 )

 18 . कक्षा – कक्ष शिक्षण होना चाहिए
( 1 ) एक – तरफा
( 2 ) तीव्र
( 3 ) अन्त : क्रियात्मक
( 4 ) धीमा
उतर – ( 3 )

19 . ” शिक्षा मनोविज्ञान , मनोविज्ञान की वहशाखा है , जिसका सम्बन्ध पाने व सीखने से है । यह कथन जिसका है , वह है ।
( 1 ) स्कीनर
( 2 ) क्रो व क्रो
( 3 ) डेविस
( 4 ) बी. एन. झा
उतर – ( 1 )

20 . शिक्षक के लिए मनोविज्ञान की उपयोगिता जिस क्षेत्र में है , वह हैं ।
( 1 ) उचित शिक्षण विधियों के प्रयोग
( 2 ) बालकों के व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में
( 3 ) कक्षा के समस्याओं के समाधान में
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

21 . सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं –
( 1 ) पावलॉव
 ( 2 ) थॉर्नडाइक
( 3 ) स्कीनर
( 4 ) कोहलर
उतर – ( 1 )

22 . प्रभावशाली अधिगम के आयाम हैं –
( 1 ) संकेत अधिगम
( 2 ) उत्तेजन अनुक्रिया अधिगम
( 3 ) श्रृंखला अधिगम
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

23 . बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर बाधा डालने वाला तत्व है –
( 1 ) पारिवारिक संघर्ष
( 2 ) विकास की उत्तम दशाएँ
( 3 ) शिक्षक का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार
( 4 ) जनतंत्रीय अनुशासन
उतर – ( 1 )

24 . अध्यापकों और विद्यालयों के द्वारा किशोरों के लिए नहीं किया जाना चाहिए
( 1 ) उचित व्यवहार
( 2 ) व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करना
( ३ ) उचित यौन शिक्षा प्रदान करना
( 4 ) किशोर मनोविज्ञान की अवहेलना करना
उतर – ( 4 )

25 . कौन सा समूह अधिगम का तरीका नहीं है ?
( 1 ) प्रायोजना विधि
( 2 ) परिचर्या
( 3 ) विचार समिति
( 4 ) अभिक्रमित अधिगम
उतर – ( 4 )

26 . “ आदतें ज्ञान और अभिवृत्तियों को अर्जित करने की प्रक्रिया ही सीखना है । ‘ ‘ यह कथन जिसका है –
( 1 ) किंग्सले
( 2 ) गेट्स
( 3 ) क्रो व क्रो
( 4 ) क्रोनबेक
उतर – ( 3 )

27 . अधिगम का सर्वाधिक उपयुक्त उद्देश्य है –
( 1 ) वैयक्तिक समायोजन
( 2 ) व्यवहार का रूपान्तरण
( ३ ) सामाजिक व राजनैतिक चेतना
( 4 ) अपने को रोजगार के लिए तैयार करना
उतर – ( 2 )

28 . निम्न में कौनसा सीखने की प्रक्रिया का परिणाम नहीं है
( 1 ) अभिवृति
( 2 ) संकल्पना
( 3 ) ज्ञान
( 4 ) परिपक्वता 
उतर – ( 4 )

29 . संकेत अधिगम के अन्तर्गत सीखा जाता हैं ।
( 1 ) पारम्परिक अनुकूलन
( 2 ) मनोविज्ञान
( 3 ) वातावरण
( 4 ) मनोदैहिक
उतर –  ( 1 )

30 . सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है इससे बालक
( 1 ) स्वस्थ रहता हैं
( 2 ) ध्यान करता है
( 3 ) प्रसन्न रहता है
( 4 ) शीघ्र सीखता है
उतर – ( 4 )

31 . प्रेरक के अन्तर्गत सम्मिलित है ।
( 1 ) प्रोत्साहन
( 2 ) आवश्यकताएँ
( 3 ) प्रबल प्रेरणा
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

32 , किशोरावस्था बड़े संघर्ष , तनाव , तुफान तथा विरोध की अवस्था है । यह कथन जिसका है , वह है
( 1 ) ब्लेयर
( 2 ) स्टेनले हॉल
( 3 ) क्रो एवं क्रो
( 4 ) एडलर
उतर – ( 2 )

33 . अभिक्रमित अनुदेशन के प्रकार हैं
( 1 ) रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन
( 2 ) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन
( 3 ) मैथेटिक्स अभिक्रमित अनुदेशन
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

34 . शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है
( 1 ) केवल तर्क शक्ति का विकास
( 2 ) केवल चिन्तन का विकास
( 3 ) ( 1 ) और ( 2 ) दोनों
( 4 ) सूचना प्रदान करना
उतर – (( 4 )

35 . ज्ञानात्मक पक्ष का अंतिम स्वर है
( 1 ) बोध या अवबोध
( 2 ) विश्लेषण
( 3 ) संश्लेषण
( 4 ) मूल्यांकन
उतर – ( 4 )

36 . सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है
( 1 ) अलगाव से
( 2 ) भीड़ से
( 3 ) सम्पर्क से
( 4 ) श्रव्य – दृश्य सामग्री से
उतर – ( 3 )
37 . बालक को मानसिक स्वास्थ्य निर्भर करता है , वह है –
( 1 ) विद्यालय
( 2 ) परिवार
( 3 ) समुदाय
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

38 , आसुबेल के अनुसार किस प्रकार के सीखने में समस्या का समाधान निहित होता है ?
( 1 ) रटकर सीखना
( 2 ) अर्थपूर्ण सीखना
( 3 ) खोजपूर्ण सीखना
( 4 ) निरन्तर सीखना
उतर – ( 3 )

39 . मानसिक विकास के पक्ष हैं –
( 1 ) निरीक्षण
( 2 ) चिन्तन
( 3 ) ध्यान
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

40 . शिक्षण सिद्धान्त में निहित है –
( 1 ) शिक्षक का व्यवहार
( 2 ) छात्र का व्यवहार
( 3 ) शिक्षण का प्रभाव
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर – ( 4 )

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF

Download Exam Wise Notes & Important Question

Leave a Comment