Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोतर – 6 | Psychology Important Question

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF

 

1. Visual Education शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1926 में किसके द्वारा किया गया –
( अ ) डेनियल डेविस के द्वारा
( ब ) नेल्सन आई . ग्रीन के द्वारा
( स ) उपरोक्त दोनों के द्वारा
( द ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( ब )

2. विद्यार्थी को वातावरण पर आधारित ज्ञान दिये जाने की विधि है –
( अ ) अन्वेषण
( ब ) प्रयोगशाला
( स ) अवलोकन
( द ) अभिक्रमित
उतर – ( स )

3. इकाई शिक्षण का प्रमुख तत्व है –
( अ ) अभिप्रेरणा
( ब ) लक्ष्य
( स ) पूर्ण ज्ञान
( द ) उपरोक्त सभी
उतर – ( स )

4. शिक्षण प्रतिमान है –
( अ ) शिक्षण विधि
( ब ) श्रव्य – दृश्य सामग्री
( स ) शिक्षण व्यूहरचना
( द ) कोई नहीं
उतर – ( स )

5. निम्न में से कौन – सी प्रणाली उपागम की पद्धति नहीं है –
( अ ) प्रणाली अभियांत्रिकी
( ब ) प्रणाली शोध
( स ) प्रणाली विश्लेषण
( द ) प्रणाली उपागम
उतर – ( द )

6. एक प्रणाली एकीकृत रूप में निर्मित इकाइयों का वह समूह है जो नियमित रूप से स्वतंत्र रूप से कार्य करता है , यह परिभाषा है –
( अ ) गोल्ड
( ब ) वेस्टर
( स ) कांटर
( द ) कुलक्षेस
उतर – ( ब )

7. निम्न में से कौन – सा सही हैं ? –
( अ ) ग्राफिक सामग्री – प्रदर्शन , अभिनय
( ब ) डिस्प्ले बोर्ड सामग्री – क्लिम स्ट्रिप , स्लाइड
( स ) त्रि – आयामी सामग्री – मॉडल , मोबाइल
( द ) श्रव्य सामग्री – फ्लैनल बोर्ड , बुलेटिन बोर्ड
उतर – ( ब )

8. सही जोड़े का चयन कीजिए –
( अ ) ग्लेशर – कम्युटर आधारित शिक्षण प्रतिमान
( ब ) फ्लैडर – सामाजिक अन्तःक्रिया प्रतिमान
( स ) सुनरात – निष्पति शिक्षण प्रतिमान
( द ) फ्लैण्डर – बुनियादी शिक्षण प्रतिमान
उतर – ( ब )

9. निम्नलिखित में से कौन – सा कारक प्रभावी कक्षा कक्ष सम्प्रेषण से सम्बन्धित नहीं हैं –
( अ ) उपर्युक्त हाव – भाव
( ब ) विषयवस्तु स्पष्टता
( स ) आलंकारिक भाषा
( द ) दिमागी प्रक्रिया
उतर – ( स )

10. निम्नलिखित में से कौन – से शिक्षण मॉडल (शिक्षण प्रतिमान) का उद्देश्य तथ्यों एवं सम्प्रत्ययों का अवबोध (समझना) करना हैं ?
( अ ) अग्रिम संगठक
( ब ) वैज्ञानिक पूछताछ
( स ) सूचना प्रक्रिया
( द ) सहयोगी अधिगम
उतर – ( अ )

11. वैज्ञानिक पूछताछ (परिपृच्छा) मॉडल (प्रतिमान) के प्रतिपादक हैं ?
( अ ) जाजेफ जे , स्वाब
( ब ) जेरोम एस . ब्रुनर
( स ) रिसर्ड सचमैन
( द ) हिल्दा ताबा
उतर – ( स )

12. अनुदेशन संबंधी जटिल प्रक्रियाओं तथा प्रनियमों में निम्न में से कौन सी व्यूहरचना का प्रयोग किया जाता है –
( अ ) अवरिला गद्य सम्प्रेषण
( ब ) बहुमाध्यम सम्प्रेषण
( स ) दृश्य – श्रव्य सम्प्रेषण
( द ) बहु इन्द्रिय सम्प्रेषण
उतर – ( ब )

13. सम्प्रेषण नियंत्रण प्रक्रिया के तीन आधारभूत तत्व कौनसे हैं ?
( अ ) लागत , आवृत और प्रदा
( ब ) खुली कडींगम , आवृत पाश , लागत
( स ) लागत , प्रदा , संसाधक
( द ) संसाधक , प्रदा , खुली , कड़ी क्रम
उतर – ( स )

14. संप्रेषण के तुल्यकालिक माध्यम है –
( अ ) चैट
( ब ) विडियो कॉन्फ्रेंसिंग
( स ) टेलेकॉन्फ्रेंसिंग
( द ) उपरोक्त सभी
उतर – ( द )

15. सम्प्रेषण विचार विनियम के मूड ( Mood ) में विचारों तथा भावनाओं को परस्पर जानने तथा समझने की प्रक्रिया है , यह परिभाषा देने वाले हैं ?
( अ ) हरबर्ट
( ब ) हड़गर डेले
( स ) राबर्ट मेगर
( द ) बी . एस . ब्लूम
उतर – ( ब )

16. निम्न में से सम्प्रेषण का मुख्य कार्य नहीं –
( अ ) सूचना प्रदान करना
( ब ) संदेश प्रदान करना
( स ) परस्पर विश्वास जागृत करना
( द ) परस्पर आमना – सामना करना
उतर – ( स )

17. निम्न में से सम्प्रेषण प्रक्रिया का मुख्य भाग नहीं है –
( अ ) संदेश भेजना
( ब ) संदेश बनाना
( स ) संदेश जाँचना
( द ) संदेश लिखना
उतर – ( स )

18. विभिन्न श्रव्य – दृश्य सामग्रियों के संबंध को प्रदर्शित करने के लिए अनुभवों का शंकु देने वाले विद्वान हैं –
( अ ) एडगर डेले
( ब ) किलपेट्रिक
( स ) जॉन डी . बी .
( द ) मॉरीसन
उतर – ( अ )

19. सही जोड़े का चयन कीजिए –
( अ ) शाब्दिक सम्प्रेषण – मौखिक एवं लिखित सम्प्रेषण
( ब ) शाब्दिक सम्प्रेषण – चक्षु सम्पर्क एवं मुख्य मुद्गायें
( स ) अशाब्दिक सम्प्रेषण – स्पर्श सम्पर्क
( द ) अशाब्दिक सम्प्रेषण – लिखित एवं मौखिक सम्प्रेषण
उतर – ( अ )

20. निम्नलिखित में से कौन सूक्ष्म चलन कौशल का उदाहरण है –
( अ ) चढ़ना
( ब ) कूदना
( स ) दौड़ना
( द ) लिखना
उतर – ( द )

21. कौनसा प्रक्षेपत्र स्लूम के वर्गीकरण में नामित नहीं हैं ?
( अ ) संज्ञानात्मक
( ब ) क्रियात्मक
( स ) भावात्मक
( द ) मनोप्रेरणा
उतर – ( ब )

22. कक्षा में संवाद से क्या उभरकर आना चाहिए –
( अ ) विवाद
( ब ) सूचना
( स ) विचार
( द ) तर्क – वितर्क
उतर – ( स )

23. कौन अनुदेशन तकनीकी से सम्बन्धित नहीं हैं –
( अ ) ब्रुनर
( ब ) ग्लेजर
( स ) आसुबेल
( द ) मौरीसन
उतर – ( द )

24. सकमैन का पृच्छा मॉडल निम्नलिखित में से कौनसा हैं ?
( अ ) निगमनात्मक
( ब ) आगमनात्मक
( स ) दोनों
( द ) कोई नहीं
उतर – ( ब )

25. प्रगतिशील संगठनकर्ता प्रतिमान के आविष्कार कौन हैं ?
( अ ) ग्लेजर
( ब ) ब्रुनर
( स ) जीन पियाजे
( द ) आसुबेल
उतर – ( द )

26. निष्पति प्रत्यय – प्रतिमान के प्रतिपादक थे –
( अ ) डी . वी .
( ब ) ब्रुनर
( स ) पियाजे
( द ) आसुबेल
उतर – ( ब )

27. निम्न में से कौनसा अशाब्दिक संप्रेषण का उदाहरण हैं ?
( अ ) छूना
( ब ) पत्र
( स ) पोस्टर
( द ) समाचार पत्र
उतर – ( अ )

28. आत्म सम्प्रेषण कहते हैं ?
( अ ) समूह सम्प्रेषण
( ब ) जन सम्प्रेषण
( स ) अंत वैयक्तिक सम्प्रेषण
( द ) अन्तः वैयक्तिक सम्प्रेषण
उतर – ( द )

29. समस्त औपचारिक एवं अनौपचारिक सम्प्रेषणों में निम्नलिखित गुण रहता है –
( अ ) संरचनात्मकता
( ब ) असंरचनात्मकता
( स ) विभेदीकरण
( द ) समानता
उतर – ( द )

30. सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी ( आई . सी . टी . ) में सम्मिलित है ?
( अ ) इन्टरनेट
( ब ) शैक्षिक दूरदर्शन
( स ) ई – मेल
( द ) उपरोक्त सभी
उतर – ( द )

31. इस विचार को कि “विकास के किसी भी पड़ाव पर कोई भी वस्तु सिखाई जा सकती है ।” किस विचारक ने अभिव्यक्त किया ?
( 1 ) पियाजे
( 2 ) आसुबेल
( 3 ) ब्रूनर
( 4 ) गेने
उतर – ( 3 )

32. निम्नलिखित में कौन सी रक्षात्मक प्रक्रिया नहीं है ?
( 1 ) साहचर्यता
( 2 ) प्रतिगमन
( 3 ) प्रतिपूर्ति
( 4 ) उदतिकरण
उतर – ( 1 )

33. मुझे एक दर्जन स्वस्थ बच्चे दीजिए , मैं उन्हें डॉक्टर , जज , अध्यापक , भिखमंगे और यहाँ तक कि में उन्हें चोर भी बना सकता हैं । यह टिप्पणी किसने की थी ?
( 1 ) हल
( 2 ) जे . बी , वाटसन
( 3 ) युंग
( 4 ) गुथरी
उतर – ( 2 )

34. निम्नलिखित में से क्या उत्तम उपलब्धि परीक्षण की विशेषता नहीं है ?
( 1 ) विश्वसनीयता
( 2 ) वस्तुनिष्ठता
( 3 ) अस्पष्टता
( 4 ) वैधता
उतर – ( 3 )

35. एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक एवं भौतिक परिवेश समान होते हैं । यह विचार किसका है ?
( 1 ) कृत्यवादी
( 2 ) संरचनावादी
( 3 ) एस . आर . सहचर्यवादी
( 4 ) गेस्टाल्ट फील्ड मनोवैज्ञानिक
उतर – ( 3 )

36. स्टेनफॉर्ड बिनेट स्केल से एक व्यक्ति के निम्नलिखित गुण को मापा जाता है –
( 1 ) बौद्धिक
( 2 ) सृजनात्मकता
( 3 ) अभिवृत्ति
( 4 ) व्यक्तित्व
उतर – ( 1 )

37. किसके अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सीखने संबंधी अनुभवों का वर्णन और व्याख्या करता है ?
( 1 ) स्कीनर
( 2 ) क्रो और क्रो
( 3 ) पील
( 4 ) पिल्सबर्ग
उतर – ( 2 )

38. परिवार बच्चे को शिक्षा प्रदान करता है  –
( 1 ) औपचारिक रूप शिक्षा
( 2 ) अनौपचारिक रूप से
( 3 ) प्रयत सहित
( 4 ) नियमित रूप से
उतर – ( 2 )

39. स्पीयरमैन का बुद्धि सम्बन्धी सिद्धान्त है –
( 1 ) एकतत्व
( 2 ) द्वितत्व सिद्धान्त
( 3 ) त्रिआयामी सिद्धान्त
( 4 ) बहुतत्व सिद्धान्त

उतर – ( 2 )

40. अभिप्रेरणापरक सेट का सही अनुक्रम कौन सा है ?
( 1 ) लक्ष्य निर्देशित , लक्ष्य प्राप्ति सह्य प्रवृति , संतुष्टि
( 2 ) सह्य प्रवत्ति , लक्ष्य निर्देशित व्यवहार , लक्ष्य प्राप्ति , संतुष्टि
( 3 ) सह्य प्रवृति , संतुष्टि , लक्ष्य प्राप्ति , लक्ष्य निर्देशित व्यवहार
( 4 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उतर – ( 2 )

41. रोर्शा का  ‘ प्रक्षेपी परीक्षण ‘ किसके मापन हेतु अभिकल्पित है ?
( 1 ) अचेतन प्रयोजन
( 2 ) स्वप्न
( 3 ) संचेत अभिलाषा
( 4 ) उपर्युक्त सभी
उतर –  ( 1 )

42. अन्तर्मुखी एवं बहिर्मुखी व्यक्तित्व की संकल्पना जिनके द्वारा दी गई –
( 1 ) क्रेचमर
( 2 ) शेल्डन
( 3 ) युंग
( 4 ) स्पेगर
उतर – ( 3 )

43. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार के संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है ।
( 1 ) दृश्य एक तरफ
( 2 ) दृश्य – श्रव्य एक तरफ
( 3 ) दृश्य श्रव्य दो तरफ
( 4 ) दृश्य दो तरफ
उतर – ( 3 )

44. निम्न में से किसको वर्ष 1904 में अधिगम के सिद्धान्तों पर अग्रणी कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
( 1 ) आर . एम . गायने
( 2 ) जी.एस. ब्रूनर
( 3 ) लेव वाइगोत्सकी
( 4 ) ईवान पावलव
उतर –  ( 4 )

45. कोहलर ने विकसित किया –
( 1 ) S . R . बोण्ड सिद्धान्त
( 2 ) इनसाइट सिद्धान्त
( 3 ) फील्ड सिद्धान्त
( 4 ) कन्डीशनिंग सिद्धांत
उतर – ( 2 )

46.  जीवन भर सीखने की संकल्पना की उत्पत्ति का आधार क्या है ?
( 1 ) देश में स्कूलों की कमी
( 2 ) लोगों को अधिक से अधिक सीखने की इच्छा
( 3 ) देश को आवश्यक है कि अधिक शिक्षित लोगों की संख्या हो
( 4 ) ज्ञान का गतिक विकास
उतर – ( 4 )

47.  फ्रायड के अनुसार मन की संरचना की सही कोटि है ।
( 1 ) अति अहम् – इदम् – अहम्
( 2 ) इदम् – अहम् – अति अहम्
( 3 ) अहम् – अति अहम् – इदम्
( 4 ) इदम् – अति अहम् – अहम्
उतर – ( 2 )

48. एक अध्यापक का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण निम्न में से कौन सा है ?
 ( 1 ) समय – बद्धता
( 2 ) अपने विष्य में महारथ
( 3 ) विषय में महारथ तथा संचार क्षमता
( 4 ) सामाजिक क्षमता
उतर – ( 3 )

49. पियाजे के अनुसार पूर्व संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता क्या है –
( 1 ) प्रतीकात्मक प्रक्रिया
( 2 ) तार्किक चिन्तन
( 3 ) परिकल्पना
( 4 ) प्रतिमूर्ति निर्माण
उतर – ( 4 )

50. निम्न में से शिक्षण का स्तर नहीं है –
( 1 ) सूक्ष्म स्तरीय शिक्षण
( 2 ) स्मृति स्तरीय शिक्षण
( 3 ) चिन्तन स्तरीय शिक्षण
( 4 ) अवबोध स्तरीय शिक्षण
उतर – ( 1 )

Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF

Download All Subject Important Question PDF

Leave a Comment