Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, REET Psychology Question, RPSC Psychology Question, CTET Psychology Question, Psychology Question In Hindi PDF

( 1 ) स्किनर
( 2 ) क्रो व क्रो
( 3 ) कोलेसनिक
( 4 ) थार्नडाइक
उतर ( 1 )
प्रश्न 2. “शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से वृद्धावस्था तक सीखने के अनुभवों का वर्णन और व्याख्या कराता है ।”
( 1 ) स्किनर
( 2 ) क्रो व क्रो
( 3 ) ब्राउन
( 4 ) कुप्पू स्वामी
उतर ( 2 )
प्रश्न 3. एक शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपादेयता है ?
( 1 ) स्वयं के ज्ञान व तैयारी में जानकारी के लिये
( 2 ) बालको की आवश्यकता की जानकारी के लिये
( 3 ) विकल्प संख्या ( 1 ) व ( 2 ) दोनों सहीं है
( 4 ) विकल्प संख्या ( 1 ) व ( 2 ) दोनों गलत है
उतर ( 3 )
प्रश्न 4. शिक्षा मनोविज्ञान के ज्ञान के द्वारा शिक्षक ?
( 1 ) बालकों की वैयक्तिक विभिन्नताओं का ज्ञान प्राप्त करता है
( 2 ) उचित शिक्षण विधियों का चयन करता है
( 3 ) कक्षा – कक्ष में अनुशासन स्थापित करता है
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 5. निम्न में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ?
( 1 ) वाटसन – व्यवहारवाद
( 2 ) जॉन.डी.वी. – संरचनावाद
( 3 ) जीन पियाजे – संज्ञानात्मक विकास
( 4 ) वर्दीमर – गेस्टाल्टवाद
उतर ( 2 )
प्रश्न 6. आत्म सम्मान की भावना का लक्ष्ण . . . . . . . प्रकट करती है ?
( 1 ) बाल्यावस्था
( 2 ) शैशवावस्था
( 3 ) किशोरावस्था
( 4 ) प्रौढ़ावस्था
उतर ( 3 )
प्रश्न 7. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोतम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ?
( 1 ) विकास
( 2 ) समायोजन
( 3 ) परिवर्तन
( 4 ) अस्थिरता
उतर ( 3 )
प्रश्न 8 . ‘Adolescence’ पुस्तक के लेखक हैं –
( 1 ) स्टेनले हॉल
( 2 ) हरलॉक
( 3 ) फ्रायड
( 4 ) ऐडलर
उतर ( 1 )
प्रश्न 9. मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
( 1 ) सहनशीलता
( 2 ) सामंजस्य की योग्यता
( 3 ) आत्मविश्वास
( 4 ) अपरिपक्वता
उतर ( 4 )
प्रश्न 10 . बालक के मानसिक स्वास्थ्य में बाधा डालने वाले कारक है ?
( 1 ) वंशानुक्रम का प्रभाव
( 2 ) परिवार का विघटन
( 3 ) शारीरिक दोष
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 11 . विद्यालय से पलायन करने वाले बालक के अध्ययन की सबसे उपयुक्त विधि है ?
( 1 ) केस स्टडी विधि
( 2 ) प्रश्नावली विधि
( 3 ) सर्वेक्षण विधि
( 4 ) प्रयोगात्मक विधि
उतर ( 1 )
प्रश्न 12. अध्यापक के मानसिक स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है ?
( 1 ) सामाजिक सम्मान की प्राप्ति
( 3 ) पद की सुरक्षा
( 2 ) विद्यालय का जनतंत्रोव वातावरणा
( 4 ) पर्याप्त शिक्षण साम्रगी
*नीचे दिए गए कूटों का उपयोग सही उत्तर चुनिये ?*
( 1 ) सिर्फ 1
( 2 ) 2 एवं 3
( 3 ) 1 एवं 4
( 4 ) उपर्युक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 13. बालक के कुसमायोजन से तात्पर्य है ?
( 1 ) साधारण सी बाधा उत्पन्न होने पर मानसिक संतुलन खो देना
( 2 ) पर्यावरण से संतुलन स्थापित नहीं कर पाना
( 3 ) असंतुष्ट
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 14. किशोरों में तनाव का प्रमुख कारण है ?
( 1 ) सभी के लिये अवसर की समानता
( 2 ) पौडियों का अन्तर
( 3 ) पर्यावरण में अनुकूलन
( 4 ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर ( 4 )
प्रश्न 15. निम्न में से कौन – सा मनोरचनाएं कुण्ठा व अन्र्तद्वन्द्व कम करती है ?
( 1 ) दमन
( 2 ) शमन
( 3 ) प्रतिगमन
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 16. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने संवेगात्मक बुद्धि पर काम किया ?
( 1 ) हावर्ड गार्डनर
( 2 ) डेनियल गोलमेन
( 3 ) जॉन डी . मेयर व पीटर सालवे
( 4 ) उपरोक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 17. संवेगात्मक बुद्धि से तात्पर्य है ?
( 1 ) संवेगों को पहचानने की क्षमता
( 2 ) संवेगों को समझने की क्षमता
( 3 ) संवेगों पर नियंत्रण रखना
( 4 ) उपर्युक्त सभी
उतर ( 4 )
प्रश्न 18 . ‘संवेगात्मक बुद्धिः बुद्धिलब्धि से अधिक महत्वपूर्ण क्यों ‘ , पुस्तक के लेखक है ?
( 1 ) पीटर सालवे
( 2 ) जॉन मेयर
( 3 ) डेनियल गोलमैन
( 4 ) नेन्सी गिब्स
उतर ( 3 )
Psychology Important Question
प्रश्न 19 . संवेगो पर नियंत्रण पाने के लिये बालकों को अभ्यास कराना चाहिये ?
( 1 ) आत्म चेतना का
( 2 ) आत्म प्रेरणा का
( 3 ) आत्ता नियंत्रण की
( 4 ) आत्मानुभूति का
उतर ( 3 )
प्रश्न 20 . शिक्षण के सोशल इन्कवायरी प्रतिमान के प्रतिपादक है –
( 7 ) मेसिल एवं कॉक्स
( 2 ) रोजर्स
( 3 ) हिल्दा तबा
( 4 ) जीन पियाजे
उतर ( 1 )
प्रश्न 21 . शिक्षण का वह प्रतिमान जिसका सवाधिक प्रयोग भाषा व व्याकरण शिक्षण हेतू उपयोगी है ?
( 1 ) आगमन प्रतिमान
( 2 ) संप्रत्यय सम्प्राप्ति प्रतिमान
( 3 ) पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
( 4 ) विकासात्मक प्रतिमान
उतर ( 2 )
प्रश्न 22 . बालक को कक्षा में नियमित आने के लिए प्रेरित करने का उपयुक्त सुझाव है ?
( 1 ) डांटना
( 2 ) आलोचना
( 3 ) जुर्माना
( 4 ) प्रोत्साहन
उतर ( 4 )
प्रश्न 23 . एक अध्यापक श्रव्य दृश्य शिक्षण सामग्री के प्रयोग से अपने अध्यापन को ?
( 1 ) सरल बनाता है
( 2 ) रोचक बनाता है
( 3 ) प्रासंगिक बनाता है
( 4 ) मनोरंजक बनाता है
उतर ( 2 )
प्रश्न 24 . परिवार बच्चे को निम्न प्रकार से शिक्षा देता है –
( 1 ) अनौपचारियक रूप से
( 2 ) औपचारिक रूप से
( 3 ) नियमित रूप से
( 4 ) जानबूझकर
उतर ( 1 )
प्रश्न 25 . बच्चों की शारीरिक वृद्धि की दर अधिक होती है –
( 1 ) पूर्व बचपन में उत्तर बचपन की बजाय
( 2 ) उत्तर बचपन से किशोरावस्था की बजाय
( 3 ) किशारोवस्था में पूर्व बचपन की बजाय
( 4 ) प्रौढावस्था में किशोरावस्था की बजाय
उतर ( 1 )
प्रश्न 26 . टी . ए . टी किस प्रकार का उपकरण है ?
( 1 ) अवलोकनीय
( 2 ) स्वसूचना पेक्षी
( 3 ) स्थिति पेक्षी
( 4 ) स्वमूल्य निर्धारण
उतर ( 3 )
प्रश्न 27 . एक छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहा है उसके पिता ने उसे अच्छे अंक आने पर मोटरसाइकल देने का वादा किया है इसका अर्थ है –
( 1 ) आन्तरिक प्रेरणा
( 2 ) बाह्य प्रेरणा
( 3 ) गणितीय प्रेरणा
( 4 ) आन्तरिक तथा बाहा प्रेरणा
उतर – ( 2 )
प्रश्न 28 . अच्छा अधिगम निर्भर करता है –
( 1 ) शिक्षक पर
( 2 ) छात्रों की सक्रिय रूचि पर
( 3 ) उपयुक्त शिक्षण विधियों एवं सहायक सामग्री के उपयोग पर उपरोक्त पर
( 4 ) उपरोक्त सभी पर
उतर – ( 4 )
प्रश्न 29 . संचार की प्रक्रिया में संज्ञानात्मक आँकड़ो के प्रेषण में मुख्य रूकावट होती है व्यक्ति का –
( 1 ) व्यक्तित्व
( 2 ) अपेक्षा
( 3 ) सामाजिक दर्जा
( 4 ) कूटबद्ध करने की योग्यता
उतर – ( 4 )
प्रश्न 30 . श्रखंला अधिगम सम्बंधित है –
( 1 ) ब्रूनर
( 2 ) गेने
( 3 ) टालमेन
( 4 ) थॉर्नडाइक
उतर ( 2 )
Psychology Important Question, Educational Psychology Important Question, शिक्षा मनोविज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर, शिक्षा मनोविज्ञान महत्वपूर्ण
Good questions