Prajamandal Movement Question: राजस्थान इतिहास ही इस पोस्ट में राजस्थान में प्रजामंडल आन्दोलन से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की पीडीएफ़ उपलब्ध करवाई गई है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है प्रजामंडल आन्दोलन से संबंधित नोट्स एवं प्रश्नों की पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है
प्रजामण्डल आंदोलन वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Prajamandal Movement Question
प्रश्न 1.- 17 जुलाई 1946 को किस राज्य में बीरबल दिवस मनाया गया-
(1) बीकानेर ✓
(2) भरतपुर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर
प्रश्न 2.- किस प्रजामंडल आंदोलन के तहत कृष्ण दिवस मनाया गया-
(1) जयपुर प्रजामंडल आंदोलन
(2) बूंदी प्रजामंडल आंदोलन
(3) कोटा प्रजामंडल आंदोलन
(4) मारवाड़ प्रजामंडल आंदोलन ✓
प्रश्न 3.- 1938 में स्थापित मेवाड़ प्रजामंडल का प्रथम अध्यक्ष कौन था-
(1) बलवंत सिंह मेहता ✓
(2) माणिक्य लाल वर्मा
(3) भूरेलाल बया
(4) मोहनलाल सुखाड़िया
प्रश्न 4.- किस राजपूत राज्य के प्रजामंडल की स्थापना कोलकाता में की गई थी-
(1) करौली प्रजामंडल
(2) बीकानेर प्रजामंडल ✓
(3) धौलपुर प्रजामंडल
(4) झालावाड़ प्रजामंडल
प्रश्न 5.- डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना 1944 में की गई थी-
(1) रामनारायण चौधरी
(2) प्रताप सिंह बारहठ
(3) भोगीलाल पांडया ✓
(4) माणिक्य लाल वर्मा
प्रश्न 6.- नवंबर 1941 में मेवाड़ प्रजामंडल के प्रथम वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया-
(1) विजयलक्ष्मी पंडित
(2) माणिक्य लाल वर्मा
(3) आचार्य कृपलानी ✓
(4) बलवंत सिंह मेहता
प्रश्न 7.- राजस्थान की किस रियासत को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विश्व का आठवां आश्चर्य कहा था-
(1) झालावाड
(2) बीकानेर
(3) कोटा
(4) जैसलमेर ✓
प्रश्न 8.- जैसलमेर रियासत के इतिहास में पहली बार जवाहर दिवस कब मनाया गया-
(1) 15 अगस्त 1936
(2) 26 मार्च 1938
(3) 16 नवंबर 1930 ✓
(4) 3 मई 1941
प्रश्न 9.- निम्न में से कौन-सा महंत प्यारेलाल हत्याकांड से संबंध नहीं था-
(1) मोहनलाल जालोरी ✓
(2) सोमदत्त लहरी
(3) ठाकुर केसरी सिंह बारहठ
(4) रामकरण
प्रश्न 10.- हाडोती प्रजामंडल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी-
(1) सरस्वती दास
(2) माणिक्य लाल वर्मा
(3) नैनू राम शर्मा
(4) हाजी फैज मोहम्मद ✓
प्रश्न 11.- महाराजा गंगा सिंह ने किस क्रांतिकारी के बीकानेर आगमन पर प्रतिबंध लगाया था-
(1) जमनालाल बजाज
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) प्रताप सिंह बारहठ ✓
(4) महात्मा गांधी
प्रश्न 12.- राजस्थान की एकमात्र रियासत कौन सी थी जिसने अपने राज्य में पूर्ण उत्तरदाई शासन की स्थापना 14 अगस्त 1947 को ही कर दी थी-
(1) प्रतापगढ़
(2) टोंक
(3) अलवर
(4) शाहपुरा ✓
प्रश्न 13.- राजस्थान के संदर्भ में ठाकुर केसरी सिंह बारहठ स्वामी दयानंद सरस्वती अर्जुनलाल सेठी और विजय सिंह पथिक के बीच एक समानता थी-
(1) सभी ने महात्मा गांधी के साथ काम किया था
(2) सभी के अनुयायियों ने राजस्थान में विद्यालय खोलें
(3) सभी ने स्वदेशी आंदोलन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया ✓
(4) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14.- प्रजामंडल आंदोलन के दौरान जोधपुर जेल में अव्यवस्था और अन्याय के विरुद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो जाने से 19 जून 1942 को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हो गई-
(1) भंवर लाल सर्राफ
(2) मथुरादास माथुर
(3) बालमुकुंद बिस्सा ✓
(4) आनंद मल सुराणा
प्रश्न 15.- सर्वप्रथम जयपुर प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष में हुई-
(1) 1931 ✓
(2) 1935
(3) 1938
(4) 1940
प्रश्न 16.- मेवाड़ प्रजामंडल आंदोलन से संबंधित महिला कौन है-
(1) लक्ष्मी वर्मा
(2) कृष्णा कुमारी
(3) नारायणी देवी वर्मा ✓
(4) चंद्रा देवी
प्रश्न 17.- कोटा प्रजामंडल की स्थापना हुई-
(1) 1938
(2) 1939 ✓
(3) 1940
(4) 1942
प्रश्न 18.- जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना की गई-
(1) मुंबई
(2) कोलकाता
(3) जोधपुर ✓
(4) उपर्युक्त मे कोइ नही
प्रश्न 19.- बूंदी प्रजामंडल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई-
(1) मुंशी त्रिलोक चंद माथुर
(2) गोपी लाल यादव
(3) कांतिलाल ✓
(4) यमुना प्रसाद वर्मा
प्रश्न 20.- सागरमल गोपा को जैसलमेर में जिंदा कब जलाया गया-
(1) 17 अप्रैल,1946
(2) 16 अप्रैल,1946
(3) 1 अप्रैल,1946
(4) 3 अप्रैल,1946 ✓
प्रश्न 21.- जयपुर प्रजामंडल की स्थापना किस के द्वारा की गयी-
(1) माणिक्य लाल वर्मा
(2) शोभा लाल गुप्ता
(3) कपूरचंद पाटनी ✓
(4) हीरालाल शास्त्री
प्रश्न 22.- राजस्थान सेवा संघ की स्थापना हुई-
(1) 1918
(2) 1919 ✓
(3) 1920
(4) 1921
प्रश्न 23.- जयपुर प्रजामंडल का प्रथम अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ-
(1) बलवंत सिंह मेहता
(2) माणिक्य लाल वर्मा
(3) भोगीलाल पंड्या
(4) जमनालाल बजाज ✓
प्रश्न 24.- भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष की गई-
(1) 1934
(2) 1936
(3) 1938 ✓
(4) 1939
प्रश्न 25.- भोगीलाल पंड्या की अध्यक्षता में किस प्रजामंडल की स्थापना की गई-
(1) डूंगरपुर प्रजामंडल ✓
(2) सिरोही प्रजामंडल
(3) कोटा प्रजामंडल
(4) जैसलमेर प्रजामंडल
प्रश्न 26.- बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई-
(1) गंगा सिंह
(2) वकील रघुवीर दयाल
(3) मघाराम वैद्य ✓
(4) गोपी लाल यादव
प्रश्न 27.- जमनालाल बजाज ‘चरखा संघ’ की स्थापना कहां की
(1) सीकर
(2) जयपुर ✓
(3) झुंझुनू
(4) अजमेर
प्रश्न 28.- नयनूराम किस आंदोलन से संबंधित थे-
(1) बिजोलिया आंदोलन से
(2) बेगू आंदोलन से
(3 ) बूंदी प्रजामंडल से ✓
(4) जोधपुर प्रजामंडल से
डाउनलोड प्रजामंडल आन्दोलन नोट्स पीडीएफ़ – Click Here |