Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

One Liner GK Questions सामान्य ज्ञान वन लाइनर प्रश्न

इस पोस्ट में  सामान्य ज्ञान के  महत्वपूर्ण  One Liner GK Questions उपलब्ध करवा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार Repeat होते रहते है, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो इन प्रश्नों को अच्छे से पढ लीजिये और याद कर लीजिये ताकि इनमें से कोई भी Question Exam में आ जाये तो किसी हालत में गलत नहीं हो!  ये प्रश्न RPSC RAS Exam, RPSC 1st Grade Exam, RPSC 2nd Grade, REET Exam, Rajasthan Police Exam, Gram Sewak, RTET, REET, CTET, UPTET, HTET, KVS, SSC, Bank, Railway एवं अन्य सभी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न भूगोल विषय से संबंधित है। one liner gk questions answers pdf in hindi, gk one liner question, gk one liner mcq, सामान्य ज्ञान वन लाइनर प्रश्न

One Liner GK Questions, gk one liner question, gk one liner mcq, सामान्य ज्ञान वन लाइनर प्रश्न

One Liner GK Questions

● केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है?
उत्तर – दक्षिण अंडमान

● कौन-सा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है ?
उतर – सिक्किम व पश्चिमी बंगाल

● कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता ह
उतर- 23°3’

● उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान क्या कहलाते हैं ?
उत्तर- भावर

● कोरी निवेशिका कहाँ स्थित है—
उतर- कच्छ का रन

● भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है ?
उत्तर – त्रिपुरा

● अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच कौन-सा पठार है ?
उतर – मालवा का पठार

● अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता क्या है ?
उत्तर – सभी द्वीप प्रवाल उद्गम के है

● ‘मैकान का पठार’ भारत के किस राज्य में है?
उत्तर – छत्तीसगढ़ में

● छोटा नागपुर किसका नाम है
उत्तर – राँची का पठार

● इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है ?
उत्तर – 876 किमी

● भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्य कौन-से हैं ?
उतर – अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम

● दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी कोई ?
उतर- अन्नाईमुडी

● सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया जा सके ?
उत्तर,- ग्रीक

● भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित ह हैं ?
उत्तर – 82°36’ पूर्व देशांतर पर

● आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है ?
उत्तर – बैरन एवं नारकोण्डम

● हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है ?
उत्तर- सिकंद्राबाद

● भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
उतर – उत्तर प्रदेश

● स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

● झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर उत्तर प्रदेश

सामान्य ज्ञान वन लाइनर प्रश्न

● भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है
उत्तर जम्मू-कश्मीर में

● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया
उत्तर सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने

●सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?
उत्तर – गंगा

●भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता
है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश

●संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान ‘ होमस्टेक ‘ किस राज्य में
स्थित है ?
उत्तर – दक्षिण डकोटा में

●एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँची चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर – एकांकागुआ

●विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ?
उत्तर – उतखन्न

●मेसेटा का पठार ‘ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – स्पेन और पुर्तगाल

●कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ‘ कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उत्तर – हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

●1981 में स्थापित ‘ भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर – देहरादून

●ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका

●चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर – बारालाचा दरेॅ

●भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – गोंडवाना क्षेत्र में

●हीराकुड परियोजना ’ किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – ओड़िशा, महानदी पर

● रवाण्डा ‘ की राजधानी क्या है ?
उत्तर – किगाली

●माउन्ट एटना ‘ किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर – सिसली ( इटली )

● आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर – मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

● ग्रीनलैंड की खोज किसने की थी ?
उत्तर – राबॅटॅ पिअरी

● सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर – साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

● डोडोमा ‘ किस देश की राजधानी है ?
उत्तर – तंजानिया

●’ युगाण्डा ‘ की राजधानी क्या है ?
उत्तर – कम्पाला

यह भी पढ़ें>> General Science Questions सामान्य विज्ञान वन लाइनर प्रश्न

GK One Liner Question

●किस दिन पृथ्वी से सूर्य की दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर – 3 जनवरी को

●1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी- न्यूनतम होती है ?
उत्तर – भूमध्यरेखा पर

● दहाड़ता चालीसा ‘ क्या है ?
उत्तर – दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ पर तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं ।

●माओरी ‘ का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर – न्यूजीलैंड में

●तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर – कृष्णा नदी

● छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी ?
उत्तर – पारसनाथ

● भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में है?
उत्‍तर – मेघालय

●भारत के किस राज्‍य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
उत्‍तर – केरल

●किस ग्रह के चारों ओर स्‍पष्‍ट वलय है?
उत्‍तर – शनि

● पाक स्‍ट्रेट किन देशों को जोड़ता है?
उत्‍तर – भारत-श्रीलंका

● भूकम्‍प तथा इससे सम्‍बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्‍ययन किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – सेस्‍मोलॉज जस्‍ता के लिए प्रसिद्ध

● ‘जावरा’ खाने किस राज्‍य में स्थित है?
उत्‍तर – राजस्‍थान में

●लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है?
उत्‍तर – अर्जेण्‍टीना

●बांदीपुर अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में हैं?
उत्‍तर – कर्नाटक राज्‍य में

● विश्‍व में सबसे गहरी झील कौनसी है?
उत्‍तर – बैकाल झील (साइबेरिया में)

●विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर – अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000 वग किमी )

●सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन- सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर – कुनैन

● भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है?
उत्तर – इन्दिरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर ) परियोजना

● भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – गोविन्द सागर के नाम से

● किस ग्रह को ‘ लाल तारा ‘ की संज्ञा दी जाती है ?
उत्तर – मंगल को