Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

NWDA Recruitment 2023 : जल विभाग में एलडीसी , यूडीसी और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती , ऐसे करें आवेदन

NWDA Recruitment 2023

नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी ने जूनियर सिविल इंजीनियर , जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर , ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II , अपर डिविजन क्लर्क , स्टेनोग्राफर ग्रेड II और लोअर डिविजन क्लर्क के कुल 40 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नवीनतम अधिसूचना प्रकाशित की हैं | योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | यहां NWDA Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें

NWDA Recruitment 2023
NWDA Recruitment 2023

NWDA Recruitment 2023 Vacancy Details

यह भर्ती कुल 40 रिक्त पदों पर हो रही हैं | पदवार विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –

  • जूनियर सिविल इंजीनियर – 13 पद
  • जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर – 01 पद
  • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – 06 पद
  • अपर डिवीजन क्लर्क – 07 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 09 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क – 04 पद

NWDA Recruitment 2023 Important Dates

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |

NWDA Recruitment 2023 Application Fees

  • सामान्य , ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 890 रूपये हैं |
  • अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये हैं |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा |

NWDA Recruitment 2023 Age Limit

  • जूनियर सिविल इंजीनियर , ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III , अपर डिवीजन क्लर्क , स्टेनोग्राफर ग्रेड II और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • 17 अप्रैल 2023 को आधार मानकर आयु सीमा की गणना की जाएगी |
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान हैं |

NWDA Recruitment 2023 Education Qualification

  • जूनियर सिविल इंजीनियर – diploma in civil engineering or equivalent from recognised university or institute .
  • जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर – degree in commerce and 3 years experience in cash and accounts .
  • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – ITI certificate or diploma in civil draftsman ship from a recognised University or institute .
  • अपर डिवीजन क्लर्क – degree from a recognised university or institute .
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 12th pass from the recognised institute or board & skill test at the speed of 80 words per minute
  • लोअर डिवीजन क्लर्क – 12th pass from the recognised institute or board & 35 words per minute in english or 25 words per minute in Hindi on computer .

NWDA Recruitment 2023 Salary

अंतिम रुप से चयनितों को लेवल 2 से लेवल 6 तक का प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |

NWDA Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से होगा –
• written examination
• skill test (if required for any post)
• document verification
• medical examination

How To Apply For NWDA Recruitment 2023

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार NWDA Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2023 हैं | आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nwda.gov.in/content/innerpage/vacancydetails.php पर जाएं |
  • वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
  • अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें |
  • अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें |
  • आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें |
  • आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं , भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें |

Important Link

Official Notification

Home Page

Click here for latest news