Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Narega Met Kaise Bane Form Apply : नरेगा मेट कैसे बनें? नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन

Narega Met Kaise Bane Form Apply

यदि आप भी नरेगा मेट बनना चाहते हैं, तो यह लेख (Narega Met Kaise Bane Form Apply) आपके लिए है | वर्तमान समय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना चलाई जा रही है | यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाई जा रही हैं। इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को एक जॉब कॉर्ड दिया जाता हैं, और मजदूरी उपलब्ध करवाई जाती हैं | इन सभी लोगों के ऊपर प्रथम मुखिया/लीडर को नरेगा मेट कहा जाता है|

Narega Met Kaise Bane Form Apply
Narega Met Kaise Bane Form Apply

पहले इस योजना के तहत मेट को 192 रुपए की रोजाना मजदूरी दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 202 रुपए कर दिया गया है। नरेगा मेट को एक अधिकारी के रूप में देखा जा सकता है, जिसके अंडर में 40 मजदूर कार्य करते हैं । नरेगा मेट इनके कार्य की देखरेख, वर्क मैनेजमेंट और अटेंडेंस का काम करता है | आज हम आपको नरेगा मेट से संबधित सभी जानकारी देंगे, साथ ही यह भी बताएंगे की आप भी किस तरह से नरेगा मेट बन सकते है|

Nrega Mate ke Kary

नरेगा मेट के कार्य निम्न हैं –

  • अपने अंडर में काम करने वाले मजदूरों के कार्यों की निगरानी करना |
  • मजदूरों की अटेंडेस लगाना |
  • मजदूरों के कार्यों का लिखित में रिकॉर्ड बनाना |
  • कार्य स्थल पर 5 – 5 मजदूरों का समूह बनाकर उनको कार्य आवंटित करना |
  • समय समय पर मजदूरों के जॉब कार्ड को चेक करना |
  • दिन/कार्य समाप्त होने पर मजदूरों के हस्ताक्षर लेना |
  • मजदूरों के कार्यों का निरीक्षण करना और यह ध्यान रखना की उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े |
  • इस योजना में 100 दिन काम दिए जाने की गारंटी दी जाती हैं , नरेगा मेट का दायित्व है कि वह इस बात का ध्यान रखें |
  • नरेगा मेट का यह भी कर्त्तव्य हैं की वह मजदूरों की शिकायतों को सुने और उसे किसी भी प्रकार से हल करें
  • मजदूरों को शुद्ध पानी और आराम के लिए छाव वाली जगह उपलब्ध करवाना |
  • कार्य स्थल पर मजदूरों की स्वास्थ्य संबधी समस्या को हल करना|

Narega Met Kaise Bane Form Apply

नरेगा मेट को कार्य सोपने से पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाती हैं| यह ट्रेनिंग निःशुल्क हैं , जिसके उपरांत नियुक्ति दी जाती है |

Eligibility Narega Met Kaise Bane Form Apply

• नरेगा मेट बनने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए | उसके पास उपयुक्त आईडी प्रूफ होना चाहिए |
• आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए | यदि वह 8वीं पास है और 8वीं के बाद बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हैं , तब भी योग्य माना जाएगा |
• नरेगा मेट बनने वाला व्यक्ति उसी क्षेत्र का व्यक्ति होना चाहिए |
• आवेदक के पास स्वयं का जॉब कॉर्ड होना चाहिए |
• यदि कोई व्यक्ति कई अन्य जगह काम कर रहा है तो उसे नरेगा मेट नहीं बनने दिया जाएगा |

Documents Narega Met Kaise Bane

• जॉब कार्ड
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक
• 10वीं कक्षा की मार्कशीट
• पासपोर्ट साइज़ फोटो

How To Narega Met Kaise Bane Form Apply

यदि आप भी नरेगा मेट बनना चाहते है , तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन का तरीका ऑफलाइन है |
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए संबंधित पंचायत में जाएं और वहां मौजूद अधिकारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही से भरें और आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देवें |
  • अब इस भरें हुए आवेदन फॉर्म को उसी अधिकारी को जमा करवा देवें |
  • अब आपको 40 मजदूरों की एक लिस्ट तैयार करनी होगी , जो आपके अंडर में काम करेंगे |
  • इन सभी मजदूरों के जॉब कार्ड की डिटेल्स भी आपके पास होनी चाहिए |
  • आपके आवेदन की जांच करने के बाद आपको नरेगा मेट बना दिया जाएगा |

Nrega Mate Recruitment

नरेगा मेट की भर्ती के लिए उन लोगों का चयन किया जाएगा जो जो इसके लिए योग्य हैं | उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विधवा , तलाकशुदा या विकलांग महिला हैं | महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है |

Benifits Narega Met Kaise Bane Form Apply

• नरेगा मेट बनने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी | Narega Met Kaise Bane Form Apply
• नरेगा मेट को मजदूरी का काम नही करना पड़ता है , उन्हे सिर्फ देखरेख और लिखा पढ़ी का काम संभालना पड़ता है |
• अन्य मजदूरों की अपेक्षा नरेगा मेट की प्रतिदिन मजदूरी अधिक होती है |

Join Telegram Click Here
HomeClick Here