Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Mehangai Rahat Camp Registration 2023 राजस्थान महंगाई राहत कैंप के रजिस्ट्रेशन शुरू । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

Mehangai Rahat Camp Registration 2023

Mehangai Rahat Camp Registration 2023:- राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन शुरू, राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान राज्य के नागरिकों को महंगाई से राहत देने के लिए 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक राजस्थान महंगाई कैम्प लगाए जा रहे है। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों मे राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। Mehangai Rahat Camp Registration 2023

Mehangai Rahat Camp Registration 2023

आपको बता दे की राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023 में राज्य की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 10 योजनाओ की घोषणा की थी। राज्य सरकार द्वारा की गई 10 घोषणाओ का राज्य के नागरिकों को लाभ देने के लिए महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे है।

आपको बता दे की इन 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे । राजस्थान की जनता को महंगाई राहत कैम्प मे रजिस्ट्रेशन करने पर ही 10 योजनाओ का लाभ मिल पाएगा । हमारे द्वारा इस पोस्ट मे राजस्थान महंगाई राहत कैम्प के रजिस्ट्रेशन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस बताई गई है।

  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता )
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
  • आधार कार्ड
  • घरेलू बिजली बिल / नंबर
  • गैस कनेक्शन नंबर / डायरी
  • कृषि उपभोक्ता कनेक्शन नंबर / बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • नरेगा कार्ड
  • PPO नंबर
  • चिरंजीवी कार्ड

राजस्थान महंगाई राहत कैम्प कहाँ आयोजित होंगे ?

ग्रामीण क्षेत्रों की 11283 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी 7500 वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। इनके अलावा विभिन्न स्थानों पर 2700 महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे । Mehangai Rahat Camp Registration 2023

प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे। और शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगरपालिका स्तर पर एक और नगरपरिषद स्तर पर 2 एवं नगर निगम स्तर पर 4 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।

  • सबसे पहले राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन (Mehangai Rahat Camp Registration 2023) करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाईट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आपको बता दे की राजस्थान महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड का होना जरूरी है ।
  • इसके बाद आपको सबसे अपने निकटतम महंगाई राहत कैम्प को सर्च करना है ।
  • राजस्थान महंगाई राहत कैम्प की ऑफिसियल वेबसाईट पर आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, ब्लॉक का नाम व अपने गाँव का नाम डालकर सर्च करना है ।
  • इसके बाद आपको निकटतम महंगाई राहत कैम्प की सूचना मिल जाएगी । जहां पर आपको आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना है । कैम्पों में रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निशुल्क होगा ।
  • समस्त योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की दिनांक Calendar के अनुसार निश्चित है अतः 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को Calendar अनुसार निर्धारित दिनांक से ही लाभ मिलेगा।
  • कैम्प के दौरान परिवार के जन आधार कार्ड में सम्मिलित कोई भी सदस्य उपस्थित होकर पात्रता अनुसार निर्धारित योजनाओं के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
  • कैम्प के दौरान रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना SMS द्वारा दी जाएगी। कैम्पों का समय: सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
  • इस तरीके से राजस्थान महंगाई राहत कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।

Mehangai Rahat Camp Registration 2023 Important Link

Official Website

Home Page

Join Telegram

When will the Rajasthan Inflation Relief Camp 2023 be organized?

Inflation relief camp will be organized by the Rajasthan government from 24 April 2023 to 30 June 2023.

What is Rajasthan Inflation Relief Camp 2023?

The people of the state are being given the benefit of 10 new announcements made in the budget through inflation relief camps. In these 10 announcements, Rs 500 cheaper cylinder, 100 units per month free electricity to domestic consumers, 2000 units per month free electricity to farmers, Rs 1000 per month social security pension, Rs 25 lakh Chiranjeevi insurance, Rs 10 lakh Chiranjeevi accident insurance. Chief Minister Guarantee Card is being provided.

How to check Rajasthan Inflation Relief Camp List 2023.

The complete process to check the Rajasthan Inflation Relief Camp List 2023 is explained in the above post.