मराठा साम्राज्य प्रश्न (Maratha Samrajya Question in Hindi): भारतीय इतिहास की इस पोस्ट में मराठा साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध करवा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है Maratha Empire Question
मराठा साम्राज्य प्रश्न | Maratha Samrajya Question in Hindi
1.मराठों के उत्कर्ष के महत्वपूर्ण कारण क्या थे?
(1) महाराष्ट्र की भौगोलिक स्थिति
(2) औरंगजेब की हिन्दू विरोधी नीति
(3) मराठा धर्म सुधारकों का प्रभाव
(4) शिवाजी द्वारा दक्षिण के शासकों से अर्थिक व सैन्य सहायता प्राप्त करना
(5) शिवाजी का जुझारू व्यक्तित्व
(1) 1,2,3,4 (2) 1,3,4,5 (3) 1,2,3,5 (4) 1,2,4,5 ( 3 )
2.मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(1) देवगिरी के यादवों के अधीन
(2) बहमनी सल्तनत के अधीन
(3) अहमदनगर, बीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन
(4) इनमें से कोई नहीं ( 1 )
3.मराठों के ‘बर्गीगिरी’ (गुरिल्ला युद्व प्रणाली/छापामार युद्व प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया?
(1) मलिक अम्बर ने
(2) शाहजहाँ ने
(3) जहाँगीर ने
(4) औरंगजेब ने ( 1 )
4.निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्व का पथ-प्रदर्शन कौन था?
(1) औरंगजेब
(2) अकबर
(3) शिवाजी
(4) बालाजी ( 3 )
5.शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता है?
(1) धार्मिक मामलों के मंत्री को
(2) रक्षा मंत्री को
(3) प्रधानमंत्री को
(4) न्यायमंत्री को ( 3 )
6.‘चौथ‘ क्या था?
(1) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(2) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
(3) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर
(4) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर ( 4 )
7.‘मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक‘ किसे कहा जाता है-
(1) राजाराम
(2) बालाजी विश्वनाथ
(3) बाजीराव प्रथम
(4) बालाजी बाजीराव ( 2 )
8.निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की?
(1) पुर्तगाली
(2) डच
(3) अंग्रेज
(4) फ्रांसीसी ( 3 )
9.शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किले को हस्तांतरित किया?
(1) चितौड़ की संधि
(2) पुणे की संधि
(3) पुरंदर की संधि
(4) कोई नहीं ( 3 )
10.शिवाजी का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था?
(1) रायगढ़
(2) कालानौर
(3) रायचूर
(4) आगरा ( 1 )
यह भी पढ़ें>> मराठा साम्राज्य नोट्स पीडीएफ़
11.किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी?
(1) औरंगजेब
(2) शाहजहाँ
(3) जहाँगीर
(4) अकबर ( 1 )
12.शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(1) पुणे
(2) रायगढ़
(3) कारवाड़
(4) पुरन्दर ( 2 )
13.पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी?
(1) पेशवा बाजीराव द्वितीय और अहमदाबाद अब्दाली
(2) बाबर और इब्राहिम लोदी
(3) अकबर और हेमू
(4) औरंगजेब और तैमूर ( 1 )
14.शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे-
(1) मीराबाई से
(2) हजरत महल में
(3) जीजाबाई से
(4) चाँद बीबी से ( 3 )
15.‘अष्टप्रधान’ मंत्रीपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी?
(1) टीपू सुल्तान
(2) अकबर
(3) शिवाजी
(4) कृष्णदेव राय ( 3 )
16.शिवाजी के राजनीतिक गुरू एवं संरक्षक कौन थे?
(1) समर्थ रामदास
(2) शाहजी भोंसले
(3) दादाजी कोण्डदेव
(4) इनमें से कोई नहीं ( 3 )
17.किस पेशवा के अबोध होने के कारण मराठा राज्य की देख-रेख ‘बड़ा भाई’ नाम की 12 सदस्यों की एक परिषद् करती थी?
(1) माधव राव
(2) माधराव नारायण
(3) नारायण राव
(4) रघुनाथ राव ( 2 )
18.शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देने वाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देने वाले मराठा संत थे-
(1) समर्थ रामदास
(2) तुकाराम
(3) एकनाथ
(4) कोई नहीं ( 1 )
19.‘दास बोध’ के रचनाकार है-
(1) तुलसीदास
(2) सूरदास
(3) कबीरदास
(4) समर्थ रामदास ( 4 )
20.लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था-
(1) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(2) रधुजी भोंसले
(3) दौलतराव सिंधिया द्वितीय
(4) इनमें से कोई नहीं ( 1 )
यह भी पढ़ें>> मौर्य वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न
21.‘सरंजामी’ प्रथा किससे संबंधित है?
(1) मराठा भूराजस्व व्यवस्था
(2) तालुकदारी प्रथा
(3) कुतुबशाही प्रशासन
(4) इनमें से कोई नहीं ( 1 )
22.वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था?
(1) इनायत खां
(2) अफजल खां
(3) शाइस्ता खां
(4) सैयद बांदा ( 2 )
23.शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
(1) ग्वालियर
(2) आगरा
(3) दिल्ली
(4) कानपुर ( 2 )
24.ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी? (Maratha Samrajya Question)
(1) माधव राव सिंधिया
(2) बाजीराव सिंधिया
(3) महादजी सिंधिया
(4) जीवाजीराव सिंधिया ( 4 )
25.एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था?
(1) खफी खान
(2) काशीराज पंडित
(3) दत्ताजी पिंगले
(4) हरचरण दास ( 2 )
26.शिवाजी द्वारा दुर्गो पर किये गये अधिकार का सही क्रम है-
(1) सिंहगढ/कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर-रायगढ़
(2) तोरण-सिंहगढ़/कोण्डाना-पुरन्दर-रायगढ़
(3) पुरन्दर-सिंहगढ/कोण्डाना-तोरण-रायगढ
(4) रायगढ़-सिंहगढ़/कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर ( 1 )
27.किसे ‘अंतिम महान पेशवा’ कहा जाता है-
(1) माधवराव नारायण
(2) माधव राव
(3) नारायण राव
(4) रघुनाथ राव ( 2 )
28.शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) शिवनेर के दुर्ग में
(2) रायगढ़ दुर्ग में
(3) पन्हाला दुर्ग में
(4) इनमें से कोई नहीं ( 1 )
29.शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
(1) 1665 ई.
(2) 1666 ई.
(3) 1667 ई.
(4) 1664 ई. ( 2 )
30.शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल ओर कारगर बनाया?
(1) राजाराम
(2) बालाजी विश्वनाथ
(3) गंगाबाई
(4) नानाजी देशमुख ( 2 )
यह भी पढ़ें>> भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन प्रश्न
31.शिवाजी के ‘अष्टप्रधान’ का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह था-
(1) पेशवा
(2) सचिव
(3) पंडित राव
(4) सुमन्त ( 4 )
32.शिवाजी को ‘राजा‘ की उपाधि किसने प्रदान की थी?
(1) बीजापुर के शासक ने
(2) अहमदनगर के शासक ने
(3) औरंगजेब ने
(4) महाराजा जयसिंह ने ( 3 )
33.शिवाजी ने कब ‘छत्रपति‘ की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया?
(1) अप्रैल, 1965
(2) जून, 1675
(3) अप्रैल, 1680
(4) जून, 1674 ( 4 )
34.काशी के किस प्रसिद्व विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया?
(1) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
(2) गुरू रामदास
(3) श्री विश्वनाथ शर्मा
(4) इनमें से कोई नहीं ( 1 )
35.अपने राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में शिवाजी ने क्या किया?
(1) अपनी एक मुहर बनवायी
(2) एक नया संवत् चलाया
(3)‘क्षत्रियकुलवतस्मा‘ (क्षत्रिय परिवारों क आभूषण) एवं ‘हैंदवधर्मोद्वारक‘ (हिन्दू धर्म क उद्धारक) की उपाधि धारण की
(4) सभी प्रकार के कर हटा दिए ( 4 )
History Topic Wise Notes & Question |