Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

lumpy Skin Disease Kya Hai लंपी स्किन डिजीज क्या है, इसके लक्षण और बचाव के उपाय

lumpy Skin Disease Kya Hai 

गांठदार त्वचा रोग / लंपी स्किन वायरस क्या है Lumpy Skin Disease in hindi , Lumpy Skin Disease treatment , lumpy virus , Lumpy Skin Disease vaccine , Lumpy Skin Disease gold kit , Lumpy Skin Disease in cow , Lumpy Skin Disease news , Lumpy Skin Disease in cattle , लंपी स्किन डिजीज एक वायरल डिजीज है, जो पशुओं को प्रभावित करती है. आमतौर पर यह खून चूसने वाले कीड़ों, मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीड़े के काटने से फैलती है. यह एक बीमारी संक्रमित पशु से दूसरे पशुओं में तेजी से फैल जाती है. इसकी चपेट में आने वाले पशुओं को बुखार आता है और स्किन पर जगह जगह निशान बन जाते हैं. गंभीर स्थिति होने पर पशु मर जाते हैं. इस बीमारी से बचने के लिए पशुओं को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसका कोई सटीक इलाज नहीं है. लक्षणों के आधार पर पशु चिकित्सक इलाज करते हैं. lumpy Skin Disease Kya Hai

lumpy Skin Disease Kya Hai
lumpy Skin Disease Kya Hai

लंपी स्किन डिजीज रोग ( LSD ) यह एक पशुओं में फैलने वाली बीमारी है. यह गाय, भैंस, बकरी और भेड़ में तेजी से फैल सकती है. अगर इंसानों की बात करें तो उनमें यह बीमारी फैलने का खतरा न के बराबर है. हालांकि पशुओं को छूने के बाद सभी लोगों को साबुन से अच्छी तरह हाथ धो लेने चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अपने पशुओं को इस संक्रमण से बचाया जा सके. इंसानों को भी सावधानी बरतनी चाहिए. पशुओं को समय पर वैक्सीन लगवाकर इस डिजीज का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है.

लंपी स्किन डिजीज के लक्षण

बताया जा रहा है कि इस रोग के कई लक्षण है. जिसमें बुखार, वजन कम होना, लार निकलना, आंख और नाक का बहना, दूध का कम होना, शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल दिखाई देना शामिल है. इसके साथ ही इस रोग में शरीर में गांठें भी बन जाती हैं. साथ ही ये भी देखने को मिला है कि, इससे मादा मवेशियों को बांझपन, गर्भपात, निमोनिया और लंगड़ापन झेलना पड़ जाता है.

अफ्रीका में पनपी बीमारी, PAK के रास्ते आई भारत

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक (रोग नियंत्रण) डॉ. अरविंद जेटली ने जयपुर में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शुरुआत में यह रोग राज्‍य के जैसलमेर और बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों में देखने में आया, लेकिन बहुत तेजी से यह जोधपुर, जालोर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और अन्य जिलों में फैल गया है। हमारी टीमें पहले से ही प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं।’’ पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अफ्रीका में पैदा हुई यह बीमारी अप्रैल में पाकिस्तान के रास्ते भारत आई थी।

lumpy Skin Disease Kya Hai संक्रमण से बचाव के उपाय

बता दें कि ये एक तरह का वायरस है जिसका कोई ठोस उपाय नहीं है. ऐसे में पशुओं को इससे प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोकना होगा. वहीं रोग से बचने के लिए एंटीबायोटिक्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीहिस्टामिनिक दवाएं दी जाती हैं. लम्पी के संक्रमण से पशुओं को बचाने के लिए अपने जानवरों को संक्रमित पशुओं से अलग रखना चाहिए. अगर गोशाला या उसके नजदीक किसी पशु में संक्रमण की जानकारी मिलती है, तो स्वस्थ पशु को हमेशा उनसे अलग रखना चाहिए. रोग के लक्षण दिखने वाले पशुओं को नहीं खरीदना चाहिए. मेला, मंडी और प्रदर्शनी में पशुओं को नहीं ले जाना चाहिए. गोशाला में कीटों की संख्या पर काबू करने के उपाय करने चाहिए.

Read More>> Monkey Pox Virus in Hindi कोरोना के बाद बेहद खतरनाक मंकीपॉक्स वायरस, यहाँ देखें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी, पिस्सू और चिंचडी का उचित प्रबंध करना चाहिए. रोगी पशुओं की जांच और इलाज में उपयोग हुए सामान को खुले में नहीं फेंकना चाहिए. अगर गोशाला या उसके आसपास किसी असाधारण लक्षण वाले पशु को देखते हैं, तो तुरंत नजदीकी पशु अस्पताल में इसकी जानकारी देनी चाहिए. एक पशुशाला के श्रमिक को दुसरे पशुशाला में नहीं जाना चाहिए, पशुपालकों को भी अपने शरीर की साफ-सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए.

Join Telegram – Click Here