Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Kota University Exam Form 2022 कोटा विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा फॉर्म शुरू, यहाँ से करें आवेदन

Kota University Exam Form 2022

सेमेस्टर परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा- 2022 हेतु ऑनलाईन परीक्षा / नामांकन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी विज्ञप्ति, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा वर्ष 2022 की आयोजित की जाने वाली स्नातक भाग-प्रथम, द्वितीय व तृतीय, स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध व उत्तरार्द्ध, बी.ए./बी.एससी. / बी.कॉम. एडिशनल स्नातक मय समस्त व्यवसायिक पाठ्यक्रमों (मय समस्त बी.एड. व समस्त एम. एड. इत्यादि पाठ्यक्रम) के नियमित / पूर्व छात्र / स्वयंपाठी अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र निम्नानुसार भरवाया जाना निर्धारित किया गया है. Kota University Exam Form 2022

Kota University Exam Form 2022
नामांकन / पात्रता एवं परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन भरने की तिथिनामांकन / पात्रता एवं परीक्षा आवेदन पत्र विलम्ब शुल्क राशि रू.100/- के साथ ऑनलाइन भरने की तिथिपरीक्षा आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन भरने की तिथिमहाविद्यालय / विभाग में परीक्षा आवेदन पत्र मय चालान की हार्डकॉपी प्रस्तुत करने की तिथि
07.04.2022 से 14.04.2022 तक15.04.2022 से 19.04.2022 तक20.04.2022 से 22.04.2022 तक07.04.2022 से 25.04.2022 तक

समस्त सेमेस्टर – प्रथम, तृतीय एवं पंचम् की परीक्षाओं के नियमित / पूर्व छात्रों हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र निम्नानुसार भरवाया जाना निर्धारित किया गया है: –

नामांकन / पात्रता एवं परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन भरने की तिथिनामांकन / पात्रता एवं परीक्षा आवेदन पत्र विलम्ब शुल्क राशि रू.100/- के साथ ऑनलाइन भरने की तिथिपरीक्षा आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन भरने की तिथिमहाविद्यालय / विभाग में परीक्षा आवेदन पत्र मय चालान की हार्डकॉपी प्रस्तुत करने की तिथि
07.04.2022 से 12.04.2022 तक13.04.2022 से 16.04.2022 तक17.04.2022 से 20.04.2022 तक07.04.2022 से 23.04.2022 तक

विशेष महत्वपूर्ण निर्देश

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2022 के लिये ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने वाले सभी परीक्षार्थी (स्नातक भाग – प्रथम / स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध तथा समस्त सेमेस्टर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के) नियमित / पूर्व छात्र / स्वयंपाठी छात्र अपना परीक्षा आवेदन पत्र (Hardcopy) सम्बन्धित महाविद्यालय / विभाग से अग्रेषित करवाकर निर्धारित तिथि तक मय दस्तावेजों के जमा करना सुनिश्चित करें।

स्नातक भाग – द्वितीय / तृतीय / स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की परीक्षा में प्रविष्ठ होने के लिये ऑनलाईन भरे जाने वाले परीक्षा आवेदन पत्रों की (Hardcopy) परीक्षार्थी प्रिन्ट करके महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र पर जमा नहीं करवानी है, अपितु अपने पास ही सुरक्षित रखें। आवश्यकता होने पर विश्वविद्यालय द्वारा आपसे परीक्षा आवेदन पत्र की प्रति मय दस्तावेजों के मांगी जा सकती है।

निर्धारित तिथि के उपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि में वृद्धि नहीं की जावेगी। अतः समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भर कर सम्बन्धित महाविद्यालय / विभाग में जमा करना सुनिश्चित करें।

परीक्षा सम्बन्धित अन्य जानकारियों एवं परीक्षा समय सारणी हेतु छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट अवश्य देखते रहें। परीक्षा आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी विस्तृत निर्देश एवं प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uok.ac.in अथवा www.univexam.org/Uok/ पर उपलब्ध है। परीक्षा से सम्बन्धित सभी जानकारियों हेतु छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
HomeClick here
TelegramClick here