Psychology Intelligence Question
शिक्षा मनोविज्ञान बुद्धि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह, सभी प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह Psychology Intelligence Question, Psychology Important Question in Hindi PDF, Psychology Notes In Hindi, Reet Important Question PDF

प्रश्न 1. गिलफोर्ड के बुद्धि संबंधी मॉडल में कुल कोष्टक ( खाने ) है –
( 1 ) 10
( 2 ) 60
( 3 ) 80
( 4 ) 120
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 2. किसी 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 14 वर्ष है तो वह कहलाएगा –
( 1 ) प्रतिभाशालो
( 2 ) सृजनशील
( 3 ) मन्दबुद्धि
( 4 ) जड़बुद्धि
सही उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 3. थार्नडाइक का बुद्धि संबंधित सिद्धान्त है –
( 1 ) एक तत्व सिद्धान्त
( 2 ) द्वि तत्व सिद्धान्त
( 3 ) बहु तत्व सिद्धान्त
( 4 ) त्रिआयामी सिद्धान्त
सही उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 4. 0 से 25 बुद्धि लब्धि को कहते हैं –
( 1 ) मूर्ख बालक
( 2 ) जड़ बालक
( 3 ) पिछड़े बालक
( 4 ) मन्दबुद्धि बालक
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 5. गिलफोर्ड के बुद्धि सम्बन्धी मॉडल में कौनसा आयाम नहीं है –
( 1 ) विशिष्ट तत्व
( 2 ) प्रक्रिया ( सक्रिया )
( 3 ) अन्तर्वस्तु ( विषयवस्तु )
( 4 ) परिणाम ( उत्पाद )
सही उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 6. स्व प्रत्यय के निर्माण में सहायक है –
( 1 ) स्वास्थ्य
( 2 ) अभिक्षमता
( 3 ) बुद्धि
( 4 ) अभिप्रेरणा
सही उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 7. गिलफोर्ड ने बुद्धि संबंधी सिद्धान्त दिया –
( 1 ) बहु तत्त्व सिद्धान्त
( 2 ) त्रिआयामी सिद्धान्त
( 3 ) एक तत्व सिद्धान्त
( 4 ) तत्व सिद्धान्त
सही उत्तर – ( 2 )
Psychology Intelligence Question in Hindi
प्रश्न 8. प्रतिभावान बालकों की बुद्धि लब्धि होती है –
( 1 ) 130 से अधिक
( 2 ) 110 से अधिक
( 3 ) 105 से अधिक
( 4 ) 100 से अधिक
सही उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 9. बुद्धि के समूह कारक सिद्धान्त के प्रणेता है –
( 1 ) थार्नडाइक
( 2 ) थर्टन
( 3 ) स्पीयरमैन
( 4 ) थॉमसन
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 10. निम्न में से गिलफोर्ड ने कौनसा कौनसे बुद्धि के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है ?
( 1 ) बुद्धि संरचना सिद्धान्त
( 2 ) बुद्धि का एकखण्ड सिद्धान्त
( 3 ) बुद्धि का द्विखण्ड सिद्धान्त
( 4 ) बुद्धि का बहुखण्ड सिद्धान्त
सही उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 11. एक बालक की आयु 12 वर्ष है , बिने का बुद्धि परीक्षण करने पर वह 15 वर्ष के सामान्य बालक के समान अंक प्राप्त कर सका उसका सही बुद्धि विकल्प है-
( 1 ) 112
( 2 ) 80
( 3 ) 100
( 4 ) 125
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 12. निम्न में से बुद्धि का बहुखण्ड सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है –
( 1 ) बिने
( 2 ) स्पीयरमैन
( 3 ) थर्स्टन
( 4 ) थॉर्नडाइक
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 13. विभिन्न वस्तुओं और विचारों के बीच जटिल संबंधों को समझाने की मानसिक क्षमता ही बुद्धि है । बुद्धि का यह सिद्धान्त प्रतिपादित करने वाले हैं –
( 1 ) स्पीयरमैन
( 2 ) थॉर्नडाइक
( 3 ) बिने व साइमन
( 4 ) थर्स्टन
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 14. विभिन्न वैज्ञानिकों ने बच्चों की बुद्धि लब्धि के आधार पर समूह बनाये हैं समूहों का सही क्रम है –
( 1 ) जड बुद्धि – श्रेष्ठ बुद्धि – उच्च बुद्धि – प्रतिभाशाली – मन्द बुद्धि
( 2 ) जड़ बुद्धि – मन्द बुद्धि – श्रेष्ठ बुद्धि – उच्च बुद्धि – प्रतिभाशाली
( 3 ) मन्द बुद्धि – जड़ बुद्धि – श्रेष्ठ बुद्धि – प्रतिभाशाली
( 4 ) श्रेष्ठ बुद्धि – मन्द बुद्धि – जड़ बुद्धि – प्रतिभाशाली
सही उत्तर – ( 2 )
Intelligence Question in Hindi PDF
प्रश्न 15. अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से संबंधित है –
( 1 ) बौद्धिक विकास से
( 2 ) सामाजिक विकास से
( 3 ) शारीरिक विकास से
( 4 ) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – ( 1 )
प्रश्न 16. थार्नडाइक ने बुद्धि का कौनसा सिद्धान्त प्रतिपादित किया है –
( 1 ) एक – कारक सिद्धान्त
( 2 ) द्वि – कारक सिद्धान्त
( 3 ) बहु – कारक सिद्धान्त
( 4 ) ग्रुप तत्व सिद्धान्त
सही उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 17. मानसिक रूप से विकलांग से निम्नलिखित में कौनसा सम्बन्धित नहीं है –
( 1 ) जड़ बुद्धि
( 2 ) मूढ़
( 3 ) असामाजिक कार्य
( 4 ) अल्प बुद्धि
सही उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 18. बुद्धिमत्ता का संबंध किससे हैं –
( 1 ) केन्द्रीय चिन्तन से
( 2 ) बहुआयामी चिन्तन से
( 3 ) सृजनात्मकता से
( 4 ) उपर्युक्त सभी से
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 19. विशिष्ट बालक का सम्बन्ध होता है –
( 1 ) शिक्षा से
( 2 ) बुद्धि से
( 3 ) पाठ्यसामग्री से
( 4 ) खेल से
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 20. बुद्धिलब्धि = मानसिक आयु x100 / ?
( 1 ) वास्तविक आयु
( 2 ) औसत आयु
( 3 ) पारिवारिक आयु
( 4 ) कोई नहीं
सही उत्तर – ( 1 )
Psychology Intelligence Question PDF File
प्रश्न 21. सामान्य बालक का बुद्धि लब्धि स्तर क्या है ?
( 1 ) 81 – 90
( 2 ) 91 – 110
( 3 ) 71 – 80
( 4 ) 111 – 120
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 22. बुद्धिलब्धि मापन के जन्मदाता हैं –
( 1 ) टर्मन
( 2 ) स्टर्न
( 3 ) बिने
( 4 ) कोई नहीं
सही उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 23. आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है । आप ?
( 1 ) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे
( 2 ) उसे अधिक गृहकार्य नहीं देंगे
( 3 ) वह अधिक प्रगति कर सके उसी तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे
( 4 ) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है
सही उत्तर – ( 3 )
प्रश्न 24. अशाब्दिक बुद्धि परीक्षणों का प्रयोग किया जा सकता है –
( 1 ) सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए
( 2 ) अशिक्षित वर्ग के लिए
( 3 ) सिर्फ बच्चों के लिए
( 4 ) शिक्षित व अशिक्षित दोनों प्रकार के व्यक्तियों के लिए
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 25. एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों की विभिन्न अधिगम शैलियों को संतुष्ट करने के लिए विविधपूर्ण कार्यों का उपयोग करती है तो वह किससे प्रभावित होगी –
( 1 ) कोहलर बर्ग के नैतिक विकास सिद्धान्त से
( 2 ) गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धान्त से
( 3 ) बाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धान्त से
( 4 ) पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त से
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 26. अधिकांश व्यक्तियों की बुद्धि औसत होती है , बहुत कम लोग प्रतिभा सम्पन्न होते हैं और बहुत कम व्यक्ति मन्द बुद्धि के होते हैं । यह कथन किस प्रतिस्थापित सिद्धान्त पर है ?
( 1 ) बुद्धि और जातीय विभिन्नताओं पर
( 2 ) बुद्धि के वितरण पर
( 3 ) बुद्धि की वृद्धि पर
( 4 ) बुद्धि और लैंगिक विभिन्नताओं पर
सही उत्तर – ( 2 )
प्रश्न 27. बहुविध बुद्धि सिद्धान्त के अनुसार सभी प्रकार के पशुओं , खनिज और पेड़ पौधों को पहचानने और वर्गीकृत करने की योग्यता क्या कहलाती है ?
( 1 ) तार्किक गणितीय बुद्धि
( 2 ) प्राकृतिक बुद्धि
( 3 ) भाषिक बुद्धि
( 4 ) स्थानिक बुद्धि
सही उत्तर – ( 2 )
शिक्षा मनोविज्ञान बुद्धि प्रश्न
प्रश्न 28. पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं , यह कथन –
( 1 ) सही हो सकता है
( 2 ) सही है
( 3 ) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
( 4 ) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 29. निम्न में से कौनसा कथन बुद्धि के बारे में सत्य नहीं है –
( 1 ) यह एक व्यक्ति की मानसिक क्षमता है
( 2 ) यह सामंजस्य स्थापित करने में सहायक है
( 3 ) यह व्यवहार की गुणवत्ता से आंकी जाती है
( 4 ) यह स्थायी एवं अपरिवर्तनशीलता की विशेषता है
सही उत्तर – ( 4 )
प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है-
( 1 ) लड़के अधिक बुद्धिमान होते हैं
( 2 ) लड़कियां अधिक बुद्धिमान होती है
( 3 ) बुद्धि का लिंग के साथ सम्बन्ध नहीं है
( 4 ) सामान्यतः लड़के लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते है
सही उत्तर – ( 3 )
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |