How to Book Gas Cylinder
How to book gas cylinder? what are the documents required? Price for gas cylinder ? Process for applying online gas connection ? हम इस आर्टिकल के द्वारा यह जानने वाले हैं कि गैस सिलेंडर कैसे ले और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है वह इसकी प्रक्रिया किस तरह है कैसे हम आसानी से घर बैठे गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि गैस सिलेंडर आसानी से घर बैठे आप प्राप्त कर सकते हैं पर अगर आप नए हैं तो आपको इन दस्तावेजों की जानकारी नहीं है इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है और आप कैसे आसानी से गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं
भारत में लोग लकड़िया का इस्तेमाल कर चूल्हे पर खाना बनाया करते थे लेकिन बदलते समय के साथ लोगों के जीवन में बड़े बदलाव आए और चूल्हे की जगह एलपीजी गैस सिलेंडर ने ले ली आज गांव हो या शहर हर कहीं लोग एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने लगे हैं।
एलपीजी क्या है? What is LPG?
यह एक रंगहीन गंध हीन तथा हवा से भरी हुई एक गैस होती है इस गैस में उच्च ताप होता है जो इससे कम जीवनकाल में अधिक गर्मी पैदा करने की अनुमति देता है एलपीजी एक साफ जल्दी हुई ईंधन होती है जिसे आमतौर पर विभिन्न प्रकार के सिलेंडरों में भरकर बेचा जाता है ।
गैस कनेक्शन कैसे ले ?
गैस कनेक्शन लेना अभी हुआ बहुत आसान यदि आपके पास गैस कनेक्शन नहीं है और आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अब एलपीजी गैस कनेक्शन बहुत आसानी से मिल जाता है अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं यह घर बैठकर ही आप आसानी से ले सकते हैं । How to Book Gas Cylinder
रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब आपको गैस एजेंसी या डीलर्स के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं है ।
गैस कनेक्शन करवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए
एड्रेस प्रूफ के लिए आवश्यक दस्तावेज -आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, बीमा पॉलिसी ,पासपोर्ट की फोटोकॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की पासबुक, रेंट एग्रीमेंट, घर के रजिस्ट्री के कागज जिसमें एड्रेस प्रूफ हो आदि। आईडी प्रूफ के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पैन कार्ड आदि, उपरोक्त जो भी दस्तावेज है इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है।
नया गैस कनेक्शन लेते समय इन चीजों का रखें ध्यान
- गैस कनेक्शन लेते समय हमेशा बीआईएस माननीय उपकरण की ले।
- अधिकृत सप्लायर से ही BIS अधिकृत रबर ट्यूब और LPG रेगुलेटर प्राप्त करें।
- गैस सिलेंडर धारक से सिलेंडर लेते समय इस बात का ध्यान दें कि कंपनी की सील और सुरक्षा टोपी आपके गैस सिलेंडर पर सुरक्षित रूप से तय हो।
- सिलेंडर को खींचना रोल करना या गिराना अस्वीकार्य है।
ऑनलाइन गैस कनेक्शन कैसे अप्लाई करें
भारत में तीन कंपनियां है जो गैस कनेक्शन देते हैं जिनके नाम इस प्रकार है
- भारत गैस Bharat Gas
- इंडेन गैस Indane Gas
- एचपी गैस HP gas
आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://cxindianoil.in/webcenter/portal/lpg
इसके बाद आपको “register for LPG connection ” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक फोन आएगा जिसमें आपको अपना नाम शहर का नाम राज्य का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अन्य जानकारी भरनी है फिर फॉर्म को भरकर सबमिट पर क्लिक करें। How to Book Gas Cylinder
अब आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा जिस पर दिए गए वेरीफिकेशन लिंक पर आप को क्लिक करना है और इसे वेरीफाई करना है इसके बाद आपको आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी।
अब आपको रजिस्ट्रेशन आईडी मिल गई है तो आपका एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने नजदीकी गैस वितरक एजेंसी के पास जाएं और साथ में अपने सभी दस्तावेज भी ले ले जहां आपको एक निश्चित फीस देनी होगी जिसके बाद आपको नए गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा ।
नया गैस कनेक्शन की कीमत।
New gas connection price – पूर्वोत्तर राज्यों में नए गैस कनेक्शन कीमत ₹1150 है जमा राशि 5 किलो के सिलेंडर के लिए ₹800 और 19 किलो के सिलेंडर के लिए ₹1700 है
तो आप इसी आसान तरीके से नया गैस सिलेंडर ले सकते हैं यह ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन जो पहली बार गैस कनेक्शन लेते हैं उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए हमने सोचा क्यों ना इस विषय पर एक पोस्ट लिखा जाए यह पोस्ट आपको भविष्य में भी काम देगा क्योंकि गैस की जरूरत हर घर में होती है इसके अलावा आज हमने गैस से जुड़ी कुछ ऐसे तत्वों को भी जाना जो हर किसी को पता होनी चाहिए अगर आपको हमेशा यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर जरूर करें। How TO Apply Online For Gas Cylinder | Gas Connection Ke Liye Online Apply Kese Kare | New Gas Connection Apply Online
Important Links
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |