Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

सर्वनाम नोट्स | Hindi Pronoun Notes

Hindi Pronoun Notes, Hindi Grammar Notes, Sarvanam Notes PDF, Hindi Subject Notes, सर्वनाम नोट्स pdf, हिन्दी व्याकरण नोट्स pdf, सर्वनाम नोट्स, sarvanam in hindi, pronoun in hindi,

सर्वनाम नोट्स | Hindi Pronoun Notes

» सर्वनाम शब्द सर्व + नाम के योग से बना है यहाँ ‘सर्व’ का अर्थ होता है – ‘सभी’ एवं ‘नाम’ का अर्थ होता है – ‘संज्ञा’ अर्थात ऐसे शब्द जो सभी प्रकार के संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त हो सकते है वे सर्वनाम शब्द कहलाते है।  जैसे – मैं, तुम, आप, यह, क्या, कौन, कुछ आदि।

सर्वनाम शब्दों का प्रयोग भाषा की सुंदरता, सरलता एवं संक्षिप्तता के लिए किया जाता है, सर्वनाम के अभाव में वाक्य में बार-बार संज्ञाओं के प्रयोग से भाषा अटपटी लगती है।

सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के मुख्यतः 6 भेद होते हैं –

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम

» जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता या लेखक स्वयं अपने लिए अथवा श्रोता या पाठक के लिए अथवा किसी अन्य के लिए करता है वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है। पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं –

(i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करे, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

  • एकवचन – मैं, मेरा, मेरी, मेरे, मैंने, मुझे
  • बहुवचन – हम, हमारा, हमारी, हमारे, हमने, हमसे

(ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करे, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

  • एकवचन/बहुवचन – तुम, तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हें, तुमसे
  • एकवचन – तु, तेरा, तेरी, तेरे, तुझे, तुझसे, तूने
  • आदरार्थक –  आप, आपका, आपकी, आपके, अपने

(iii) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के लिए करे उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

  • एकवचन – यह, इसका, इसकी, इसके, इसने, वह, उसका, उसकी, उसमें, उसके
  • बहुवचन – ये, इनको, इनकी, इनके, वे, उनका, उनकी, उनके
  • अन्य शब्द – आप, आपका, आपकी, आपको, आपसे

(2) निश्चयवाचक सर्वनाम

» जो सर्वनाम किसी व्यक्ति वस्तु आदि की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करें वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इनमें ‘यह’, ‘वह’, ‘वे’ सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति आदि का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम है। जैसे – यह, वह, वे, ये

(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

» जिस सर्वनाम शब्द के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इनमें ‘कोई’ और ‘कुछ’ सर्वनाम शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति अथवा वस्तु का निश्चय नहीं हो रहा है। अतः ऐसे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे – कोई, कुछ, किसी

(4) प्रश्नवाचक सर्वनाम

» जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के स्थान पर तो आते ही है, किन्तु वाक्य को प्रश्नवाचक भी बनाते हैं वे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे-क्या, कौन आदि। इनमें ‘क्या’ और ‘कौन’ शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं, क्योंकि इन सर्वनामों के द्वारा वाक्य प्रश्नवाचक बन जाते हैं। जैसे – कौन, क्या, किसने, किसको, किसका, किसकी

(5) संबंधवाचक सर्वनाम

» परस्पर एक-दूसरी बात का संबंध बतलाने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। इनमें ‘जो’, ‘वह’, ‘जिसकी’, ‘उसकी’, ‘जैसा’, ‘वैसा’-ये दो-दो शब्द परस्पर संबंध का बोध करा रहे हैं। ऐसे शब्द संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। (दो-दो योजक शब्द) जैसे – जो-सो/वह, जिसे-उसे, जिसने-उसमें, जहां-वहां।

(6) निजवाचक सर्वनाम

» अपने लिए ‘आप’ शब्द ‘अपना’ शब्द अथवा ‘अपने’ ‘आप’ शब्द का प्रयोग हो वहाँ निजवाचक सर्वनाम होता है। इनमें ‘अपना’ और ‘आप’ शब्द उत्तम, पुरुष मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष के (स्वयं का) अपने आप का बोध करा रहे हैं। ऐसे शब्द निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे – स्वयं, खुद, स्वतः, अपना, अपनी, अपने

विशेष – जहाँ केवल ‘आप’ शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हो वहाँ यह आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग अपने लिए हो वहाँ निजवाचक होता है।

सर्वनाम की सही पहचान के नियम

1. ‘आप’ शब्द सही सर्वनाम पहचाना :- आप शब्द का प्रयोग तीन प्रकार के सर्वनाम से किया जाता है

  1. मध्यम पुरुष
  2. अन्य पुरुष
  3. निजवाचक

अतः सही सर्वनाम की पहचान करने के लिए निम्न तरीके काम में लेने चाहिए –

(i) यदि ‘आप’ शब्द का प्रयोग तु / तुम के आदर के रूप में हो तो वहां मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।
(ii) ‘आप’ शब्द किसी का परिचय करवाने के लिए / विशेषता प्रकट करने के लिए किया जा रहा है तो वहां अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।
(iii) ‘आप’ शब्द अपनेपन के भाव को प्रकट करने के लिए हो तो वहां निजवाचक सर्वनाम होता है।

  • जैसे – आप कब आये ? (मध्य पुरुषवाचक सर्वनाम)
  • वह आप चला जाएगा (निजवाचक सर्वनाम)
  • अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं आपके एक मितव्ययी प्रशासक है  (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)

2. यह/वह/ये/वे शब्दों में सही सर्वनाम पहचानना :-

(i) यदि इन शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति के स्थान पर हो रहा है एवं उस व्यक्ति का उस वाक्य से उल्लेख नहीं हो तो वहां इनको अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम मानना चाहिए।
(ii) यदि इन शब्दों का प्रयोग किसी संबंधवाचक सर्वनाम के साथ हो रहा हो तो वहां इनको सहसंबंध वाचक सर्वनाम माना जाता है।
(iii) यदि इन शब्दों का प्रयोग किसी पदार्थ की ओर संकेत करने के लिए किया जा रहा हो परंतु वह संकेतिक पदार्थ इनके तुरंत बाद नहीं लिखा हुआ हो अथवा यही/वहीं/इन्हीं/उन्हीं जैसे शब्दों का प्रयोग किया हो तो वहां इन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम में रखा जाता है।
(iv) यदि इन शब्दों का प्रयोग किसी पदार्थ की ओर संकेत करने के लिए किया जा रहा हो तो वहां इनको सार्वनामिक विशेषण शब्द माना जाता है।

  • जैसे – वह पुस्तक पढ़ रहा है (अन्य पुरुषवाचक)
  • वह पुस्तक बहुत अच्छी है (सार्वनामिक विशेष)
  • शिक्षक ने संकेत करके कहा वह लाना यह नहीं (निश्चयवाचक)
  • जो पढ़ेगा वह सफल होगा (सहसम्बन्ध वाचक)
सर्वनाम वस्तुनिष्ठ प्रशनोतर – Click Here
Download Hindi Topic Wise Notes PDF

1 thought on “सर्वनाम नोट्स | Hindi Pronoun Notes”

Leave a Comment