Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Hindi Grammar Important Question – 2 | हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न

Hindi Grammar Important Question Answer: हिन्दी व्याकरण की इस पोस्ट में हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Hindi Grammar Important Question Answer) उपलब्ध करवाए गए है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है । हिन्दी व्याकरण के ये प्रश्न उत्तर UPSC, RPSC RAS, SSC, Bank, Railway, RPSC School Lecturer, Collage Lecturer, RPSC 2nd Grade Teacher, REET/RTET, CTET, UPTET, HTET, KVS, DSSSB, Patwari, Gram Sewak, Police एवं अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। general hindi grammar questions and answers pdf, Hindi Grammar PDF Hindi Vyakaran PDF,

1. निम्नलिखित में ‘संज्ञा उपवाक्य’ कौन सा है ?
(1) साँझ होते ही पक्षी घोंसलों में लौट आते हैं
(2) जैसा तुमने कहा, उसने वैसा ही किया।
(3) साधारण होते हुए भी वह बहुत व्यवहारकुशल है।
(4) पड़ोसी ने कहा कि मुझे दवाई की जरूरत नहीं।✅

2. ‘बीमार व्यक्ति खाना धीरे-धीरे खाता है। इस वाक्य का ‘उद्देश्य’ है
(1) खाता है
(2) धीरे-धीरे
(3) खाना
(4) बीमार व्यक्ति✅

3. निम्नलिखित में ‘सरल वाक्य’ कौन सा है?
(1) गंगा हिमालय से निकलती है✅
(2) उसने खाना खाया और सो गया।
(3) जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं।
(4) उसके पास जो कुछ था, सब नष्ट हो गया।

4. ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है
(1) वह धन के अभिमान में अकड़कर चलता है।
(2) मैं अस्वस्थ था, इसलिए मन लगाकर नहीं पढ़ सका।✅
(3) बस छूट जाने के कारण मैं गाँव नहीं गया।
(4) जहाँ खेत थे, वहाँ शहर बस गया।

5. कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(1) यह दवा रोग को समूल से नष्ट करती है।
(2) संसद में कानून व्यवस्था पर बहस हुई।✅
(3) उसे रस्सी बांधकर ले गए।
(4) वह घर को जा रहा है।

6. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(1) वह क्रोध में भरकर बोला ।
(2) वहाँ बहुत से लोग बेहाल दशा में पड़े थे।
(3) मैंने यह घड़ी मात्र सौ रुपए में खरीदी ।✅
(4) दोनों भाई परस्पर आपस में लड़ पड़े।

7. यदि परिश्रम किया होता, तो सफलता अवश्य मिलती । ‘वाक्य प्रकार’ की दृष्टि से उक्त वाक्य है ।
(1) संकेतार्थक✅
(2) आज्ञार्थक
(3) विधानार्थक
(4) इच्छार्थक

8. निम्नलिखित में ‘संदेहार्थक’ वाक्य कौन सा है ?
(1) वह जहाँ रहे, सुख से रहे।
(2) आज शाम को शायद वर्षा हो ।✅
(3) जो काम तुम्हें दिया गया है, उसे देखो।
(4) वह नहीं आया इसलिए हम नहीं गए।

9. निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है:
(1) सप्रमाण उत्तर दीजिए।
(2) किसी और से सलाह लीजिए।
(3) शायद वह उत्तीर्ण हो जाए
(4) यह कैसे संभव हो सकता है ? ✅

10. किस वाक्य में विराम चिह्नों का प्रयोग सही है?
(1) जो, दंगा कर रहे थे गिरफ्तार कर लिए गए।
(2) रोको, मत जाने, दो।
(3) नहीं मैं, यह नहीं कर सकता।
(4) तुम कहाँ गए थे, कैसे आए और क्या चाहते हो । ✅

यह भी पढ़ें>> Hindi Grammar Important Question – 1 | हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न

11. किस वाक्य में सही विराम चिह्न प्रयुक्त नहीं हुए है ।
(1) दिशाएँ चार होती हैं पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण ।
(2) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की ‘जूही की कली’ एक प्रसिद्ध रचना है।
(3) छिः ! कैसी दुर्गंध आ रही है ?✅
(4) गाँधी जी ने कहा, “सत्य ही ईश्वर है।”

12. कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(1) आप और मैंने मिलकर उसकी सहायता की।
(2) वे आत्मसम्मान की रक्षा करना चाहते हैं।
(3) आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं।
(4) मैं, तुम, और वह खेलेंगे।✅

Hindi Grammar Important Question Answer

13. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(1) वह सबके सामने खुलेआम गाली देता रहा।
(2) यह मूर्ति संगमरमर पत्थर से निर्मित है।
(3) प्रायः बच्चे ऐसी शरारतें अकसर करते हैं।
(4) दरअसल वह आया ही नहीं है । ✅

14. निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है।
(1) उन्होंने मेरी बातें ध्यानपूर्वक सुनी ।
(2) सर्वत्र मानकीकरण करना होना चाहिए✅
(3) वह प्रतिदिन मुझसे मिलने आता था।
(4) हम सबकी स्थितियाँ एक जैसी हैं।

15. अब तक पिता की कमाई पर ऐश करते रहे, जब खुद कमाना पड़ेगा तो …………. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए का प्रयोग उचित रहेगा ?
(1) हाथ धोकर पीछे पड़ जाना
(2) आटे का भाव पता चलना✅
(3) दाने-दाने को मोहताज होना
(4) हाथ पर हाथ रखकर बैठना

16. विराम चिह्नों के प्रयोग से संबंधित कौन सा विवरण सही नहीं है ?
(1) लिखने में जब कोई शब्द छूट जाता है, तब उसके स्थान पर कोशक चिह्न का प्रयोग किया जाता है ।✅
(2) द्वंद समास के पदों के मध्य प्रायः योजक चिह्न लगाया जाता है।
(3) किसी संज्ञा को संक्षेप में लिखने के लिए लाघ/संक्षेपक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।”
(4) किसी के महत्वपूर्ण वचन उद्धृत करने के लिए अवतरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

17. ‘सोने में सुगंध होना मुहावरे का उपयुक्त भावार्थ है
(1) मनोवांछित सफलता अर्जित करना ।
(2) सोने की गुणवत्ता बढ़ जाना।
(3) असंभव लगने वाले काम का सहजता से हो जाना।
(4) किसी बहुत बढ़िया चीज में और अधिक विशेषता होना ✅

18. ‘अधिकार या अवसर पाकर मनमाना अंधेर करना, भावार्थ व्यक्त करने वाला मुहावरा है
(1) चाम के दाम चलाना✅
(2) कंगन को आरसी क्या
(3) हवाई किले बनाना
(4) आँखों में धूल झोंकना

19. किस लोकोक्ति का भावार्थ सही नहीं है ?
(1) हाथी का बोझ हाथी ही उठाता है – बड़ा काम बड़े ही कर सकते हैं
(2) कौओ के कोसे ढोंर नहीं मरते – बुरे आदमी की बददुआ से कुछ नहीं होता
(3) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती – कृपण व्यक्ति सबकुछ होते हुए भी भूखा ही रहता है✅
(4) गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज – बनावटी परहेज

यह भी पढ़ें>> हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न | Hindi Vyakaran Important Question

20. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है ?
(1) कान पर जूँ न रेंगना – तनिक भी असर पड़ना
(2) उड़ती चिड़िया पहचानना – अत्यंत कठिन कार्य करना
(3) अपना सा मुँह लेकर रह जाना – लज्जित होकर रह जाना✅
(4) छाती पर साँप लोटना – घोर ईर्ष्या होना

21. न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(1) विपक्षी से बढ़कर कौशल दिखाना
(2) समस्या को जड़ से मिटाना✅
(3) आश्रयदाता पर ही रोब जमाना
(4) किसी को उसी की चाल से हराना
(2)

22. घर के योग्य व्यक्ति की उपेक्षा कर अन्य को सम्मान देना’ भावार्थ से संबंधित लोकोक्ति है
(1) घर की मुर्गी दाल बराबर
(2) बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद
(3) घर का जोगी जोगणा, आन गाँव का सिद्ध✅
(4) धोबी का कुत्ता, घर का न घाट का

23. किस विकल्प में हिन्दी पारिभाषिक रूप सही है ?
(1) Moral obligation = नैतिक समर्थन
(2) Vigilance = सतर्क
(3) Sub judice = न्यायाधीन
(4) Minutes = कार्य योजना ✅

24. ‘Supersede’ का हिंदी पारिभाषिक है
(1) अधिक्रमण करना।✅
(2) अधिगमन करना
(3) अधिग्रहण करना।
(4) अतिक्रमण करना

25. ‘बुरी संगत का फल बुरा ही होता है इस आशय के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
(1) खून सिर चढ़कर बोलता है
(2) चोर चोरी से जाए हेराफेरी से न जाए
(3) कोयले की दलाली में हाथ काले✅
(4) चोर की दाढ़ी में तिनका

Hindi Grammar Important Question Answer, हिन्दी व्याकरण महत्वपूर्ण प्रश्न, general hindi grammar questions and answers pdf, Hindi Grammar PDF Hindi Vyakaran PDF