Free Light Scheme 2023
New Rajasthan Budget 2023 | Rajasthan Budget 2023 | Rajasthan Budget 2023 Free Light Scheme 2023
राजस्थान में अब 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली दी जाएगी। एक करोड़ 19लाख मे से 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली मिलेगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में बड़ी घोषणा की है आम उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 100 यूनिट तक मुख बिजली देने की घोषणा की है, यानी अब राजस्थान के उपभोक्ता 100 मिनट तक मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे. सीएम ने आम लोगों के लिए फ्री बिजली योजना की भी घोषणा गई है. इसके बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को फायदा होगा।
50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
राजस्थान में बिजली की दरों के महंगे होने के कारण लंबे समय से इस पर सवाल उठाए जा रहे है थे इसके बाद इस बजट सत्र में सीएम ने 50 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी। अब सरकार की इस योजना को क्रियान्वित किया जाना है. इससे पहले इसको लेकर तैयार की जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रदेश में 50 यूनिट तक की बिजली उपभोक्ताओं को फ्री दी जाएगी. इसके बाद इस पर चार्ज लगाया जाएगा. इस योजना में मिडिल क्लास और लोअर क्लास को काफी फायदा होगा।
जयपुर डिस्कॉम की ओर से मुख्यमंत्री की बजट योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रस्ताव फाइनेंस डिपार्टमेंट भेज दिया है. इस प्रस्ताव के बाद साफ हो जाएगा की नई योजना का सबसे ज्यादा लाभ किसे मिलेगा. डिस्कॉम के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार उपभोक्ताओं को 780 रुपए तक का फायदा होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में ऐलान किया है कि, घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह तो 100 यूनिट मुक्त बिजली मिलेगी. इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख को फायदा होगा. पांचो बिजली कंपनियों के आईटी संबंधित कामों के लिए विद्युत आईटी कंपनी बनेगी. दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान की बिजली के बिलों को माफ करने का ऐलान किया है सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रदेश में 50 यूनिट तक की बिजली फ्री जाएगी इसके बाद उस पर चार्ज लगाया जाएगा।