
Element Compounds and Mixtures Question, Science Important Question, तत्व यौगिक एवं मिश्रण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर, Element Important Question, Compounds Important Questions
1 . गैसीय पदार्थों में उच्चदाब से निम्न दाब की ओर प्रवाहित होने का गुण पाया जाता है इसे कहते है ?
( a ) प्रत्यास्थता
( b ) विसरण
( c ) श्यानता
( d ) इनमें से कोई नहीं
उतर – ( b )
2 . निम्न में से कौनसा तत्व पृथ्वी सतह पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता हैं ?
( a ) ऑक्सीजन
( b ) Ca
( c ) Al
( d ) Fe
उतर – ( a )
3. ठोस पदार्थों का सीधे ही गैस अवस्था में परिवर्तित हो जाना कहलाता है ?
( a ) आसवन
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) द्रवण
( d ) गैसीयीकरण
उतर – ( b )
4. जल का सर्वाधिक घनत्व होता है –
( a ) -4°C पर
( b ) 4°C पर
( c ) 0°C पर
( d ) -10°C पर
उतर – ( b )
5 . ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक तो समान होते है लेकिन उनकी द्रव्यमान संख्या भिन्न – भिन्न होती है कहलाते हैं ?
( a ) समभारिक
( b ) समस्थानिक
( c ) अपररूप
( d ) समरूपक
उतर – ( b )
6 . आधुनिक आर्वत नियम किसने दिया था ?
( a ) मैंडलिफ ने
( b ) ओरेनियस ने
( c ) हाइगैन बर्ग ने
( d ) मौजले ने
उतर – ( d )
7 . निम्न में से सर्वाधिक इलेक्ट्रॉन बन्धुता किस तत्त्व की है ?
( a ) Cl
( b ) F
( c ) Br
( d ) I
उतर – ( a )
8 . पानी का हिमांक होता है ?
( a ) 4°C
( b ) – 4°0
( c ) 0°C
( d ) 1°C
उतर – ( c )
9. जल का क्वथनांक होता है –
( a ) 0°C
( b ) 50°C
( c ) 60°C
( d ) 100°C
उतर – ( d )
10 . कच्चे तेल का शोधन करने की क्रिया कहलाती है ?
( a ) उर्ध्वपातन
( b ) आसवन
( c ) किण्वन
( d ) हिमिकरण
उतर – ( b )
11 . जब दो परमाणुओं के मध्य एक – एक इलेक्ट्रॉन के साझे से बन्ध बनता है तो उपरोक्त बन्ध कहलाता है ?
( a ) उपसहसंयोजक बंध
( b ) सहसंयोजक बंध
( c ) आयनिक बंध
( d ) उपरोक्त सभी
उतर – ( b )
12 . जल के अणुओं का बनना उदाहरण है ?
( a ) उपसहसंयोजक बंध
( b ) सहसंयोजक बंध
( c ) आयनिक बध
( d ) उपरोक्त सभी
उतर – ( b )
13 , ओजोन के अणु में पाया जाने वाला बंध होता हैं ?
( a ) उपसहसंयोजक बंध
( b ) सहसंयोजक बंध
( c ) आयनिक बंध
( d ) उपरोक्त सभी
उतर – ( a )
14 . Nacl में पाये जाने वाला बंध होता है –
( a ) सहसंयोजक बंध
( b ) उपसहसंयोजक
( c ) वैद्युत संयोजक
( d ) उक्त सभी
उतर – ( c )
15 . निम्न में से कोलॉइड विलियन का उदाहरण हैं ?
( a ) धुंआ
( b ) कोहरा
( c ) दूध
( d ) उक्त सभी
उतर – ( d )
16 . वायु है एक –
( a ) यौगिक
( b ) मिश्रण
( c ) तत्त्व
( d ) अधातु
उतर – ( b )
17 . निम्नलिखित में से मिश्रण है –
( a ) तांबा
( b ) जस्ता
( c ) पीतल
( d ) सोना
उतर – ( c )
18 . निम्नलिखित में से यौगिक है –
( a ) सीमेन्ट
( b ) टूथपेस्ट
( c ) शक्कर
( d ) कोल्ड ड्रिंक
उतर – ( c )
19 . द्रव धातु है –
( a ) ब्रोमीन
( b ) जल
( c ) फास्फोरस
( d ) मर्करी ( पारा )
उतर – ( d )
20 . एक अशुद्ध कार्बनिक द्रव का क्वथनांक उसी शुद्ध कार्बनिक द्रव के क्वथनांक से –
( a ) कम होता है
( b ) अधिक होता है
( c ) समान होता है
( d ) पहले कम फिर अधिक होता है
उतर – ( b )
21 . यौगिकों को संकेतात्मक रूप से प्रकट करने के लिए प्रतीकों को समूह के रूप में लिखा जाता है , इसे कहते हैं-
( a ) परमाणु सूत्र
( b ) मूलानुपाती सूत्र
( c ) अणुसूत्र
( d ) संयोजकता सूत्र
उतर – ( c )
22 . कपड़े धोने का सोडा है –
( a ) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
( b ) सोडियम कार्बोनेट
( C ) सोडियम क्लोराइड
( d ) सोडियम सल्फेट
उतर – ( b )
23 . किसी इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा अधिकतम होती है –
( a ) नाभिक से अनन्त दूरी पर
( b ) प्रथम उत्तेजित अवस्था में
( c ) आद्य अवस्था में
( d ) नाभिक पर
उतर – ( a )
24 . निम्न में से कौनसा टंगस्टन का प्रतीक है ?
( a ) T
( b ) Ti
( c ) Tg
( d ) सभी
उतर – ( c )
25. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ?
( a ) मोसले
( b ) मेडेलीफ
( c ) डाल्टन
( d ) रदरफोर्ड
उतर – ( b )
26. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?
( a ) न्यूलैंडस ने
( b ) डोबरेनर ने
( c ) मेंडेलीफ ने
( d ) मोसले ने
उतर – ( d )
27 . मेंडेलीफ़ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है –
( a ) परमाणु द्रव्यमान
( b ) परमाणु संख्या
( c ) परमाणु आयतन
( d ) परमाणु घनत्व
उतर – ( a )
28 . आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है-
( a ) परमाणु संख्या
( b ) परमाणु द्रव्यमान
( c ) परमाणु आयतन
( d ) परमाणु घनत्व
उतर – ( a )
29 . आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को कहते हैं –
( a ) आवर्त
( b ) वर्ग
( c ) विद्युत रासायनिक क्रम
( d ) अधातु
उतर – ( b )
30 . आवर्त सारणी के क्षैतिज स्तम्भों को कहते हैं –
( a ) आवर्त
( b ) वर्ग
( c ) विद्युत् रासायनिक क्रम
( d ) अधातु
उतर – ( a )
31 . आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल संख्या है –
( a ) 7
( b ) 9
( c ) 16
( d ) 18
उतर – ( d )
32 . आधुनिक आवर्त सारणी में आवतों की कुल संख्या है –
( a ) 5
( b ) 7
( c ) 9
( d ) 16
उतर – ( b )
33 . आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया है –
( a ) घटते हुए परमाणु भार में
( b ) बढ़ते हुए परमाणु भार में
( c ) बढ़ते हुए परमाणु आयतन में
( d ) बढ़ते हुए परमाणु संख्या में
उतर – ( d )
34 . आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं –
( a ) मोसले
( b ) मेंडेलीफ
( c ) एवोगाड़ी
( d ) डाल्टन
उतर – ( a )
35 . तत्वों की आवर्त सारणी का जनक कौन है ?
( a ) जोहानेस वाण्डरवाल्स
( b ) जहान बेयर
( c ) अल्फ्रेड नोबेल
( d ) दिमित्री मेडेलीफ
उतर – ( d )