Table of Contents
शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

Education Department meeting: स्कूली शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय बीएड में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बड़ी राहत शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि तक पात्रता प्राप्त करने की छूट माध्यमिक शिक्षा में पदोन्नति के मिलेंगे बड़े अवसर 11 हजार से अधिक व्याख्याता बनेंगे वाइस प्रिंसिपल 3533 प्रधानाध्यापकों का कैडर होगा समाप्त, लगेंगे प्रिंसिपल
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन, व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने तथा रीट परीक्षा-2021 पास कर चुके बीएड के अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापक भर्ती-2021 में आवेदन के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह अहम निर्णय किए हैं, जो इस प्रकार हैं-
◆ प्रदेश के 11 हजार 353 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य के पद का सृजन होगा।
◆ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3 हजार 533 प्रधानाध्यापकों के कैडर को डाइंग कैडर घोषित किया जाएगा। इन विद्यालयों में अब प्रधानाचार्य लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रधानाचार्य के नए पद भी सृजित किए जाएंगे।
Must Read These Article
- Assam Rifles Tradesman Recruitment 2022 असम राइफल्स ट्रेड्समैन भर्ती के ऐड्मिट कार्ड जारी
- Delhi Police Head Constable Bharti 2022 : दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
- Draupadi Murmu Biography in Hindi द्रौपदी मुर्मू – व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन परिचय
- Teacher Level 1 Bharti Online Form 2022 : शिक्षा विभाग मे लेवल 1 टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- Tips for REET Exam रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं महत्वपूर्ण जानकारी
◆ इस निर्णय से स्कूल शिक्षा में व्याख्याताओं को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
◆ कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के चलते बीएड में अध्ययनरत अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रीट-2021 के परीक्षा परिणाम से पूर्व घोषित नहीं हो पाया है। इन अभ्यर्थियों को राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती में आवेदन की अंतिम दिनांक तक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।
◆ श्री गहलोत के इस निर्णय से बड़ी संख्या में बीएड में अध्ययनरत अभ्यर्थी अध्यापक सीधी भर्ती के पात्र हो सकेंगे।
◆ बैठक में अध्यापक भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा आयोजित कराने पर भी विचार विमर्श किया गया।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों की लंबे समय से पदोन्नति के अवसर बढ़ाने की मांग चली आ रही थी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के हजारों व्याख्याताओं को पदोन्नति का मौका मिल सकेगा। साथ ही इससे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री पी.के. गोयल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष श्री डीपी जारौली, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव पंचायतीराज श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक श्री हेमन्त गेरा, शासन सचिव उच्च शिक्षा श्री एनएल मीना, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री कानाराम, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक श्री भंवरलाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। Education Department meeting
स्त्रोत – https://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/press-release.html#