Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Driving Licence Online Apply घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

Driving Licence Online Apply

अगर आप दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence Online Apply) होना आवश्यक है, और यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो यह गैर कानूनी है इसके बिना आप वहाँ नहीं चला सकते है। आप वाहन चलाना चाहते है और आपके पास लाइसेंस नहीं है और आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना (new driving licence application) चाहते हैं। तो हम इस पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप घर बैठे आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाना आपको मुसीबत में डाल सकता है। क्योंकि आजकल सब डिजिटल होने के कारण चालान की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन तरीके से हो गई है, इसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

Driving Licence Online Apply
Driving Licence Online Apply

इस पोस्ट में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से संबंधित स्टेप बाइ स्टेप सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। इस पोस्ट में स्‍थाई लाइसेंस प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है। how to apply for driving licence online, new driving licence application, apply for new driving licence, how to apply for the new driving licence

ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन करने की प्रक्रिया

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की वेब साईट www.transport.rajasthan.gov.in पर ‘लाईसेंस सम्‍बंधी सेवाओं हेतु ऑन लाईन आवेदन की सु‍व‍िधा ‘ वि‍कल्प का चयन करें। और “Apply Online” में New Driving Licence” के वि‍कल्प का चयन करें।  

स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के चरण प्रदर्शित होंगें। यह चरण नि‍म्‍नानुसार है:-

  1. आवेदन पत्र की पूर्ती कि‍या जाना।
  2. दस्तावेज अपलोड करना ।
  3. नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना।
  4. ड्राईबिंग लाईसेंस टेस्‍ट हेतु दि‍नांक एवं समय चयन करना।
  5. फीस भुगतान ।
  6. यहां “Continue” वि‍कल्प का चयन करें।

“Holding Learner’s Licence” वि‍कल्‍प का चयन करते हुए लर्निंग लाईसेंस नंबर तथा जन्‍म तिथी अंकित करने के उपरांत “OK” वि‍कल्‍प का चयन करें।

स्‍थाई लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण करने के उपरांत “Submit” करें ।

पोर्टल पर आवेदन पत्र Submit करने के लिए confirmation हेतु प्रदर्शित ‘Yes’ विकल्प का चयन करें।

Yes का चयन करने के उपरांत आपके द्वारा प्रविष्ठ किये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा।

Online License Application Process – Driving Licence Online Apply

Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी जिसे प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रखें एवं कार्यालय में प्रस्तुत करें। उसके बाद “Next” विकल्‍प का चयन करें

प्रदर्शित स्‍क्रीन पर “Upload Documents” का चयन कर Next वि‍कल्‍प का चयन करें उसके बाद लर्निंग लाइसेंस अपलोड करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करें। कन्फर्म करने के बाद “Next” के विकल्प का चयन करें।

“DL Slot Book” विकल्‍प का चयन करें तथा उपलब्‍ध दिनांक एवं समय में से अपनी सुविधानुसार स्‍थाई लाइसेंस टेस्‍ट हेतु दिनांक एवं समय का चयन करें। “Book Slot” तथा “Confirm to Slot Book” विकल्‍प का चयन करें। प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपके द्वारा प्रवि‍ष्‍ठ कि‍ये गये मोबाइल नंबर पर SMS  प्राप्‍त होगा। और बाद “Next” के विकल्प का चयन करें।

“Fee Payment” वि‍कल्‍प का चयन करें। आवेदक Internet Banking के माध्‍यम से देय फीस का भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान नहीं करने वाले आवेदक संबंधि‍त परि‍वहन कार्यालय में देय फीस का नगद भुगतान भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत स्‍थाई लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • पलोड किये गये दस्‍तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित हों।
  • आवेदक को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय में प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक नहीं है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत प्रक्रिया का कोई चरण अपूर्ण होने की स्‍थि‍ति में कार्यालय में उस चरण से संबंधित कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु निर्धारित काउंटर पर उपस्थित होकर उन्‍हें पूर्ण करवाना होगा।
  • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा आवेदक का लर्निंग लाईसेंस कार्यालय में जमा कर लिया जावेगा
  • कार्यालय में आपका फोटो एवं हस्‍ताक्षर capture किये जायेगे।
  • परिवहन निरीक्षक/उपनिरीक्षक द्वारा कार्यालय में अपनी देख रेख में ड्राईविंग लाइसेंस टेस्‍ट आयोजित किया जायेगा।
  • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्‍ट में सफल होने की स्थिति में कार्यालय द्वारा आवेदक को स्‍थाई लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

Driving Licence Online Apply परिवहन कार्यालय लिस्ट

वर्तमान में ऑनलाइन स्‍थाई लाइसेंस आवेदन की सुविधा निम्न कार्यालयों में उपलब्‍ध है

 परिवहन कार्यालयपरिवहन कार्यालयपरिवहन कार्यालय
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुरजिला परिवहन कार्यालय,  हनुमानगढजिला परिवहन कार्यालय, डूंगरपुर
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेरजिला परिवहन कार्यालय,  बूंदीजिला परिवहन कार्यालय, दौसा
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, भरतपुरजिला परिवहन कार्यालय,  भीलवाडाजिला परिवहन कार्यालय, भिवाड़ी
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, बीकानेरजिला परिवहन कार्यालय, धौलपुरजिला परिवहन कार्यालय, नोखा
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, चित्‍तौडगढजिला परिवहन कार्यालय जालोरजिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा(जयपुर)
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जोधपुरजिला परिवहन कार्यालय बारांजिला परिवहन कार्यालय, शाहपुरा(भीलवाड़ा)
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, कोटाजिला परिवहन कार्यालय दूदूजिला परिवहन कार्यालय, जैसलमेर
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, उदयपुरजिला परिवहन कार्यालय चौमूंजिला परिवहन कार्यालय, रामगंजमण्डी
जिला परिवहन कार्यालय, विद्याधर नगर, जयपुरअतिरिक्त प्रादेषिक परिवहन कार्यालय जगतपुरा, जयपुरजिला परिवहन कार्यालय, सिरोही
जिला परिवहन कार्यालय, सवाई माधोपुरजिला परिवहन कार्यालय केकडीजिला परिवहन कार्यालय, सुजानगढ़
जिला परिवहन कार्यालय, प्रतापगढजिला परिवहन कार्यालय, टोंकजिला परिवहन कार्यालय, बांसवाड़ा
जिला परिवहन कार्यालय, करौलीजिला परिवहन कार्यालय, ब्यावरउप परिवहन कार्यालय गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर
जिला परिवहन कार्यालय, झालावाडजिला परिवहन कार्यालय, नागौरउप परिवहन कार्यालय लूंणकरनसर, बीकानेर
जिला परिवहन कार्यालय, चूरूजिला परिवहन कार्यालय, कोटपूतलीउप परिवहन कार्यालय, हिण्डौन
जिला परिवहन कार्यालय फलोदीप्रादेषिक परिवहन कार्यालय, सीकरउप परिवहन कार्यालय, सूरतगढ़
उप परिवहन कार्यालय, रिंगसउप परिवहन कार्यालय, भवानीमंण्डीउप परिवहन कार्यालय, सोजत
उप परिवहन कार्यालय, सुमेरपुरउप परिवहन कार्यालय, नावाउप परिवहन कार्यालय, डीग
उप परिवहन कार्यालय, देवलीजिला परिवहन कार्यालय नोखाजिला परिवहन कार्यालय नोहर
जिला परिवहन कार्यालय खेतडीप्रादेशिक परिवहन कार्यालय दौसाजिला परिवहन कार्यालय श्रीगंगानगर
जिला परिवहन कार्यालय डीडवानाजिला परिवहन कार्यालय बाडमेरजिला परिवहन कार्यालय झुंझुनू
जिला परिवहन कार्यालय किशनगढप्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवरप्रादेशिक परिवहन कार्यालय पाली

Important Links

Driving Licence Apply Online Click Here
Rajasthan Transport Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here

Q – How to Apply Permanent Driving Licence

उत्तर – ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।

Q – How to Apply for New Driving Licence

उत्तर – नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

Q – How to Apply for Driving Licence in Rajasthan

उत्तर – राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग राजस्थान की वेबसाईट www.transport.rajasthan.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया के लिए इस पोस्ट में ऊपर देखें।

Leave a Comment