Digital Transformation National Award 2022
भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सीआईआई एवं टाटा कम्यूनिकेशन सेंटर फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (Digital Transformation National Award 2022) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राज्य के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय को वर्ष 2022 के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की जीवनांक शाखा के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. सुदेश कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर श्री नयन प्रकाश गाँधी, सांख्यिकी अधिकारी श्री राजेन्द्र कल्ला, श्री दिलीप सिंह बारेठ, श्री अनिल खंडेलवाल, श्री दिनेश कुमार सिरवानी एवं उनकी टीम ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। शासन सचिव, आयोजना श्री भवानी सिंह देथा एवं निदेशक डॉ. ओपी बैरवा ने टीम के सदस्यों को इस उपलब्धि से लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
निदेशक डॉ. ओपी बैरवा ने बताया कि यह पुरस्कार राज्य को पहचान वेब एवं एंड्रॉयड एप के माध्यम से जन्म, मृत्यु, विवाह एवं एमसीसीडी रजिस्टेªशन में आशातीत प्रगति के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया की पुरस्कार के लिए 400 से अधिक अधिक नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे। इनमें से राजस्थान सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के पहचान एंड्रॉयड वेब एप्लीकेशन को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पुरस्कार के लिए चुना गया।
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |