Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

CTET December 2021 Normalization Notification जाने कैसे होगा सीटेट परीक्षा मे नॉर्मलाइजेशन

CTET December 2021 Normalization Notification

सीटेट परीक्षा मे होगा नॉर्मलाइजेशन (CTET December 2021 Normalization Notification) : CTET December 2021 Normalization Notification, CTET Normalization 2021, Normalization in CTET Exam 2021, सीटेट मे नॉर्मलाइजेशन कैसे किया जाएगा, CTET 2021 Normalization केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश भर मे विभिन्न शहरों मे सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक करेगा । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विभिन्न शहरों में 16 दिसंबर 2021 – 13 जनवरी 2022 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित कर रहा है । ऐसे मे सभी पारियों मे अलग अलग पेपर आयोजित होगा । सामान्य सी बात है प्रत्येक पारी मे पेपर का लेवल कठिन – सरल होता है । इसलिए CBSE ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया (CTET December 2021 Normalization Process) के अनुसार रिजल्ट जारी करने की घोषणा की ।

CTET December 2021 Normalization Notification, सीटेट नॉर्मलाइजेशन, Normalization in CTET Exam 2021

CTET December 2021 Normalization Notification : नॉर्मलाइजेशन क्या होता है ?

Normalization का हिंदी अर्थ अंको के सामान्यीकरण की प्रक्रिया । पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों के द्वारा आयोगों से शिकायत की जा रही थी की कई Shifts में एग्जाम का लेवल बहुत ही सरल था अतः उस शिफ्ट के छात्रों के द्वारा दिए गये समय सीमा में अत्यधिक Questions को हल करने में सफल थे  । परंतु अन्य Shift में Questions का लेवल बहुत ही कठिन था और उस Shift के स्टूडेंट्स मेहनत करके भी अत्यधिक क्वेश्चन हल नहीं कर सके । Normalization in CTET Exam 2021

आयोगों ने इस बात की गहराई से जांच की और इस बात को गंभीरता से लिया और इस साल जारी विज्ञापनों में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू कर दिया । देश भर में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CAT, MAT, GET, UPSI ,UPPET, IBPS, रेलवे भर्ती की सभी परीक्षाओं जैसे ग्रुप D, NTPC आदि परीक्षाओं में Normalization की प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है ।

CTET Normalization Notification : नॉर्मलाइजेशन की जरुरत क्यों पड़ी

यदि कोई परीक्षा कई दिनों में होती है तो उसमें हर दिन अलग-अलग पेपर आता है। ऐसे में उम्मीदवारों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि हमारी पाली में जो पेपर आया वो कठिन था। दूसरी पाली में सरल था। बस इसी शिकायत को आधार बनाकर ‘नॉर्मलाइजेशन’ की शुरुवात कर दी गई।

क्या होता है ‘नॉर्मलाइजेशन’ पद्धति में

नॉर्मलाइजेशन सिस्टम के तहत पेपर कितना कठिन था इसका स्तर तय किया जाता है। इसके आधार पर अंक निर्धारित कर दिए जाते हैं। मान लीजिए, परीक्षा के पहले दिन पेपर कठिन था तो अनुमान लगा लिया गया कि इस ​पेपर में यदि कोई 70 नंबर भी ले आया तो उसे 100 नंबर मान लिया जाएगा। जबकि दूसरे दिन पेपर बहुत सरल था तो इसका उल्टा कर दिया जाएगा। 100 नंबर लाने वाले को 70 नंबर मान लिया जाएगा।

CTET December 2021 Normalization Notification : नॉर्मलाइजेशन के प्रमुख प्रभाव क्या है ?

  • जो उम्मीदवार ये सोचता है की उन्होंने ने अपनी पाली में न्यूनतम अंक प्राप्त किये है वे भी उच्च अंक प्राप्त कर सकते है.
  • जो उम्मीदवार सोचते है की उच्च अंक प्राप्त कर सकते है वे वास्तव में कम सामान्यकृत अंक प्राप्त करेंगे.
  • उम्मीदवारों का चयन भारत के सभी शासी बोर्डो के लिए बहुत तेज़ और आसान प्रक्रिया होगी.
  • कठिन और आसान स्तर के साथ परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब एक सामान मंच पर देखा जायेगा.
  • अलग अलग पारियो के आधार पर अब कोई भिन्नता नहीं होगी.

CTET Normalization FAQs

Q 1- नॉर्मलाइजेशन का अर्थ क्या होता है ?

Ans- Normalization प्रक्रिया के तहत पेपर कितना कठिन या आसान था इसका स्तर तय किया जाता है ।इसको आधार मानकर अंक दिए जाते है । मान ले Exam के प्रथम दिन पेपर कठिन था और उस एग्जाम में छात्रों ने बहुत ही कम क्वालीफाई किया है तो एक अनुमान लगा लिया जाता है की इस पेपर में यदि कोई विद्यार्थी 75 नंबर भी लाता है तो उसे 100 नंबर मान लिया जाएगा । परंतु यदि दूसरे दिन पेपर बहुत आसान आ जाए तो इसका उल्टा कर दिया जाता है । अर्थात 100 नंबर लाने वाले को 75 नंबर दे दिया जाएगा ।

Q 2- नॉर्मलाइजेशन से आप क्या समझते है ?

Ans- यदि मान ले Exam के प्रथम दिन पेपर कठिन था और उस एग्जाम में छात्रों ने बहुत ही कम क्वालीफाई किया है तो एक अनुमान लगा लिया जाता है की इस पेपर में यदि कोई विद्यार्थी 75 नंबर भी लाता है तो उसे 100 नंबर मान लिया जाएगा । परंतु यदि दूसरे दिन पेपर बहुत आसान आ जाए तो इसका उल्टा कर दिया जाता है । अर्थात 100 नंबर लाने वाले को 75 नंबर दे दिया जाएगा ।

आशा है आपको CTET December 2021 Normalization Process) से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। और यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूलें। Normalization in CTET Exam 2021

Normalization NoticeClick Here
CTET Answer Key Dec 2021Click Here
Question Paper Dec 2021Click Here
Cut off MarksClick Here
Old Question PaperClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
सीटेट नॉर्मलाइजेशन