Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Contractual Teacher Bharti 2022 : 10 हजार अध्यापक के पदों पर भर्ती

Contractual Teacher Bharti 2022

अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों को Contractual माध्यम से भरने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑफिसियल (Contractual Teacher Bharti 2022) विज्ञापन जारी किया है। जिसके अनुसार अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में संविदा के आधार पर 10000 अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। इस पोस्ट में इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

Contractual Teacher Bharti 2022
Contractual Teacher Bharti 2022

मुख्यमंत्री महोदय के बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 27 (वर्ष 2022-23 ) के अनुसरण में Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के तहत् अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों पर संविदा आधारित शिक्षक भर्ती किये जाने हेतु ऑफिसियल विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस विज्ञापन के अनुसार सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 पद तथा सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय में अंग्रेजी विषय के 1430 और गणित विषय के 1430 पद निर्धारित किए है। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पदों की संख्या एवं मानदेय

यह भर्ती 10 हजार पदों पर संविदा के आधार पर की जानी है जिनमें से 7140 पद सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के और 2860 पद सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए निर्धारित किए गए है।

पद नाम विषय पदों की संख्या मानदेय प्रति माह
सहायक अध्यापक लेवल प्रथम714016900
सहायक अध्यापक लेवल द्वितीयगणित143016900
सहायक अध्यापक लेवल द्वितीयअंग्रेजी143016900
कुल 10000

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत नियुक्त उपरोक्त सहायक अध्यापकों को निम्नानुसार सेवा अवधि पूर्ण करने पर पदनाम एवं उच्चतर मानदेय प्रदान किया जायेगा : – 9 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 5 प्रतिशत की दर से प्राप्त मानदेय में दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां जोड़कर अगले रू. 100/- में पूर्णाकित कर निर्धारित किया जायेगा।

नियुक्ति की पदवार योग्यता एवं प्रक्रिया

महात्मा गांधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों की Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के तहत भर्ती एवं सेवा सम्बन्धी शर्ते निम्नानुसार हैं:

सहायक अध्यापक (लेवल द्वितीय) (अंग्रेजी / गणित) :

शैक्षिक अर्हता : न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक
प्रशैक्षिक अर्हता : Bachelor of Edcuation (B.Ed.) Diploma in Elementary Education (D.EL.Ed.) + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैधता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।

सहायक अध्यापक (लेवल प्रथम )

शैक्षिक अर्हता : 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण
प्रशैक्षिक अर्हता : Diploma in Elementary Education (D.EL.Ed.) + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैधता अवधि समाप्त नहीं की गई हो

संविदा नियुक्ति का तरीका Contractual Teacher Bharti 2022

समस्त पदों की जिलेवार गणना की जाकर विभागाध्यक्ष स्तर से केन्द्रीकृत प्रेस विज्ञप्ति एवं प्रचार-प्रसार के अन्य उपायों से पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जायेंगे, जिसमें सेवा शर्तों और पात्रता की शर्तों का स्पष्ट व पूर्ण उल्लेख किया जाएगा।

आवेदन पत्र उक्त पदों हेतु नियुक्ति अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जायेंगे। आवेदन पत्रों और वांछित दस्तावेजों की जांच नियुक्ति अधिकारी स्तर पर की जाएगी।

पात्र पाए गए आशार्थियों की वरीयता का निर्धारण उक्त पद की न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता का 75% एवं न्यूनतम वांछित प्रशैक्षणिक योग्यता का 25% जोडकर प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर जिला स्तर पर की जाएगी समान प्राप्तांक के एक से अधिक आशार्थी होने पर अधिक आयु के आशार्थी को वरीयता में ऊपर रखा जाएगा तथा न्यून आयु के आशार्थी को वरीयता क्रम में नीचे रखा जाएगा।

आयु भी समान होने पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में जिसके अंक अधिक है, उसे वरीयता में ऊपर रखा जाएगा, जबकि न्यून अंक वाले आशार्थी को वरीयता सूची में उससे नीचे रखा जाएगा संविदा आधार पर नियुक्ति आदेश संबंधित पद हेतु नियुक्ति अधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे।

संविदा आधार पर प्रथम नियुक्ति अधिकतम एक वर्ष से अनधिक अवधि के लिए अथवा योजना / परियोजना की समाप्ति, जो भी पहले हो तक के लिए की जाएगी। यदि राज्य सरकार द्वारा उक्त अवधि को बढ़ाया जाता है, तो प्रति एक वर्ष पश्चात् कार्य सुमीक्षा उपरान्त सन्तोषप्रद सेवा होने पर ही बढ़ाया जा सकेगा।

Important Link

Press NoteClick Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here