Computer Introduction: इस पोस्ट में कंप्युटर का सामान्य परिचय एवं उससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – RS-CIT / RKCL, RPSC, UPSC, Bank, Police, SSC आदि के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है इस पोस्ट में निम्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई है – कंप्युटर क्या है ? (what is computer) , कंप्युटर का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and definition of computer), कंप्युटर की विशेषताएं (Computer features), कंप्युटर के उपयोग एवं सीमाएं (Computer usage and limitations)
Table of Contents
Computer Introduction: कंप्युटर एक परिचय
कंप्युटर का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and definition of computer)
» कंप्युटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है|
» कंप्युटर वह मशीन है जो डाटा स्वीकार करता है, उसे भंडारित करता है, दिए गये निर्देशों के अनुरूप उनका विश्लेषण करता है तथा विश्लेषित परिणामों को आवश्यकतानुसार निर्गत करता है|
कंप्युटर के घटक (Computer Components)
कंप्युटर सिस्टम को मुख्यत: तीन भागों में बांटा जा सकता है –
- हार्डवेयर
- सॉफ्टवेयर
- डाटा
हार्डवेयर :- कंप्युटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम छु कर महसूस कर सकते है जैसे – की-बोर्ड, माउस, मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, मदर बोर्ड
सॉफ्टवेयर :- अनुदेशों और प्रोग्रामों का समूह जो कंप्युटर को यह बतलाता है की उसे क्या और कैसे करना है सॉफ्टवेयर कहलाते है |
» सॉफ्टवेयर को हम छु नहीं सकते और न ही भौतिक रूप में देख सकते है इस प्रकार हार्डवेयर यदि कंप्युटर का शरीर है तो सॉफ्टवेयर उसकी आत्मा है |
- डाटा :- डाटा तथ्यों और सूचनाओ का अव्यस्थित संकलन है |
» डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है |
- संख्यात्मक डाटा :- यह अंकों से बना डाटा है जिसमें 0, 1, 2, 3, …… 9 तक की संख्याओं का प्रयोग किया जाता है |
- चिन्हात्मक डाटा :- इसमें अक्षरों, अंकों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है |
डाटा प्रोसेसिंग :- डाटा का उपयोगिता के आधार पर किया जाने वाला विश्लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है |
अनुदेश :- कंप्युटर को कार्य करने के लिए दिए गये आदेशों को अनुदेश कहा जाता है |
Download Computer Topic Wise Notes
कंप्युटर की विशेषताएं (Computer features)
- गति
- स्वचालित
- त्रुटि रहित कार्य
- स्थायी भंडारण क्षमता
- विशाल भंडारण क्षमता
- जल्द निर्णय लेने की क्षमता
- गोपनीयता
नोट : भारत में कंप्युटर का प्रथम प्रयोग 16 अगस्त 1986 को बैंगलुरु के प्रधान डाकघर में किया गया| जबकि भारत का प्रथम पुर्न कंप्युटरीकृत डाकघर नई दिल्ली है |
कंप्युटर की सीमाएं (Computer limitations)
- बुद्धिहीन :- केवल दिए गये दिशा-निर्देशों के अंदर ही कार्य कर सकता है सोचने व निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती |
- खर्चीला :- हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर काफी महंगे होते है |
- वायरस का खतरा
- विद्युत पर निर्भरता
कंप्युटर के उपयोग / अनुप्रयोग (Computer usage / applications)
- डाटा प्रोसेसिंग :- जनगणना, सांखिकीय विश्लेषण, परीक्षाओं के परिणाम आदि |
- सूचनाओं का आदान – प्रदान
- शिक्षा के क्षेत्र में
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- रेलवे तथा वायुयान आरक्षण
- बैंक
- चिकित्सा
- रक्षा
- अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी
- संचार, मनोरंजन, प्रकाशन