Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

5G Services Launch : इन शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च, यहाँ से देखें संपूर्ण जानकारी

5G Services Launch

राजस्थान में 5जी सर्विस लॉन्च संपूर्ण जानकारी । 5G services launch | how does 5G work| merits of 5G| demerits of 5G| smartphone price for 5G| 5G service launch in Rajasthan | इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको 5G सर्विस के बारे में बताएंगे जैसे की आप सभी को पता है कि अभी भारत के कुछ राज्य में 5G सेवा शुरू हो चुकी है और राजस्थान के कुछ जिले जैसे जयपुर उदयपुर जोधपुर में भी इसकी सुविधा लांच की गई है

5G Services Launch
5G Services Launch

हम आपको बताएंगे कि 5G कैसे काम करता है 5जी के क्या फायदे हैं और साथ ही फाई जी के क्या नुकसान है 5जी को प्राप्त करने के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ सकता है और 5G स्मार्टफोन के बारे में भी हमने इस लेख में जानकारी दी है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आपको 5G इंटरनेट के संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो ।

क्या है 5G कैसे करेगा काम?

अभी हाल ही में भारत सरकार ने 5G ट्रायल की अनुमति दे दी है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनी को जल्द ही स्पेक्ट्रम उपलब्ध करवाया जाएगा । 5G सेल्यूलर टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है। 5G में यूजर को ज्यादा स्पीड कम लेटेंसी और ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी देखने को मिलेगा । 5G सेल्यूलर टेक्नोलॉजी इसमें एक कदम आगे बढ़कर क्लाउड से क्लाइंट को कनेक्ट करेगा । नए प्रोसेस के जरिए वन सिंगल डिजिटल सिग्नल को डिफरेंट चैनल्स में रेगुलेट करता है ।

5G का क्या यूज है

5G की कनेक्टिविटी भी काफी बढ़िया होने वाला है । 5G टेक्नोलॉजी सेड्राइवरलेस कार हेल्थ केयर वर्चुअल रियलिटी क्लाउड गेमिंग के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे । 5G नेटवर्क के फायदे ? merits of 5G network? 5G नेटवर्क से इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज हो जाती है । इस नेटवर्क से डाटा अपलोड और डाउनलोड का काम तेज होने से कई तरह की सुविधाएं तेजी से मिलने लगेगा । फिल्म जो पास 10 मिनट में डाउनलोड होती थी वह चंद सेकंड में डाउनलोड होने लगेगी । हाई क्वालिटी वीडियो के साथ साथ गेम का मजा बिना किसी रूकावट के साथ ले सकेंगे ।

5G नेटवर्क के नुकसान

5जी इंटरनेट यूजर्स के लिए खतरा हो सकता है । टेक्निकल यूनिवर्सिटी आफ बर्लिन के रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स यूजर का डाटा ज्यादा तेजी और आसानी से हैक कर सकता है जिससे ऑनलाइन फ्रॉड में तेजी आ सकती है । 5जी इंटरनेट नीदरलैंड में लागू होने के बाद इधर लैंड के एक शहर में कुछ माह पहले अचानक 297 पक्षियों की मौत हो गई थी इसलिए इससे लोगों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें भी आ सकती है । नेटवर्क के लिए जगह-जगह टावर लगाने पड़ेंगे जिससे रेडिएशन का खतरा पैदा होता है। इस कारण ही भारत और अन्य कई देशों में 5G का विरोध होता दिख रहा है ।

5G को प्राप्त करने के लिए कितना खर्चा आएगा

5G रिचार्ज प्लान को लेकर चल रही खबरों से भले ही आपको थोड़ा राहत मिली हो लेकिन 5G लॉन्च होते ही आपको ₹10000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हम आपको बता दें कि 5G का आनंद लेना है तो आपके पास 5G स्मार्टफोन ही होना चाहिए । और 5G का आनंद लेने के लिए आप स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो आपको ₹10000 तक खर्चा करना पड़ सकता है ।

राजस्थान में 5G सर्विस हुई लॉन्च संपूर्ण जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 7 जनवरी को प्रदेश के कुछ जिलों जैसे जयपुर जोधपुर उदयपुर में 5G मोबाइल फोन सेवा के लॉन्चिंग कराई गई है 5G सुविधा के लिए 150 बेस्ट टर्मिनल स्टेशन तैयार किए गए हैं। पहले चरण के तहत इन बड़े 3 शहरों जोधपुर जयपुर व उदयपुर में जिओ यूजर्स 5G का इस्तेमाल करेंगे इसके बाद अजमेर कोटा उदयपुर अलवर भरतपुर और भीलवाड़ा शहर भी 5जी सेवा से जुड़ेंगे। इसके लिए नए सिम की जरूरत नहीं है लेकिन 5G स्मार्टफोन की जरूरत है। इसे टेक्नोलॉजी जगत में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने अभी मिल रही स्पीड से 20 से 100 गुना ज्यादा स्पीड का दावा भी किया है ।

Join Telegram Click Here
HomeClick Here