Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

162 Seats Approved in Medical Department चिकित्सा विभाग में 162 सीटें स्वीकृत

162 Seats Approved in Medical Department

चिकित्सा महाविद्यालयों के बेहतर प्रबंधन से प्रदेश को मिलीं 162 नयी पीजी सीटें 162 Seats Approved in Medical Department, – राजमेस के तहत संचालित मेडिकल कॉलेज में पहली बार पीजी की सीटें स्वीकृत – चिकित्सा महाविद्यालय पाली के लिए 156 सीटें – जे.एल.एन मेडिकल कॉलेज अजमेर के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 सीटें – प्रदेश चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व एवं बेहतर प्रबंधन से राजस्थान के 2 मेडिकल कॉलेज में 162 नवीन पीजी सीटों को केन्द्र की स्वीकृति मिल गई है।

162 Seats Approved in Medical Department

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पाली के लिए पीजी की 156 सीटें एवं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई हैं। 162 Seats Approved in Medical Department

आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे है। सरकार द्वारा राजमेस के तहत खोले गये मेडिकल कॉलेज के पूर्ण क्षमता एवं बेहतर तरीके से संचालन का ही परिणाम है कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पाली के लिए भारत सरकार द्वारा 156 पीजी सीटों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रदेश में पहली बार राजमेस के तहत संचालित किसी भी कॉलेज में पीजी सीटों की स्वीकृति मिली है।

चिकित्सा विभाग में 162 सीटें स्वीकृत

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के क्रम में अब तक 12 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जा चुके हैं और 5 नये मेडिकल कॉलेज तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए मेडिकल कॉलेजों का संचालन पूर्ण क्षमता और बेहतर प्रबंधन के साथ किया जा रहा है। 162 Seats Approved in Medical Department

इसी का परिणाम है कि पीजी सीटों के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार द्वारा तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीजी की सीटें बढ़ने से आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा 193 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया गया है।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री टी. रविकांत ने बताया कि पाली मेडिकल कॉलेज में एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, डरमेटोलॉजी, साइकेट्री, ऑफथैल्मोलॉजी, ईएनटी एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन की 5-5, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन तथा रेडियो डायग्नोसिस की 7-7, गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स तथा पिडियाट्रिक्स की 9-9, पैथोलॉजी एवं एनेस्थीसिया की 11-11 तथा जनरल सर्जरी एवं जनरल मेडिसिन की 17-17 पीजी की सीटें स्वीकृत हुयी हैं। 162 Seats Approved in Medical Department

Join Telegram Click Here
HomeClick Here