Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

दिल्ली सल्तनत प्रश्न | Delhi Sultanate Question

दिल्ली सल्तनत प्रश्न | Delhi Sultanate Question: भारतीय इतिहास की इस पोस्ट में दिल्ली सल्तनत से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह दिया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है

दिल्ली सल्तनत प्रश्न | Delhi Sultanate Question

1.नालंदा विश्वविद्यालय को 1202 ई में किसने जलाकर नष्ट कर दिया-
(1) मुहम्मद गौरी
(2) कुतुबुदीन ऐबक
(3) बख्तियार खिलजी
(4) अली मर्दान ( 3 )

2.अलबरूनी किसका दरबारी लेखक था-
(1) महमूद गजनवी
(2) मोहम्मद गौरी
(3) इल्तुतमिश
(4) बलबन ( 1 )

3.175 ग्रेन के चांदी का टकां चलाने वाला प्रथम दिल्ली का सुल्तान था-
(1) इल्तुतमिश
(2) रूक्नुददीन फिरोज
(3) बलबन
(4) रजिया सुल्तान ( 1 )

4.इक्तादारी प्रथा किसके द्वारा लागू की गई-
(1) बलबन
(2) इल्तुतमिश
(3) ऐबक
(4) गौरी ( 2 )

5.कुतुबुदीन ऐबक की विधिवत दासता से मुक्ति प्राप्त हुई थी-
(1) 1206
(2) 1207
(3) 1208
(4) 1210 ( 3 )

6.ऐबक के दरबार में कौनसे इतिहासकार आश्रित थे-
(1) हसन निजामी
(2) फख्र ए मुदब्बिर
(3) 1 व 2 दोनो
(4) कोई नहीं ( 3 )

7.इल्तुतमिश के काल में मंगलों के आक्रमण का नेतृत्व किसने किया था-
(1) हलाकू
(2) कुबलाई खाँ
(3) चंगेज खाँ
(4) ख्वारिज्म शाह ( 3 )

8.‘‘तुर्कान-ए- चिहालगानी का गठन किसने किया था-
(1) ऐबक
(2) आरामशाह
(3) यल्दौज
(4) इल्तुतमिश ( 4 )

9.इल्तुतमिश द्वारा जारी किये गये तांबे के सिक्के का नाम था-
(1) टंका
(2) द्रम्म
(3) जीतल
(4) दिनार ( 3 )

10.इल्तुतमिश ने अपने किस उत्तराधिकारी का नाम चांदी के टंके पर अंकित करवाया था-
(1) नासिरूदीन महमूद
(2) अलाउदीन मसूदशाह
(3) रजिया
(4) रूक्नुदीन फिरोज ( 3 )

11.रजिया द्वारा अबसीनयाई याकुत को किस पद पर नियुक्ति किया गया था-
(1) सर ए जांदार
(2) अमीर ए आखूर
(3) अमीर ए शिकार
(4) अमीर ए कोही ( 2 )

12.रजिया में सभी प्रशसंनीय गुण थे परन्तु वह एक स्त्री थी। कथन किसका है-
(1) निजामी
(2) अबुल फजल
(3) सिराज
(4) अल बरूनी ( 3 )

13.इल्तुतमिश सुल्तान बनने से पूर्व कहाँ का अक्तादार था-
(1) लाहौर
(2) पेशावर
(3) मुलतान
(4) बंदायू ( 4 )

14.लाखबक्श ‘‘हातिम द्वितीय‘‘ व करान खाँ की उपाधियां किसे प्राप्त थी-
(1) ऐबक
(2) इल्तुतमिश
(3) बलबन
(4) रजिया ( 1 )

15.दरवेश राजा के नाम से जाना जाता है-
(1) ऐबक
(2) अलाउदीन खिलजी
(3) बलबन
(4) नासिरूदीन महमूद ( 4 )

16.रजिया सुल्तान के समय किस वजीर के द्वारा विद्रोह किया गया-
(1) इजाउदीन सालारी
(2) उलाउदीन जानी
(3) जुनैदी
(4) कबीर खां ऐैयाज ( 3 )

17.रजिया ने लाहौर कासूवा किस अमीर को प्रदान किया था-
(1) याकुत
(2) एय्याज
(3) एतगीन
(4) अल्तुनिया ( 2 )

18.रजिया के काल में सर्वप्रथम विद्रोह किसके द्वारा किया गया-
(1) एतगीन
(2) अल्तुनिया
(3) जुनेदी
(4) एय्याज ( 4 )

19.रजिया ने पूनः दिल्ली प्राप्त करने के लिए किससे विवाह किया था-
(1) अल्तूनिया
(2) एतगीन
(3) एय्याज
(4) सैफद्दीन कूची ( 4 )

20.‘‘नायब ‘‘ नामक नवीन पद किसके शासन काल में सृजित किया गया-
(1) रूक्नुदीन फिरोजशाह
(2) रजिया
(3) आरामशाह
(4) बहरामशाह ( 4 )

यह भी पढ़ें>> दिल्ली सल्तनत नोट्स पीडीएफ़

21.सल्तनतकाल में प्रथम नायब था-
(1) एैय्याज
(2) ऐतगीन
(3) कूची
(4) याकूत ( 2 )

22.बलबन को ‘‘अमीर ए हाजिब” का पद किसके शासनकाल में प्राप्त हुआ था-
(1) बहरामशाह
(2) नासिरूदीन महमूद
(3) मसूदशाह
(4) इल्तुतमिश ( 3 )

23.बलबन महमूद के शासन काल में किस वर्ष नायब नहीं रहा-
(1) 1265
(2) 1253
(3) 1262
(4) 1263 ( 2 )

24.नासिरूदीन महमूद ने बलबन को कौनसी उपाधि प्रदान की थी-
(1) कुतुब खाँ
(2) दवारबश
(3) उलगू खाँ
(4) बुतकशिन ( 3 )

25.सुल्तान पृथ्वी पर नियामत ए खुदाई है कथन किस सुल्तान का है-
(1) इल्तुतमिश
(2) ऐबक
(3) रजिया
(4) बलबन ( 4 )

26.बलबन ने किस ईरानी त्यौहार को शुरू किया-
(1) मोहर्रम
(2) नौरोज
(3) ईद
(4) शब्बेरात ( 2 )

27.शेरखाँ की मजार राजस्थान के किस दुर्ग में स्थित है-
(1) गागरोण
(2) कुंभलगढ
(3) भटनेर
(4) मेहराणगढ ( 3 )

28.‘‘रक्त व लोह नीति‘‘ का राजत्व किस सुल्तान का था-
(1) इल्तुतमिश
(2) बलबन
(3) अलाउदीन
(4) मुहम्मद बिन तुगलक ( 2 )

29.बलबन के शासन काल में मंगोलों के विरूद्ध किसे नियुक्ति किया गया था-
(1) महमूद
(2) मुहम्मद
(3) कैखुसरो
(4) क्यमूर्स ( 2 )

30.बलबन ने बंगाल किसे सुपुर्द किया था-
(1) मुहम्मद
(2) क्यूमर्स
(3) बुगरा खाँ
(4) कैकुबाद ( 3 )

31.किस सुल्तान ने शिक्षा में व्यवसायिक पाठ्यक्रम लागु किया-
(1) बलबन
(2) अलाउदीन खिलजी
(3) मुहम्मद बिन तुगलक
(4) फिरोजशाह तुगलक ( 4 )

32.दीवान-ए-कोही (कृषि विभाग) किस सुल्तान द्वारा स्थापित किया गया-
(1) मुहम्मद बिन तुगलक
(2) बलबन
(3) शेरशाह सूरि
(4) फिरोजशाह तुगलक ( 1 )

33.निम्न में से किसने सल्तनतकालीन डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण किया-
(1) अमीर खुसरो
(2) जियाउदीन बरनी
(3) इब्नबतुता
(4) सीदी मौला ( 3 )

34.मुस्लिम विजेता जिसके सिक्को (देहलवी) पर हिन्दु देवी की आकृति अंकित थी-
(1) ऐबक
(2) बाबर
(3) मुहम्मद गौरी
(4) महमूद गजनवी ( 3 )

35.किसके शासनकाल में सर्वाधिक मंगोल आक्रमण हुए-
(1) मुहम्मद बिन तुगलक
(2) अलाउदीन खिलजी
(3) शेरशाह सूरि
(4) अकबर ( 2 )

36.किसके शासनकाल में ब्राहमणों पर भी जजिया कर लगाया गया-
(1) बाबर
(2) औरंगजेब
(3) अलाउदीन खिलजी
(4) फिरोजशाह तुगलक ( 4 )

37.तुगरिल खाँ (सुलतान मुगीसुदीन साम) के समय बंगाल पर बलबन के किस पुत्र ने आक्रमण किया-
(1) कैकुबाद
(2) बुगरा खाँ
(3) क्यूमर्स
(4) मुहम्मद ( 2 )

38.लौह व रक्त नीति का प्रतिपादन किसने किया था-
(1) अलाउदीन
(2) फिरोज तुगलक
(3) बलबन
(4) अकबर ( 3 )

39.सांकेतिक मुद्रा व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई-
(1) अलाउदीन
(2) शेरशाह
(3) अकबर
(4) मुहम्मद बिन तुगलक ( 4 )

40.अलाउदीन के देवगिरी आक्रमण के समय वहां का शासक था-
(1) प्रताप रूद्र देव
(2) रामचन्द्र
(3) कान्हड़देव
(4) मलिक काफूर ( 2 )

History Topic Wise Question & Notes
दिल्ली सल्तनत प्रश्न

Leave a Comment